Which is The Best Phone Company (फोन की सबसे अच्छी कंपनी कौन सी है ) -जाने पूरी खबर

Which is The Best Phone Company – वीवो ,ओप्पो,सैमसंग या एप्पल ,जाने पूरी खबर नमस्कार दोस्तों आप सभी का फिर से एक नए आर्टिक्ल पर स्वागत है आज के इस पोस्ट में हम जानेगे कौन सा मोबाइल फ़ोन आप के लिए बेस्ट रहने वाला है ऐसी कोण सी मोबाइल निर्माता कंपनी जो ग्राहक के हर कसौटी पर खड़ा उतरने की क्षमता रखता है इस रेस में बहुत साड़ी कंपनी आती है मगर हम ने इस पोस्ट में कुछ महत्पूर्ण मोबाइल कंपनी को शामिल किया है जिसकी पुरे भारत में अधिक सेल्ल होती है इस लिस्ट में वीवो ,ओप्पो ,सैमसंग और एप्पल का नाम जोड़ा गया है चलिए जानते है इस पोस्ट के माध्यम से आप को किस कम्पनी का मोबाइल लेना चाहिए

Contents –

1 – विवो मोबाइल कंपनी कहां की है ?
1.1 – वीवो का सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन ?
2 – ओप्पो मोबाइल कंपनी कहां की है ?
2.1 – ओप्पो का सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन ?
3 – सैमसंग मोबाइल कंपनी कहां की है ?
3.1 – सैमसंग का सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन ?
4 – एप्पल कंपनी कहां की है ?
4.1 – कौन सा आईफोन सबसे ज्यादा बिकता है?
join-whattsapp-group-newsvibhag

Which is The Best Phone Company (फोन की सबसे अच्छी कंपनी कौन सी है ) -जाने पूरी खबर

Which is The Best Phone Company (फोन की सबसे अच्छी कंपनी कौन सी है ) -जाने पूरी खबर

विवो मोबाइल कंपनी कहां की है ?

Vivo मोबाइल एक चाइनीस कंपनी है वीवो का पूरा नाम Vivo Communication Technology Co. Ltd है जिसको आम भाषा में वीवो नाम से जानते है वीवो का स्थापना साल 2019 में हुआ था वीवो का हेडक्वाटर चीन के डोंगगुआन, गुआंग्डोंग में स्थित है

वीवो का सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन ?

Which is The Best Phone CompanyVivo Y56 5G मोबाइल वीवो की सबसे जयदा बिकने वाली फ़ोन में से एक है यह फ़ोन 4 जीबी रैम और 8 जीबी रैम के साथ आता है और स्टोरेज 128 जीबी रहती है इस फ़ोन में आप को स्नैपड्रगन प्रोसेसर के साथ मिलता है जिसके वजह से फ़ोन बहुत ही स्मूथ और हीटिंग की प्रॉब्लम भी नहीं देखने को मिलता है फोन 6.58 इंच के डिस्प्ले जिसका रेजुलेशन 1080×2408 पिक्सल (FHD+) रहता है यह फ़ोन फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है इस फ़ोन में 5000 mAh की बैटरी और +18W फास्ट चार्ज मिलता है

  • अगर बात करे कैमरा की तो आप को रियर में ड्यूल कैमरा 50MP+2MP सेटअप मिलता है और फ्रंट में 16 मेगापिक्सेल कैमरा रहता है इस फ़ोन का कुल वजन 181 ग्राम रहता है जिसके वजह से आप अगर फोन को जयदा टाइम यूज़ करने पर आप के हाथो में किसी भी तरह का दर्द नहीं होता
  • वीवो Y 56 मोबाइल दो वैरिएंट में आता है 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाली 14499 हज़ार रूपये और दूसरा 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज 24599 हज़ार रूपये में आता है

Read More : Oppo की दूकान बंद करने आ गया VIVO का यह Vivo V40 pro 5G स्मार्ट फीचर्स वाला फ़ोन 200MP कैमरा और 150W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ.

Which is The Best Phone Company (फोन की सबसे अच्छी कंपनी कौन सी है ) -जाने पूरी खबर

ओप्पो मोबाइल कंपनी कहां की है ?

ओप्पो एक बहुत ही प्रशिद्ध मोबाइल कम्पनी है इसकी स्थापना साल 2001 में हुआ था यह मोबाइल कंपनी चीन की डोंगगुआन, गुआंग्डोंग में स्थित है ओप्पो का पूरा नाम ग्वांगडोंग ओप्पो मोबाइल टेलीकम्युनिकेशंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड है

ओप्पो का सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन ?

