Hero Xtreme 125 R cc,आ गई मार्किट में भौकाल मचाने माइलेज और डिज़ाइन देखते ही TVS Raider को भूल जाओगे

Hero Xtreme 125 R cc-नमस्कार पाठकों आज हम इस आर्टिकल में hero मोटोकॉर्प की एक और शानदार बाइक Hero XTREME 125R की बात करेंगे साल 2024 की शुरुवात Hero Motocorp के दवरा बहुत शानदार तरीके से की है एक से एक बढ़ कर कंपनी न्यू बाइक को मार्किट में लांच कर रही है जिस वजह से Tvs रेडर की हवा टाइट हो चुकी है XTREME 125 cc जो अपने लुक्स और डिज़ाइन की वजह से 125 cc सेगमेंट में काफी चर्चा का विषय बन रहा है अभी ताज़ा मिली जानकारी के मुताबिक ( 2024 ) फरवरी महीने में हीरो मोटोकॉर्प की टोटल यूनिट सेल 4,13,470 लाख थी

Xteme 125r cc Engine

बात करे hero Motocorp की तो मार्किट में सबसे ज्यादा 100 cc और 125 cc की बाइक्स बेचती है मार्किट में हीरो का अपना दबदबा है XTREME 125R को भी लोगो के द्वारा खूब पसंद की जा रही है पहली बार EBT engine का प्रयोग किया गया जो बाइक को अधिक शक्ति पैदा करती है जिस वजह से बाइक बहुत ही smooth और रोड को पकड़ कर चलती है चलिए जानते है बाइक्स की और भी मुख्य फीचर्स के बारे में

इस पोस्ट को भी पढ़े: Hero Splendor Plus:Top Speed Mileage,EMI कितना खरीदने से पहले जाने ये सभी फीचर्स

Xtreme 125r cc images credit Hero motocrop

Hero Xtreme 125 R cc ( इंजन )

Hero Xtreme 125R Engine – बात करे इसके इंजन की तो पहली बार hero motocorp ने EBT इंजन का इस्तेमाल किया है Hero Xtreme 125 R cc में Air Cooled 4 Stroke का इंजन दिया गया है जो 11.4 BHP @8250 Rpm का पावर और 10.5 Nm @6500 Rpm का टार्क जनरेट करता है जिस वजह से महज 5.9 सेकंड में 0 से 60 किमी /घंटे की रफ़्तार पकड़ लेती है

Xtreme 125 R cc Specifications

बात करे इसके माइलेज की प्रति लीटर 66 किलोमीटर इसकी फ्यूल टैंक की 10 लीटर कॅपॅसिटी का दिया गया है एक बार फुल टैंक होने पर 660 किलोमीटर तक चलने की क्षमता है

Xtreme 125R Highlight

Hero Xtreme 125R Design

Hero Xtreme 125 R cc बात करे इसकी डिज़ाइन की तो कंपनी ने इस में नेकेड स्ट्रीट फाइटर का प्रयोग किया है जिस वजह से ये काफी शार्प और अग्रेसिव लगती है इस बाइक को चलाने के बाद आप ऐसा महसूस करगे जैसे आप कोई स्पोर्ट्स बाइक चला रहे है ये अपने लुक्स और डिज़ाइन के वजह से 125 cc सेगमेंट में अपने कॉम्पिटिटर Tvs Raider को काफी चुनौती दे रहा है और Xtreme 125 R युवाओ की पहली पसंद बन गया है

Hero Xtreme 125R Features

Hero Xtreme 125 R cc-Hero मोटोकॉर्प ने इस बाइक में अत्याधुनिक तकनीक का प्रयोग किया है कंपनी ने लुक्स और परफॉरमेंस को ध्यान में रखते हुए सभी फीचर्स दिए है इस बाइक में 2 वेरिएंट और 3 कलर आते है ट्रिपल टोन दिया गया है साथ ही LED प्रोजेक्टर हेडलैंप ,Sleek Led विंकर ,स्टाइलिश LED टेल लैंप भी दिया गया है व्हील के ऊपर स्टाइलिश कवर दिया गया है बात करते है इसके सस्पेंशन की तो फ्रंट में Dia. 37 कन्वेंशनल फोर्क और रियर में Hydraulic Shock Absorbers दिया गया है 5 स्पीड गियर इसमें हैजर्ड लाइट का भी फंक्शन भी दिया गया है. बाइक में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है जिससे यह बाइक प्रीमियम दिखती है।

Variants & Colours Highlight

Hero Xtreme 125R Price

आइये बात करे hero Xtreme 125 R की प्राइस की तो इस बाइक में दो वेरिएंट आते है बेस वेरिएंट XTREME 125R IBS का एक्स शोरूम कीमत ₹ 95,000 हज़ार रूपये है और टॉप वेरिएंट जो की एबीएस फीचर्स के साथ XTREME 125R ABS इसकी एक्स शोरूम कीमत ₹ 99,500 हज़ार रूपये राखी गयी है ये कीमत महानगर दिल्ली की है आप के शहर में कीमत कुछ अलग हो सकता है इसके लिए अपने नज़दीकी शोरूम पर जाकर पता कर सकते

Hero Xtreme 125R Rivals

Hero Xtreme 125 R cc-Hero Xtreme 125R जो की 125 cc सेगमेंट में बहुत ही स्टाइलिश बाइक हीरो मोटोकॉर्प कंपनी लेकर आयी है जो प्राइस और किलर लुक के वजह से इनका सीधा मुकाबला Tvs Raider और Pulsar N125 इन दोनों के साथ होगा

Leave a Comment