TVS Ronin – मार्किट में तहलका मचा रही TVS की यह शानदार बाइक, कीमत मात्र इतनी

Tvs Ronin – टीवीएस रोनिन एक क्रूज़र बाइक है यह बाइक 225.9 सीसी की इंजन के साथ आता है TVS की बाइक को लोगो के दवारा खूब पसंद की जाती है टीवीएस मोटर्स भारत के एक लोकप्रिय टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी में से एक है टीवीएस मोटर्स की एक से एक बढ़ कर मॉडल है जो 100 cc से लेकर 350 cc तक कि रेंज है टीवीएस रोनिन की शुरुवाती कीमत 1 लाख 49 हज़ार है

टीवीएस ने रोनिन मॉडल को 3 कलर्स वैरिएंट में लांच किया है सिंगल टोन ,डबल टोन और ट्रीपल टोन इन तीन कलर चॉइस दिया है ग्राहक को इसकी सिंगल टोन की कीमत 1 लाख 49 हज़ार और डबल टोन 1 लाख 55 हज़ार और ट्रीपल टोन 1 लाख 69 हज़ार रखा है कंपनी ने

Contents

  • टीवीएस रोनिन फीचर्स & स्पेसिफिकेशन
  • इंजन और माइलेज
  • सस्पेंशन & ब्रेक
  • कीमत & कलर्स
  • Rivals

ज्वाइन करे व्हाट्सप्प ग्रुप डेली न्यूज़ के लिए ऑटो,मनोरंजन ,लेटेस्ट न्यूज़ इत्यादि

join-whattsapp-group-newsvibhag

TVS Ronin – मार्किट में तहलका मचा रही TVS की यह शानदार बाइक, कीमत मात्र इतनी

नमस्कार दोस्तों टीवीएस रोनिन एक रेट्रो लुक बाइक है इसकी इंजन और प्रीमियम डिज़ाइन के वजह से यह बाइक बजाज की 225.9 सीसी और बुलेट की हंटर 350 को अच्छा खासा तकर देती है यह बाइक लॉन्ग रूट और टूरिंग करने के लिए बेस्ट बाइक है अगर आप एक सस्ता और जयदा से जयदा फीचर्स वाली क्रूज़ बाइक की तलाश कर रहे है तो यह लेख आप के लिए है इस लेख में हम जाने फीचर्स ,कलर्स,वैरिएंट और कीमत के बारे में

Yezdi Adventure Bike – जल्दी करे यज़्दी बाइक पर मिल रहा ऑफर 17000 हज़ार की टूरिंग एक्सेसरीज किट फ्री

Bajaj CNG Bike-जल्द ही भारतीय मार्किट में बजाज की CNG बाइक आ रही है धमाल मचाने जाने किस दिन लेगी एंट्री

Tvs Ronin Image

टीवीएस रोनिन फीचर्स & स्पेसिफिकेशन

इस बाइक में आप को मिलेगा एक एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जो एबीएस इंडिकेटर मोड के साथ टर्न बी टर्न नेविगेशन अर्बन और रेन मोड ,साइड स्टैंड सेंसर ,गियर शिफ्ट अलर्ट ,फ्यूल लेवल और Low फ्यूल अलर्ट के साथ इसमें सर्विस के टाइम आप को डिस्प्ले में दिखायेगा की आप को कब करवाना है इसमें स्मार्टएक्सोनेक्ट का भी फीचर्स मिलता है Two ट्रिप मीटर ,स्पीडोमीटर ,ओडोमीटर ,टाइम देखने के लिए डिजिटल क्लॉक ,low बैटरी अलर्ट ,usb चार्जिंग ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसी फीचर्स दिया है

TVS Ronin – मार्किट में तहलका मचा रही TVS की यह शानदार बाइक, कीमत मात्र इतनी

इंजन225.9 सीसी ,1 सिलिंडर,आयल कूल्ड इंजन
पावर20.1 Bhp
टार्क19.93 Nm
ट्रांसमिशन5 गियर बॉक्स
फ्यूल टैंक कैपेसिटी14 Litr
माइलेज45 Kmpl
टॉप स्पीड120 Km/h
रिज़र्व फ्यूल कैपेसिटी2.8 Litrs
फ्रंट सस्पेंशन41dia. Upside Down Fork
रियर सस्पेंशनMonoshock with 7 step adjustable
preload
ब्रैकिंग सिस्टमसिंगल चैनल एबीएस
फ्रंट & रियर ब्रेक300 mm फ्रंट डिस्क
240 mm रियर डिस्क

इंजन और माइलेज

दोस्तों टीवीएस रोनिन में मिलने वाली इंजन की बात करे तो 225.9 सीसी ,1 सिलिंडर,आयल कूल्ड इंजन का इतेमाल किया जाता है अगर बात करे इसमें मिलने वाली पावर की तो वो है 20.1 Bhp का पावर और 19.93 Nm का टार्क उत्पन करता है इस क्रूज़ बाइक में 5 गियर मिलता है अगर बात करे इसकी फ्यूल टैंक वो 14 लीटर का मिलता है इसकी कर्ब वेट 159 kg है यह 1 लीटर में 45 किलोमीटर तक का माइलेज निकाल कर देती है सिटी में इसकी पर किलोमीटर 40 किलोमीटर है और हाईवे पर 45 किलोमीटर तक मिलता है

सस्पेंशन & ब्रेक

नई टीवीएस रोनिन में टीवीएस मोटर कंपनी ने पहली बार निओ-रेट्रो स्क्रैम्बलर की तरह की मोटरसाइकिल है यह बाइक 3 वैरिएंट में आता है इस बाइक की लम्बाई 2040 mm चौड़ाई 805 mm और ऊंचाई 1170 mm है बाइक की व्हील बेस 1357 mm है बाकि बाइक में आगे और पीछे में डिस्क ब्रेक का प्रयोग किया गया है

Tvs Ronin Bike image

कीमत & कलर्स

रोनिन बाइक की कीमत 1 लाख 49 हज़ार से शुरू हो जाता है अन्य वैरिएंट में भी बाइक आता है ड्यूल टोन बाइक की कीमत 1 लाख 55 हज़ार है अंत में ट्रीपल टोन में 1 लाख 69 हज़ार है बाकी इसकी एक स्पेशल एडिशन भी लांच हुई है उसकी कीमत 1 लाख 72 हज़ार रूपये है

बाकी इस बाइक में 3 वैरिएंट और 7 कलर ऑप्शन में आता है सिंगल टोन वैरिएंट में आप को मैग्मा रेड और लाइटनिंग ब्लैक रंगो में उपलब्ध है डुअल-टोन में डेल्टा ब्लू और स्टारगेज़ ब्लैक का विकल्प है आखिरी ट्रिपल टोन वैरिएंट में गैलेक्टिक ग्रे और डॉन ऑरेंज में आता है

Rivals

भारतीय बाजार में रोनिन 225 का मुकाबला बजाज पल्सर 250 ,बुलेट हंटर 350 और होंडा सीबी350 आरएस से इसका सीधे तौर पर मुकाबला है

Leave a Comment