34000 हज़ार में घर लाये Statix M1 इलेक्ट्रिक स्कूटर 120Km की रेंज के साथ सबसे सस्ता

34000 हज़ार में घर लाये Statix M1 इलेक्ट्रिक स्कूटर 120Km की रेंज के साथ सबसे सस्ता नमस्कार दोस्तों अगर आप एक सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर देख रहे है अपने लिए और उसकी कीमत भी कम हो तो Statix Electric ले कर आया है अपना एक बेहतरीन स्कूटर जो कीमत में भी कम है और 120 किलोमीटर की जबरदस्त रेंज देती है आज के टाइम में सभी कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत बहुत जयदा रहती है जिस वजह से आम लोग इतनी मॅहगी इलेक्ट्रिक वाहन को अफ़्फोर्ड नहीं कर पाते और उनका इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का सपना एक सपना बन कर ही रह जाता है

Contents

  • Statix इलेक्ट्रिक स्कूटर डिज़ाइन और फीचर्स
  • Statix इलेक्ट्रिक स्कूटर बैटरी और रेंज
  • Statix इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत

ज्वाइन करे व्हाट्सप्प ग्रुप डेली न्यूज़ के लिए ऑटो,मनोरंजन ,टेक ,इलेक्ट्रिक वाहन ,देश दुनिया की लेटेस्ट न्यूज़ इत्यादि

join-whattsapp-group-newsvibhag

34000 हज़ार में घर लाये Statix M1 इलेक्ट्रिक स्कूटर 120Km की रेंज के साथ सबसे सस्ता

इसी सब को देखते हुए Statix Electric के द्वारा एक मुहीम चलायी गयी है ताकि हर एक मिडिल क्लास इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चला सके तो अगर आप भी इस शानदार फीचर्स ,बढ़िया रेंज ,और कीमत भी आप के बजट वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का सोच रहे है तो लेने से पहले जानते है इसकी फुल डिटेल इस पोस्ट में.

Image source

DC हब मोटर के साथ लांच हो रही Sokudo Acute इलेक्ट्रिक स्कूटर 150 Km की धांसू रेंज ,कीमत भी बहुत कम

KOMAKI Electric Bike :90 KM की रेंज और लाइफ टाइम बैटरी वारंटी के साथ लांच हुई ,जाने कीमत और फीचर्स

Statix M1 इलेक्ट्रिक स्कूटर डिज़ाइन और फीचर्स

चलिए बात करे Statix इलेक्ट्रिक स्कूटर में रहने वाली फीचर्स और डिज़ाइन की तो यह स्कूटर आप को 90 दशक में मिलने वाली चेतक स्कूटर की याद दिलाने वाला है इस स्कूटर में आगे की तरफ गोला अकार की हेडलाइट देखने को मिलेगा जो LED सेटअप के साथ आएगा साथ ही 2 इंडिकेटर ,एबीएस बॉडी टाइप जिसकी वजह से यह स्कूटर कम कीमत होते हुए भी बहुत ही मजबूत रहने वाला है बाकि मीटर की बात करे तो डिजिटल मीटर ,स्पीडोमीटर ,ओडोमीटर ,बैटरी लौ अलर्ट जैसी मुख्य फीचर्स मिल जाता है

Statix M1 इलेक्ट्रिक स्कूटर बैटरी और रेंज

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आप को 12V/28Ah की VRLA/Lithium बैटरी देखने को मिलता है जो सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर से 110 किलोमीटर की बीच का माइलेज दे सकती है इस स्कूटर में BLDC HUB Motor को जोड़ा गया है बाकि इस स्कूटर में आप को तीन ड्राइविंग मोड मिलता है इको ,नार्मल ,स्पोर्ट है इस स्कूटर की हाई स्पीड 25 किलोमीटर रहने वाला है जिसके वजह से यह स्कूटर आप को कम कीमत में मिल रहा

क्युकी जिस स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर रहती उस स्कूटर में रजिस्ट्रेशन चार्ज ,आईटीओ ये सभी चार्ज नहीं लगता और न ही इस स्कूटर को चलाने के लिए आप को लइसेंसे की जरूरत पडती है बाकि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को फुल चार्ज करने में 8 घण्टे का समय लगता है

Statix M1 इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत कंपनी ने 34000 हज़ार रूपये तय किया है तो अगर आप इस स्कूटर को लेने का मन बना चुके है तो इसके लिए आप Statix इलेक्ट्रिक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर बुक कर सकते है बाकि अगर आप के सहर में कोई शोरूम न मिलने पर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को इंडिया मार्ट वेबसाइट पर जा कर भी बुकिंग कर सकते है

ये भी खबरे पढ़े –

Samsung Galaxy M35 स्मार्टफोन 17 जुलाई होगी लांच इसमें 6GB+256GB स्टोरेज 6.6 इंच AMOLED डिस्प्ले और 50MP

लडकियो के हाथो की शोभा बढ़ाने आ गया Vivo का शानदार स्मार्टफोन,Vivo Y56 5G,जबरदस्त कैमरा और दमदार बैटरी के साथ

Leave a Comment