DC हब मोटर के साथ लांच हो रही Sokudo Acute इलेक्ट्रिक स्कूटर 150 Km की धांसू रेंज ,कीमत भी बहुत कम

DC हब मोटर के साथ लांच हो रही Sokudo Acute इलेक्ट्रिक स्कूटर 150 Km की धांसू रेंज ,कीमत भी बहुत कम हेलो दोस्तों कैसे है आप जैसा की आप सभी देख रहे है पेट्रोल और डीजल की कीमत ने सब के होस उड़ा रखा है इसी वजह से लोगो के बीच इलेक्ट्रिक कार,इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक्स का क्रेज़ बढ़ता जा रहा है अगर आप भी एक शानदार रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच रहे है तो मेड इन इंडिया के तहत बन रही यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आप सभी के लिए बढ़िया ऑप्शन रहने वाला है इस स्कूटर का नाम Sokudo Acute इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर की शानदार रेंज देने में सक्षम है

अगर आप भी एक नया स्कूटर लेने का प्लान बना रहे है तो Sokudo का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आप के लिए सही रहने वाला है यह एक इंडियन इलेक्ट्रिक ब्रांड रहने वाला है इस स्कूटर की सीट हाइट भी बहुत कम देखने को मिलता है जिस वजह से इस स्कूटर को कोई भी आसानी से चला सकता है इस स्कूटर का कुल वजन 109 किलो ग्राम रहने वाला है जिस वजह से इस स्कूटर को लड़के हो या लड़किया किसी को भी राइडिंग के समय किसी भी प्रकार का दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा चलिए जानते है इस लेख में इस स्कूटर के शानदार फीचर्स ,रेंज ,बैटरी क्षमता और कीमत क्या रहने वाली है

ज्वाइन करे व्हाट्सप्प ग्रुप डेली न्यूज़ के लिए ऑटो,मनोरंजन ,टेक ,इलेक्ट्रिक वाहन ,देश दुनिया की लेटेस्ट न्यूज़ इत्यादि

join-whattsapp-group-newsvibhag

DC हब मोटर के साथ लांच हो रही Sokudo Acute इलेक्ट्रिक स्कूटर 150 Km की धांसू रेंज ,कीमत भी बहुत कम

Sokudo एक्यूट इलेक्ट्रिक स्कूटर स्पेसिफिकेशन्स

Sokudo Acute इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाली फीचर्स

बात करे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाली फीचर्स की फीचर्स जानने से पहले इस स्कूटर की डिज़ाइन की बात कर लेते है यह स्कूटर बहुत सी सुन्दर रहने वाली है सामने की तरफ से ये रेट्रो लुक देती है इस स्कूटर में आप को राउंड शेप की LED हेडलाइट ,LED इनडिक्टेयर ,पीछे की तरफ भी LED टेल लैंप,हेडलैंप ,रहेगा साथ ही यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3 कलर्स ऑप्शन भी मिलेगा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में आप को बूट स्पेस भी मिलेगा

जिस के वजह से आप अपना छोटा मोटा सामान भी साथ में केरी कर सकते है बाकि इस स्कूटर की अन्य फीचर्स की बात करे तो आप को डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ,स्पीडोमीटर ,ओडोमीटर ,राइडिंग मोड ,रिवर्स पार्किंग ,हज़ार्ड लाइट जैसी सभी आधुनिक फीचर्स मिल जायेगा

ये भी पोस्ट पढ़े –

7 अगस्त को लांच हो रही टाटा की कंटाप कार Curvv SUV ,सनरूप और ADAS जैसे जबरदस्त फीचर्स के साथ

15 हज़ार डाउन पेमेंट दे कर TVS NTORQ 125 XT एडिशन आप का हो सकता है मंथली EMI बस इतनी

Sokudo Acute इलेक्ट्रिक स्कूटर बैटरी और रेंज कितना ?

Sokudo एक्यूट इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.1 kWh की लिथियम आयन बैटरी (LFP) देखने को मिलेगा इस बैटरी की क्वालिटी दूसरे माजूदा बैटरी से बढ़िया रहने वाला है इस स्कूटर में DC हब मोटर को जोड़ा गया है जिसके वजह से यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर की दुरी तय कर लेता है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा रहने वाला है इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 5 से 7 घंटे का समय लगता है बाकि Sokudo एक्यूट के तरफ से अपने सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर पर बैटरी पर 3 साल की वारंटी और मोटर पर भी 3 साल की गाररंटी दे रही है

Sokudo Acute इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत कितनी रहने वाला है ?

कीमत की बात करे तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1,05000 /- लाख एक्स शोरूम दिल्ली रहने वाली है बाकि इस स्कूटर पर राज्य सरकार के द्वारा सब्सिड़ी भी दिया जा रहा है इस के लिए आप को अपने नज़दीकी शोरूम या Sokudo इंडिया के ओफ्फिकल वेबसाइट पर विजिट करना होगा

बाकि इस स्कूटर की लम्बाई 1915 mm चौड़ाई 680 mm और लम्बाई 1140 mm मिलता है इस स्कूटर की ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm और स्कूटर का वजन 109 किलोग्राम रहने वाला है बाकि इस स्कूटर में 12 इंच की मल्टी स्पोक एलाय व्हील ,टुबलेस टायर भी मिलेगा बाकि सेफ्टी को भी कंपनी ने ध्यान में रखते हुए फ्रंट में डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक की फैसिलिटी दिया है

Leave a Comment