Sudha Chandran Biography In Hindi -सुधा चंद्रन का जीवन परिचय

Sudha Chandran Biography In Hindi – सुधा चंद्रन एक प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री और शास्त्रीय नृत्यांगना हैं, जिनका जीवन संघर्षों और उपलब्धियों से भरा हुआ है। उनका जीवन और करियर कई लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। सुधा सब के लिए मिसाल है. सुधा एक भरतनाट्यम डांसर है लेकिन 16 साल की कम उम्र मे ही सुधा का एक्सीडेंट हो गया था जिस वजह से उनकी एक टांग काटनी पड़ी थी लेकिन इसके बावजूद सुधा ने नकली टांग की सहायता से अपने डान्स को जारी रखा. आज महाराष्ट्र के कई इलाकों में सुधा अपना डांस अकेडमी चलाती है.चलिए जानते है सुधा के जीवन को विस्तार से क्यूंकि उनकी कहानी आपको प्रेरित करती है

Sudha Chandran Biography In Hindi -सुधा चंद्रन का जीवन परिचय

Full NameSudha Chandran
NickSudha
Date Of Birth27-September-1965
Age ( 2024 )59
Birth PlaceBombay, Maharashtra, India.
Home TownTamil Nadu
DebutMayuri 1984 ( Telgu )
First AwardNational Film Award ( 1985 )

ज्वाइन करे व्हाट्सप्प ग्रुप डेली न्यूज़ के लिए ऑटो,मनोरंजन ,लेटेस्ट न्यूज़ इत्यादि

Join-whattsapp-group-newsvibhag
Join-whattsapp-group-newsvibhag

सुधा का बचपन और प्रारंभिक जीवन

सुधा चंद्रन का जन्म 27 सितंबर 1965 को मुंबई में हुआ था। उनके पिता के.डी. चंद्रन भी एक प्रसिद्ध अभिनेता थे। सुधा के माता पिता तमिल नाड़ु के रहने वाले है.बचपन से ही सुधा को नृत्य का बहुत शौक था।इसकी वजह से उनके माता पिता ने उनकी 3 साल की उम्र से ही डांस अकेडमी मे दाखिला दिला दिया था.उन्होंने अपना पहला भरतनाट्यम स्टेज परफॉरमेंस 8 साल की उम्र मे किया था.

Sudha-Chandran-Date-of-Birth

  • सुधा भरतनाट्यम प्रशिक्षित और अपनी कला को निखारने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उनका नृत्य का सफर काफी प्रेरणादायक था और उन्होंने अपने परिवार का भी पूरा समर्थन प्राप्त किया।16 साल की उम्र तक सुधा ने 75 स्टेज शो कर चुकी थी.डांस के साथ साथ सुधा पढ़ाई मे भी बोहोत अच्छी थी.
  • सुधा की जीवन में एक बड़ा मोड़ तब आया जब 1981 में वह तमिल नाड़ु सड़क यात्रा के दौरान एक गंभीर दुर्घटना का शिकार हो गईं. लेकिन सुधा को सब से बड़ा झटका तब लगा था जब उस रोड दुर्घटना मे डॉक्टर की लापरवाही की वजह से सुधा के सीधे पैर को काटना पड़ा था. यह हादसा सुधा और उनके परिवार के लिए एक बहुत बड़ा झटका था, खासकर क्योंकि वे एक नर्तकी थीं और नृत्य उनका जीवन था।
  • लेकिन सुधा ने हार नहीं मानी। उन्होंने अपनी कृत्रिम (artificial) पैर के सहारे नृत्य करना फिर से शुरू किया और दिखाया कि सच्ची लगन और मेहनत से कोई भी बाधा पार की जा सकती है। उनकी इस संघर्षशील यात्रा ने उन्हें न सिर्फ एक बेहतरीन कलाकार बनाया, बल्कि एक प्रेरणास्त्रोत भी।

