80KM की टॉप स्पीड और 5 साल बैटरी वॉरंटी के साथ आ रही Ather Rizta Z इलेक्ट्रिक स्कूटर ,खास फीचर्स के साथ

Ather Rizta Z electric Scooter – 80KM की टॉप स्पीड और 5 साल बैटरी वॉरंटी के साथ आ रही अथेर रिज़ता Z इलेक्ट्रिक स्कूटर ,खास फीचर्स के साथ दोस्तों अगर आप भी एक दमदार और जबरदस्त फीचर्स वाली स्कूटर लेने की सोच रहे है तो अथेर लाया है आप के लिए Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर जो सिंगल चार्ज में 159 किलोमीटर की शानदार रेंज देती है Ather देश की नंबर 1 इलेक्ट्रिक वाहन निर्मता कंपनी में से एक है जून मंथ में Ather इलेक्ट्रिक ने कुल 6,097 units इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल्ल की है

और अगर आप अथेर की इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का प्लान बना रहे है आप का निर्णय बिलकुल सही होने वाला है आये जानते है इसके स्मार्ट फीचर्स ,बैटरी कैपेसिटी ,रेंज ,परफॉरमेंस ,स्टोरेज और कितनी होगी इस स्कूटर की कीमत ये सभी बाते जानेगे इस पोस्ट के माध्यम से।

ज्वाइन करे व्हाट्सप्प ग्रुप डेली न्यूज़ के लिए ऑटो,मनोरंजन ,टेक ,इलेक्ट्रिक वाहन ,देश दुनिया की लेटेस्ट न्यूज़ इत्यादि

join-whattsapp-group-newsvibhag

80KM की टॉप स्पीड और 5 साल बैटरी वॉरंटी के साथ आ रही Ather Rizta Z इलेक्ट्रिक स्कूटर ,खास फीचर्स के साथ

Contents –

1 – डिज़ाइन और फीचर्स
2 – Ather Rizta Z स्पेसिफिकेशन्स
3 – बैटरी पैक और मोटर
1.1 – स्टोरेज
4 – Ather Rizta Z कीमत और EMI प्लान

अथेर रिज़ता Z इलेक्ट्रिक स्कूटर डिज़ाइन और फीचर्स

अथेर रिज़ता एक फॅमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर है इसकी लुक और डिज़ाइन बहुत ही प्रीमियम होने वाली है Ather की rizta मॉडल में आप को प्रीमियम फीचर्स और शानदार डिज़ाइन देखने को मिलता है इस स्कूटर में आप को एलईडी हेडलाइट सेटअप ,साथ ही DRLs , एलईडी इंडिकेटर ,ऊपर की तरफ काला रंग का वाइज़र भी दिया गया है पीछे की तरफ एलईडी टेल लैंप ,प्रीमियम सीट ,पिलियन के लिए बैक रेस्ट जैसी लक्ज़री फीचर्स मिल जाता है

अन्य फीचर्स की बात करे तो आप को 7 इंच की TFT स्क्रीन ,स्पीडोमीटर ,राइडिंग मोड ,नेविगेशन ,गूगल मैप ,व्हाट्सप्प अलर्ट ,कॉल मैसेज पिक एंड ड्रॉप ,बैटरी अलर्ट ,Low और हाई लाइट ,रिवर्स पार्किंग ये सभी फीचर्स मिल जायेगा

Rizta Z Image

Ather Rizta Z स्पेसिफिकेशन्स

Battery3.7 Kwh
Top Speed80 km/h
Display17.7 cm (7”) TFT
Range160 Km
Riding ModeSmart Eco,Zip
Color3 Single Color,4 dual tone color
Charging Time4 hr 30 Min

Read More ; 160KM रेंज वाली Okaya Faast F4 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रहा है 27600 रुपए का स्पेशल जुलाई ऑफर ,जाने पूरी खबर

अथेर रिज़ता Z बैटरी पैक और मोटर

Ather Rizta की बैटरी कैपेसिटी की बात करे तो rizta Z में आप को 3.7 kWh पावर फुल बैटरी पैक मिलता है जो 22 Nm का शानदार पिक जनरेट करता है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आप को 4.3 kWh किलोवाट की पावर फुल मोटर मिल जाता है अगर बात करे इस बैटरी को 0 से 100 प्रतिशत चार्ज होने में कितना समय तो में आप को बता दू 4 घंटे 30 मिनट का वक़्त लग जाता है

अथेर रिज़ता Z स्टोरेज

बात करे इस स्कूटर की स्टोरेज की तो 34 लीटर का बड़ा सा बूट स्पेस मिलता है जिसके वजह से आप एक हेलमेट और कुछ अलग सामान भी रख सकते है बाकि कंपनी दावा करती है की आप कुल 52 लीटर तक का स्पेस मिल जाता है

Ather Rizta Z ब्रेक और सस्पेंशन

बात करे ब्रेक की तो आगे और पीछे आप को डिस्क ब्रेक की फैसिलिटी मिल जाता है 12 इंच की टुबलेस टायर भी दिया गया है इस स्कूटर में आप को फ्रंट में टेलिस्कोपिक और पीछे की तरफ मोनोशॉक अबॉरबेर सस्पेंशन दिया गया है जो खुरदुरे रस्ते हो या प्लैन रास्तो में चलने में स्मूथ रहती है

अथेर रिज़ता Z कीमत और EMI प्लान

चलिए दोस्तों अब बात करते इस स्कूटर की कीमत कितने रहने वाली है और यह स्कूटर में कितने वैरिएंट मिल जाता है यह स्कूटर 3 वैरिएंट और 7 कलर्स ऑप्शन में आता है Rizta S बेस मॉडल 2.9 kWh Battery ,Rizta Z 2.9 kWh और आखिरी वाला Rizta Z 3.7 kWh के साथ मिलता है कीमत की बात करे Rizta S ₹ 1,12,046 लाख रूपये ,Rizta Z ₹1,27,046 लाख रूपये और तीसरा Rizta Z ₹1,47,047 लाख रूपये है

अगर आप इस स्कूटर को लेने की सोच रहे है और आप के पास बजट नहीं बन प् रहा की आप इसकी कॅश में ले सके तो अथेर की तरफ से आप को 0 डाउन पेमेंट पर 60 महीने की आसान किस्तों पर फाइनेंस की भी सुविधा दी जाती है जो की 5.75% प्रतिशत सालना इंटरस्ट पर ग्राहक को ऑफर किया जाता है

Leave a Comment