65 km की टॉप स्पीड और 175 km की रेंज के साथ लांच हो रही Brisk Origin इलेक्ट्रिक स्कूटर ,कीमत होगी शानदार

Brisk Origin Electric Scooter – नमस्कार दोस्तों Brisk इलेक्ट्रिक आप के लिए लाया है अपनी एक और शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर जो मात्र 5 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर की रफ़्तार पकड़ लेती है इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर में आप बहुत ही ख़ास फीचर्स देखने को मिलेगा ब्रिस्क इलेक्ट्रिक अपनी हाई रेंज वाली स्कूटर बहुत जल्द भारतीय मार्किट में लांच करने जा रही है जो सिंगल चार्ज में 175 किलोमीटर की धांसू रेंज देने वाला है इसके लुक देख कर बचे और बूढ़े सभी हो जयेगे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के आशिक़ दोस्तों यह स्कूटर दिवाली तक लांच हो सकती है इस स्कूटर को कंपनी दो वैरिएंट में लांच कर सकती है चलिए जानते है इस स्कूटर की फीचर्स ,पॉवरट्रेन ,डिज़ाइन ,लॉन्च डेट और कीमत कितनी हो सकती है ये सभी बाते इस लेख के माध्यम से

65 km की टॉप स्पीड और 175 km की रेंज के साथ लांच हो रही Brisk Origin इलेक्ट्रिक स्कूटर ,कीमत होगी शानदार

Contents –

1 – क्या होगी फीचर्स
2 – बैटरी और रेंज
3 – परफॉरमेंस और स्टोरज
4 – कीमत और वैरिएंट
join-whattsapp-group-newsvibhag

Brisk Origin Electric Scooter क्या होगी फीचर्स

दोस्तों ब्रिस्क इलेक्ट्रिक स्कूटर में आप सभी को स्पोर्टी डिज़ाइन देखने को मिलेगा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर दिखने में काफी रफ एंड टफ रहने वाला है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आप को एलाय व्हील मिलेगा आगे और पीछे 12 इंच का टुबलेस टायर मिल सकता है

बाकि ORIGIN इलेक्ट्रिक स्कूटर में 7 इंच की TFT स्क्रीन ,डिजिटल मीटर ,स्पीडोमीटर ,ओडोमीटर ,मोड ,मोबाइल चार्जर ,30 लीटर बूट स्पेस ,कॉल मैसेज अलर्ट ,जीपीएस नेविगेशन ,सोशल मीडिया सपोर्ट ,रिवर्स पार्किंग मिल जायेगा अन्य विशेषता की तरफ रुख करे तो आपको LED हेडलाइट ,एलईडी लाइट ,एलईडी इंडिकेटर ,हैजर्ड लाइट ,टेल लैंप ,स्टाइलिश ग्रेब्रिल ये सब मिल सकता है

Read More : Fidato Easy Go Electric Scooter Price ने लॉन्च की अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सिंगल चार्ज में 150 KM की धांसू रेंज

Read More : IVOOMI की इलेक्ट्रिक स्कूटर घर ले जाये ₹3253 की मासिक किस्तों पर साथ ही 115 KM की धांसू रेंज

Brisk Origin Electric Scooter बैटरी और रेंज

दोस्तों बात करे ब्रिस्क Origin इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी पैक की तो आप को 3.1 Kwh किलोवाट की पावरफुल बैटरी देखने को मिल सकता है यह बैटरी फिक्स्ड रहने वाली है इस स्कूटर में बैटरी मैनजमेंट सिस्टम लगा गया है जिसकी वजह से स्कूटर में आग लगने जैसी समस्या से राहत मिलेगी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में LFP बैटरी का उपयोग किया गया है साथ ही 2.2 Kwh किलोवाट की मोटर दिया गया है यह स्कूटर देखने में काफी बल्की रहेगी रेंज की बात करे तो सिंगल चार्ज में 175km किलोमीटर तक माइलेज दे सकती है

Brisk Electric Scooter परफॉरमेंस और स्टोरज

ब्रिक्स की यह स्कूटर परफॉरमेंस के हिसाब से बहुत ही बढ़िया रहने वाला है इस स्कूटर में 2.2Kwh किलोवाट का डायरेक्ट मोटर का इस्तेमाल हुआ है जिसकी वजह से यह इलेक्ट्रिक चलने में बहुत ही धांसू रहेगी बाकि स्टोरज का भी कंपनी ने ध्यान रखा है इस स्कूटर में 30 लीटर की बड़ी आकर की सामान रखने का जगह मिल जयेगा

Brisk Origin Electric Scooter कीमत और वैरिएंट

चलिए दोस्तों बात करते इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत कितनी रहने वाली है अभी ताज़ा मिल रही जानकारी के अनुसार Brisk Origin इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1 लाख से 1 लाख 20 हज़ार के बीच में हो सकती है ब्रिस्क Origin इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में 2 वैरिएंट के साथ लांच हो सकती है पहला Origin और दूसरा Origin Pro ,दोनों के प्राइस में 40 हज़ार तक का अंतर देखने को मिल सकता है Origin Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज भी Origin इलेक्ट्रिक स्कूटर से जयदा रहेगी Origin Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज 333km किलोमीटर रहने वाला है

Leave a Comment