15 हज़ार डाउन पेमेंट दे कर TVS NTORQ 125 XT एडिशन आप का हो सकता है मंथली EMI बस इतनी

TVS NTORQ 125 XT – दोस्तों अगर आप भी एक स्मार्ट फीचर्स वाली स्कूटर देख रहे है तो टीवीस ऑटो आप सभी के लिए लाया है कम कीमत में एडवांस फीचर्स से लेस टीवीस इनटार्क 125 एक्स-टी स्मार्ट X कनेक्ट ले कर आया है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 1.05 लाख होने वाली है ऑटो सेक्टर में टीवीस ऑटो का अच्छा खासा नाम है भारतीय बाजार में टीवीस की बाइक ,स्कूटर की एक बड़ी सी हिसेदारी है टीवीस ऑटो की यह स्कूटर अपने सेगेमेंट में बहुत ही यूनिक और स्टाइलिश डिज़ाइन की है जिसके वजह से इसकी डिमांड बहुत जायदा है

ये स्कूटर आकर्षक डिज़ाइन ,तेज रफ़्तार और बढ़िया माइलेज और हाई टेक फीचर्स से लेस रहती है टीवीस इनटार्क 125 एक्स-टी जो अपनी 125 सेगमेंट में बेस्ट सेल्लिंग स्कूटर बना हुआ है और अभी कंपनी ने टीवीस इनटार्क 125 मॉडल में स्मार्ट कनेक्ट फीचर्स वाली एक और नया मॉडल लांच कर चुकी है जिसका नाम टीवीस इनटार्क 125 एक्स-टी स्मार्ट एक्स कनेक्ट रखा गया है

ज्वाइन करे व्हाट्सप्प ग्रुप डेली न्यूज़ के लिए ऑटो,मनोरंजन ,टेक ,इलेक्ट्रिक वाहन ,देश दुनिया की लेटेस्ट न्यूज़ इत्यादि

oin-whattsapp-group-newsvibhag

अगर आप एक बढ़िया माइलेज और स्टाइलिश लुक वाली स्कूटर लेने की सोच रहे है तो इस लेख में हम आप के साथ टीवीस इनटार्क 125 एक्स-टी की कीमत और EMI पर आप कैसे इसको ले सकते उसकी पूरी डिटेल आप के साथ साझा किया जायेगा तो बिना किसी देरी के आप इस लेख को पूरा अंत तक पढ़े

TVS NTORQ 125 XT कीमत कितनी है ?

टीवीस इनटार्क 125 एक्स-टी मॉडल की शुरुवाती कीमत 1.05 लाख एक्स शोरूम दिल्ली है जो ऑन रोड 1.20 लाख के आस पास रहती है तो अगर आप इस कीमत के अनुसार इस स्कूटर को खरीदना चाहते है तो आप के पास लगभग 1 लाख रूपये होने चाहिए मगर आप के पास 1.20 लाख रूपये का भी बजट नहीं है फिर आप को इस स्कूटर को खरीद ने के लिए मंथली EMI का ऑप्शन देखना पड़ेगा

ये भी पोस्ट पढ़े –

टीवीस और ओला का सिस्टम हैंग करने आ गया Zelio Gracy इलेक्ट्रिक स्कूटर ,बबाल फीचर्स और कम कीमत
बुलेट की लंका लगाने आ रही है KTM 390 Adventure ऑफ रोड बाइक,लुक और फीचर्स करेगी सब का दिमाग गोल

TVS NTORQ 125 XT फाइनेंस प्लान ?

दोस्तों अगर आप इस स्कूटर को मंथली EMI के तहत लेने की सोच रहे है तो ऑन लाइन फाइनेंस प्लान के मुताबिक आप को सुरूवात में 15000 हज़ार का डाउन पेमेंट देना होगा बाकि बची हुई अमाउंट पर सालाना 9% प्रतिशत का इंटरस्ट आप को देना पड़ेगा और आप का 1.05 अमाउंट फाइनेंस हो जायेगा अगले 36 महीनो के लिए और आप की मासिक क़िस्त 3600 रूपये की हो जायेगा

बाकि आप ने अपना पूरा मन बना लिया है इस स्कूटर को लेने का तो उस से पहले आप को इस स्कूटर TVS NTORQ 125 XT की इंजन परफॉरमेंस ,माइलेज ,और ब्रैकिंग सिस्टम की पूरी जानकारी भी जान लीजिये

टीवीस इनटार्क 125 एक्स-टी इंजन और ट्रांसमिशन

टीवीस मोटर ने इस स्कूटर में 124.8 सीसी का सिंगल सिलिंडर 4 स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो 9.39 Bhp का पावर और 10.6 Nm का टार्क पैदा करता है बाकि इस स्कूटर में ट्रांसमिशन आटोमेटिक देखने को मिलेगा

TVS NTORQ 125 XT माइलेज कितना

माइलेज की बात करे तो टीवीस की यह सिंगल सिलिंडर इंजन वाली स्कूटर 1 लीटर में 47 किलोमीटर की दुरी तक चलने में सक्षम है और इस स्कूटर में आप को 58 लीटर की बड़ी अकार का फ्यूल टैंक भी दिया गया है

TVS NTORQ 125 XT सस्पेंशन और ब्रैकिंग सिस्टम

सस्पेंशन की बात करे तो फ्रंट में आप को टेलिस्कोपिक और पीछे की तरफ टोगल लिंक ,गैस फिलर हयड्रोलिक सस्पेंशन दिया गया है जो किसी भी तरह के रास्तो के लिए बेस्ट रहने वाली है बाकि इसकी ब्रैकिंग की बात करे तो आगे की तरफ डिस्क और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक का ऑप्शन दिया गया है

Leave a Comment