सैमसंग ने लॉन्च किया ग्लैक्सी Ai,स्नैपड्रगन 8 Gen 3 चिपसेट के साथ Samsung Galaxy Z Fold 6,जानिए फीचर्स और कीमत

Samsung Galaxy Z Fold 6 – नमस्कार दोस्तों मोबाइल बाजार में एक बार सैमसंग स्मार्टफोन चर्चा में है सैमसंग बहुत जल्द अपनी हाई डिमांडिंग फ़ोन को नए अवतार में लांच करने का प्लान बना रही है आज के इस लेख में हम सैमसंग की अपकमिंग फ़ोन के बारे में बात करने वाले है सैमसंग ने बाजार मे लॉन्च किया सैमसंग गैलेक्सी Z Fold 6 जो की अपडेटेड वर्शन है सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 5 का सैमसंग ने गैलेक्सी Z फोल्ड 6 मार्किट मे Vivo X fold 3 pro और Motorola Razr 50 ultra को टक्कर देने के लिए लांच किया है सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6 मे 25 यूनिक गैलेक्सी AI फीचर्स है.

सैमसंग ने लॉन्च किया ग्लैक्सी Ai,स्नैपड्रगन 8 Gen 3 चिपसेट के साथ Samsung Galaxy Z Fold 6,जानिए फीचर्स और कीमत

बात की जाये सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6 तो ये गैलेक्सी की ओल्ड वर्जन Z 5 से 14 ग्राम हलकी और आकर में भी छोटी होगी और fold 5 का मोबाइल सेट कोने से गोलाई मे है और fold 6 का मोबाइल सेट पूरी तरह से चौकोर मे है.सैमसंग Galaxy Z Fold 6 की बेस मॉडल की कीमत शुरू होती है 1,58,600 से जिस मे 12जीबी रैम और 256जीबी इनबल्ट स्टोरेज के साथ इसके अलवा कस्टमर्स 512जीबी और 1TB स्टोरेज वाले वैरिएंट वाला फ़ोन भी खरीद पाएंगे जिसकी कीमत शुरू होगी 1,68,600 और1,88,700 के बीच में रहने वाला है

Samsung Galaxy Z Fold 6 –image source

ज्वाइन करे व्हाट्सप्प ग्रुप डेली न्यूज़ के लिए ऑटो,मनोरंजन ,टेक ,इलेक्ट्रिक वाहन ,देश दुनिया की लेटेस्ट न्यूज़ इत्यादि

oin-whattsapp-group-newsvibhag

सैमसंग गैलेक्सी Z Fold सैमसंग के ऑफिसियल वेबसाइट और अमेज़न की वेबसाइट से प्री आर्डर कर सकते है जहाँ आपको प्री आर्डर के लिए 10000 हज़ार देना होगा उसके बाद आप 7999 की मासिक किस्त करवा सकते है. अमेज़न पे 24 जुलाई से आप इस फ़ोन की खरीदारी कर सकते है.सैमसंग गैलेक्सी Z Fold 6 आपको सात साल का Android OS अपडेट और security अपडेट मिल रहा है

Samsung Galaxy Z Fold 6 – सैमसंग Z फोल्ड 6 डिस्प्ले

सैमसंग गैलेक्सी Z Fold 6 की स्क्रीन की बात करें तो इसमे 7.6 इंच Dynamic Amoled 2X की मैन स्क्रीन मिलती है जिसकी की लम्बाई और चौरई का रेश्यो 20.9 :18 है और इस मै 6.3 इंच की कवर स्क्रीन मिलती है. सैमसंग गैलेक्सी Z Fold 6 की ब्राइटनेस 2600 nits तक बढ़ा सकते है.

ये भी पोस्ट पढ़े –

शियोमी और ओप्पो की दूकान बंद करने आ गयी Lava Blaze X 5G स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी के साथ.

अरे बाप रे 10 जुलाई को लांच हो रही 5000 Mh बैटरी और 5G Motorola Moto G85 ,कम कीमत में मिलेंगे कंटाप फीचर्स

Samsung Galaxy Z Fold 6 – सैमसंग Z फोल्ड 6 डायमेंशन और कलर्स

सैमसंग गैलेक्सी Z Fold 6 मे आपको 68.1×153.5× 12.1mm की फोल्डड स्क्रीन मिल रही है और 132.6×153.5×5.6mm की अनफॉडीड स्क्रीन मिल रही है.सैमसंग गैलेक्सी Z Fold 6 का वजन 259 ग्राम है.सैमसंग गैलेक्सी Z Fold 6 मे IP48 वाटर एंड डस्ट रेजिस्टेंस मिल रही है जिस वजह से आप फ़ोन अगर 1.5 m पानी मे गिर जाये तो 30 मिनट तक फ़ोन को कुछ नहीं होगा. lP48 का मतलब यह 1 मिलिमीटर से बड़े ऑब्जेक्ट को फ़ोन मे घुसने नहीं देगा.

सैमसंग गैलेक्सी Z Fold 6अभी भारत मे तीन कलर में लॉन्च हुआ है जिस मै सिल्वर शैडो, पिंक और नेवी कलर शामिल है लेकिन आप सैमसंग के वेबसाइट से सफ़ेद और काले कलर को भी खरीद सकते है.सैमसंग गैलेक्सी Z Fold 6 का बैक अर्मोंर एल्युमीनम से बनाया गया है जो इसके पॉवरफुल बनाता है.सैमसंग गैलेक्सी Z Fold 6 मै ग्लोरिल्ला ग्लास विक्टिस 2 लगाया गया है जो इसकी स्क्रीन को स्ट्रांग बनता है.

Samsung Galaxy Z Fold 6 – सैमसंग Z फोल्ड 6 कैमरा

तो इस मै तीन बैक और एक फ्रंट कैमरा मिलता है. फ्रंट कैमरे 10 मेगापिक्से की है और रियर फेसिंग कैमरा 12 MP की, प्राइमरी कैमरा 50 MP की और टेलीफोन कैमरा 10 MP की मिल रही है.सैमसंग गैलेक्सी Z Fold 6 मै Ai के कई नये फेचर्स मिल रही है जिस मै कॉल असिस्टेंट, चैट असिस्टेंट, ट्रांसलेशन, और इंटरपंटर है.


फोटो असिस्टेंट से आप अपने फ़ोन को अलग अलग स्टाइल मै बना सकते है. जैसे अगर आपको अपने फोटो की स्केच मे बना है तो बना सकते है डूडल कर के अलग अलग ऑब्जेक्ट फोटो मै ऐड कर सकते है. इसके साथ साथ इस हैंडसेट मै आपको 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ 5.3 और NFC कनेक्टिविटी भी मिल रही है.

Samsung Galaxy Z Fold 6 सैमसंग Z फोल्ड 6 प्रोसेसर और बैटरी

सैमसंग गैलेक्सी Z Fold 6 ड्यूल सिम के साथ आता है इस मै प्रोसेस आपको Snapdragon 8 Gen 3 मिलता है इसके साथ स्टोरेज मै आपको 12GB की RAM मिलती है जो 512GB तक बढ़ा सकते है.इस मै आपको 4400 mAH की बैटरी मिलती है जो 25w तक चार्ज कर सकती है जिसमे 15w वायरलेस चार्जिंग मिलती है जिसमे पावरशेयर 4.5 वाट तक हो सकता है इसका मतलब कोई और डिवाइस भी इस से कनेक्ट करके चार्ज कर सकते हो.इस मोबाइल सेट मै भी आपको चार्जर अलग से लेना होगा मोबाइल के साथ नहीं आएगा चार्जर.

Leave a Comment