Jupiter 125 SmartXonnect – आ गई TVS की ये दमदार स्कूटी बेहतरीन फीचर्स के साथ ,कीमत है बस इतनी

Jupiter 125 SmartXonnect – हेलो दोस्तों आज हम Tvs की न्यू स्कूटी Jupiter 125 Smartxonnect के बारे में बात करेंगे Tvs मोटर आये दिन न्यू बाइक्स ,स्कूटी मार्किट में लांच करती रहती है Tvs मोटर हमेशा कोशिश करती है की वो अपने ग्राहक को अच्छी और बेहतर प्रोडक्ट दे सके Jupiter 125 smartxonnect two व्हीलर सेगमेंट में क्रांति लेकर आयी है बात करे इस में डिजिटल क्लस्टर ,नेविगेशन विथ voice असिस्ट जैसी शानदार फीचर्स लेकर आ रही है जो निश्चित आप सभी को पसंद आने वाली है

ज़्यदा का फयदा tvs मोटर की माजूदा मॉडल Jupiter 125 से हर चीज़ जयदा दिया गया है Jupiter 125 Smartxonnect में 60 प्लस स्मार्ट फीचर्स जोड़ा गया है जो दिल्ली जैसे महानगरों के कस्टमर को ध्यान में रखते हुए लांच किया गया है बात करे Jupiter 125 की एक्स शोरूम कीमत की तो वो है 96855 /- हज़ार रूपये रखा गया है Jupiter smartxonnect में फर्स्ट टाइम ETFi टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जो ड्राइविंग को बहुत आसान और स्मूथ बना देगी आये जानते है सभी फीचर्स के बारे में विस्तार से

Jupiter 125 SmartXonnect Images

इसको भी पढ़े – Hero Xtreme 125 R cc,आ गई मार्किट में भौकाल मचाने माइलेज और डिज़ाइन देखते ही TVS Raider को भूल जाओगे

  • Tvs Jupiter 125 Engine
  • Tvs Jupiter 125 Features
  • Tvs Jupiter 125 Mileage
  • Tvs Jupiter 125 Design
  • Tvs Jupiter 125 On Road Price
  • Tvs Jupiter 125 Safety

Jupiter 125 Smartxonnect – आ गई TVS की ये दमदार स्कूटी बेहतरीन फीचर्स के साथ ,कीमत है बस इतनी

Jupiter 125 Engine

Jupiter 125 Engine- Tvs मोटर ने इस नई स्कूटी में ETFi टेक्नोलॉजी इंजन दिया है जो की 124.8 cc और सिंगल सिलिंडर ,4 stroke ,air कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है जो max पावर 6.0 KW @ 6500 rpm और 10.5 @ 4500 rpm का टार्क पैदा करता है जो इसकी ड्राइविंग मोड को आसान बना देता है बात की जाये इसकी माइलेज की तो 57.5 kmpl दे सकती है Jupiter 125 की वेट 108 kgs और ग्राउंड क्लीयरेंस 163 mm है जिस वजह से इसकी बैलेंसिंग बहुत बढ़िया है

Tvs Jupiter 125 Features

Tvs Jupiter 125 Features- आइये जानते है Jupiter 125 Smartxonnect के स्मार्ट फीचर्स के बारे में इस स्कूटी में tvs मोटर ने स्टाइलिश LED हेडलैंप विथ visor का प्रयोग किया जिस वजह से रोड विजिबिलिटी अच्छा हो गया है साथ ही टेल लैंप ,डायमंड cut alloy व्हील ,क्रोम फिनिशिंग ,33 लिटर्स बूट स्पेस ,टेलिस्कोप सस्पेंशन ,मोबाइल चार्जिंग ,नेविगेशन अलर्ट ,रियल टाइम weather ,कॉल और सोशल मीडिया अलर्ट इन शानदार फीचर्स दिये गये है जो इस स्कूटी को प्रीमियम बनती है बाकि other कंपनी की माजूदा स्कूटी से

Tvs Jupiter 125 Interior

ये भी पढ़े –Hero Splendor Plus:Top Speed Mileage,EMI कितना खरीदने से पहले जाने ये सभी फीचर्स

Tvs Jupiter 125 Mileage

Tvs Jupiter 125 Mileage- बात करे इसकी माइलेज की तो इस स्कूटी में 124.8 cc का इंजन दिया गया है जो माजूदा Tvs Jupiter 125 से 15% अधिक माइलेज देने की कंपनी दवारा बात कही जा रही है साथ ही बात की जाए इसकी फ्यूल टैंक की तो वो 5.1 लीटर की कॅपॅसिटी का फ्यूल टैंक दिया गया है 57 किलोमीटर प्रति लीटर चलने की क्षमता है

Tvs Jupiter 125 Design & Colours

Tvs Jupiter 125 Design – बात करे इसकी डिज़ाइन और लुक की तो Tvs मोटर ने इस स्कूटी में Progressive Neo मैस्कुलिन styline का प्रयोग किया है जिस वजह यह स्कूटी काफी दमदार और मस्कुलर लगती है साथ ही डायमंड कट एलाय व्हील ,प्रीमियम ड्यूल कलर ,क्रोम फिनिश्ड ,33 लीटर बूट स्पेस ,लेग स्पेस (380 mm ),2 लीटर ग्लोव बॉक्स ,प्रीमियम 3D EMBLEM दिया गया है अगर बात करे कलर्स ऑप्शन की तो Tvs Jupiter 125 में 2 कलर्स और 3 वैरिएंट में आता है फर्स्ट Elegant Red,दूसरा Matte Copper Bronze है

Tvs Jupiter 125 On Road Price & EMI

Tvs Jupiter 125 On Road Price & EMI- बात करे इसकी On Road प्राइस की तो दिल्ली में Jupiter 125 SmartXonnect की ऑन रोड Price ₹ 113912 लाख रूपये रखी गई है आप के शहर में कुछ अलग हो सकती है

अगर आप इस स्कूटी को खरीदने की सोच रहे है तो कंपनी कैश के साथ अपने ग्राहक को किस्तों में खरीदने का भी ऑप्शन देती है चलिए बात करते है Emi में स्कूटी लेने की तो आप को 10 % डाउन पेमेंट देना होगा बाकि 9.7% की वार्षिक बयाज पर 36 महीने की आप क़िस्त बनवा कर स्कूटी ले सकते है आप अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीक शोरूम से contact करे

Tvs Jupiter 125 Safety

Jupiter 125 SmartXonnect- 125 cc सेगमेंट में पहली बार एलिगेंट टेल लैंप with ग्रैब्रिल Reflector दिया गया है जिसके वजह से ये सेफ्टी के नज़र से बहुत अच्छा फीचर्स है नाईट राइडर्स के लिए है साथ ही बॉडी बैलेंस टेक्नोलॉजी ,बैकरेस्ट pillion ,सिंगल key whole ,मोबाइल चार्जिंग पॉइंट ,ब्लूटूथ कनेक्ट ,ट्रैफिक सिंगल अलर्ट ,साइड स्टैंड indicator ,पास स्विच ,डिस्क ब्रेक ,sync ब्रैकिंग टेक्नोलॉजी ,इत्यादि दिया गया है जो सेफ्टी और फीचर्स के मामले में बेस्ट स्कूटी है आप सभी के लिए बाकि फ्री राइड लेने के लिए अपने नज़दीक tvs मोटर्स शोरूम पर संपर्क करे

Leave a Comment