Which is The Best Phone CompanyOPPO A38 मोबाइल कम बजट में मिलने वाला फ़ोन की सेल्ल बहुत जयदा होती है यह मोबाइल 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ मार्किट में उपलब्ध है इस फ़ोन में आप को HD डिस्प्ले 6.56 inch का और रेजुलेशन 1612 x 720 मिलता है यह फ़ोन एंड्राइड 13 को सपोर्ट करता है इस फोन में आप को Helio G70 (MT6769) प्रोसेसर भी दिया गया है कैमरा की बात करे तो रियर में दो कैमरा 50MP + 2MP और फ्रंट में 5 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है कीमत की बात करे तो यह फ़ोन 9999 हज़ार रूपये का रहने वाला है

Which is The Best Phone Company (फोन की सबसे अच्छी कंपनी कौन सी है ) -जाने पूरी खबर

सैमसंग मोबाइल कंपनी कहां की है ?

सैमसंग मोबाइल कंपनी साउथ कोरिया की कंपनी है इसकी स्थापना सन 1938 में किया गया था बाकि भारत में सैमसंग कंपनी साल 2007 में आया था तब से अब तक सैमसंग की सेल्ल डे बाय बढ़ती जा रही है दुनिया में एप्पल के बाद दूसरा स्थान सैमसंग मोबाइल का ही आता है सैमसंग 75 से जयदा देशो में अपना मोबाइल एक्सपोर्ट करता है

सैमसंग का सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन ?

Which is The Best Phone Company – SAMSUNG Galaxy F14 5G ये फ़ोन सिंगल वैरिएंट में आता है यह मोबाइल सबसे रेटिंग वाली फ़ोन है सैमसंग की इस फ़ोन में 4 जीबी रैम और 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज के साथ आता है और इस फ़ोन में आप 1 टीबी तक मेमोरी बढ़ा सकते है यह फ़ोन Exynos 1330, Octa Core प्रोसेसर और 6.6 इंच फुल HD डिस्प्ले के साथ आता है 6000 mAh बिग साइज की बैटरी और 25 W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिलता है कैमरा की बात करे तो आगे की तरफ 13 मेगापिक्सेल का कैमरा और पीछे की तरफ 50MP + 2MP ड्यूल कैमरा मिलता है

SAMSUNG Galaxy F14 5G इस फ़ोन की कीमत की बात करे तो यह फ़ोन 10999 हज़ार रूपये के साथ मिलता है

एप्पल कंपनी कहां की है ?

एप्पल एक अमेरिकिन मोबाइल निर्माता कंपनी है एप्पल मोबाइल के सस्थापक का Steve Jobs है जो एक अमेरिकी नागरिक हैं एप्पल की स्थापना साल 1977 में की गयी थी एप्पल कंपनी मोबाइल के साथ ,लैपटॉप ,मैकबुक ,स्मार्ट वॉच ,जैसी मुख्य चीज़ो का निर्माण करती है

कौन सा आईफोन सबसे ज्यादा बिकता है?

Which is The Best Phone CompanyApple iPhone 13 यह फ़ोन 3 वैरिएंट में मिलता है 128 जीबी रैम ,256 जीबी और 512 जीबी रैम के साथ मिलता है बात करे एप्पल का फ़ोन में कितने कलर का ऑप्शन आता तो में आप को बता दू यह फोन 6 रंग –रेड ,ब्लू ,ग्रीन ,मिड नाईट ,स्टार लाइट ,पिंक इन सभी रंगो में मिलता है इस फ़ोन की अमेज़न ई कॉमर्स प्लेटफार्म पर 4.5 स्टार की रेटिंग है बात करे इस फोन की डिस्प्ले साइज की 6.1-inch सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले ,4 k रेजुलेशन के साथ मिलता है

फ्रंट में 12MP कैमरा 4K डॉल्बी विज़न HDR रिकॉर्डिंग के साथ बाकि रियर कैमरा में 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा का सेटअप मिलता है कीमत की बात करे तो 128 जीबी वाला iPhone 13 की कीमत ₹48,999 हज़ार रूपये ,256 जीबी स्टोरेज की कीमत ₹58,699 हज़ार रूपये और तीसरा वैरिएंट iPhone 13 512 जीबी रैम वाला मोबाइल की कीमत ₹77,900 हज़ार रूपये रहती है

Leave a Comment