सुधा का फ़िल्म करियर

सुधा ने 16 साल की उम्र मे अपने एक्टिंग करियर की शुरुवात की थी.सुधा चंद्रन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1984 में तेलुगु फिल्म “मयूरी” से की थी। यह फिल्म उनकी खुद की जीवन कहानी पर आधारित थी। इसमें सुधा ने अपनी भूमिका को बेहद संजीदगी से निभाया और यह फिल्म बहुत बड़ी हिट साबित हुई। इसके बाद इस फिल्म को हिंदी में “नाचे मयूरी” के नाम से भी बनाया गया,

 जिसमें सुधा ने फिर से मुख्य भूमिका निभाई। इस फिल्म के लिए उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला।इसके बाद उन्होंने कई हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम और मराठी फिल्मों में काम किया। उनकी कुछ प्रमुख फिल्में हैं:नाचे मयूरी (1986)सुर संगम (1985)तेजा (1992)विस्मयम (1998) और मला माल वीकली (2006).सुधा अब तक लगभग 60 फिल्मो मे नज़र आ चुकी है

sudha-chandran-husband-name-ravi

सुधा का टेलीविजन करियर

फिल्मों के अलावा, सुधा चंद्रन ने टेलीविजन पर भी अपना एक अलग मुकाम बनाया। उन्होंने कई लोकप्रिय धारावाहिकों में काम किया और अपनी अभिनय क्षमता से दर्शकों का दिल जीता। सुधा अक्सर टेलीविज़न पे नेगेटिव रोल मै नज़र आती रहती है.उनके कुछ प्रसिद्ध टीवी धारावाहिकों में शामिल हैं

  • क्योंकि सास भी कभी बहू थी – इस धारावाहिक में उन्होंने ‘ACP रागिनी ‘ की भूमिका निभाई, जो एक दमदार रोल था। उनकी इस भूमिका को दर्शकों ने खूब सराहा।’कहीं किसी रोज़ ‘- इसमें उन्होंने ‘रामोला सिकल’ का किरदार निभाया और अपनी बेहतरीन अभिनय क्षमता से सभी को प्रभावित किया।
  • सुधा टीवी की पॉपुलर सीरियल ‘नागिन’ का भी हिस्सा थी इसमें उन्होंने ‘यामिनी’ की भूमिका निभाई, जो एक प्रमुख नकारात्मक चरित्र था। इसके बाद सुधा ‘शक्ति ‘ सीरियल मै नज़र आयी,इसमें उन्होंने ‘प्रीतो’ का किरदार निभाया. इसके अलावा सुधा के कुछ मुख्य किरदार ये है.
सीमा रायचंद कुंडली भाग्य (2021-2022) किरदार,लोहिता लूथराये है 'चाहतें '(2021)किरदार,रेवती वर्मा 'विद्या '(2019-2020) किरदार,धर्मा देवी 'कृष्णा चली लंदन' (2018-2019)किरदार,सुकन्या त्रिपाठी 'इश्क़ में मरजावाँ '(2017-2019) किरदार,गुरु माँ सुधा चंद्रन के ये किरदार उनके अद्वितीय अभिनय और व्यक्तित्व के कारण दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हुए हैं। सुधा का लेटेस्ट टीवी सीरीज है कलर्स टीवी का 'डोरी' है जिस मै कैलाषी देवी ठाकुर का किरदार निभा रही है.

Read More : Aman Dhattarwal Biography in Hindi -Height,Wife,Education,Net Worth and More

सुधा के पति और परिवार

सुधा चंद्रन ने श्रीधर से 1994 मै शादी की, जो एक व्यवसायी हैं। श्रीधर पंजाबी परिवार से आते है. सुधा अपने पति श्रीधर का बेस्टफ्रेंड मानती है.। श्रीधर और सुधा ने अपने परिवारों की मंजूरी के साथ प्रेम विवाह किया था. सुधा ने शादी बोहत ही सादगी के साथ एक मंदिर मै किया था.सुधा ने कई बार अपने इंटरव्यू में कहा है

कि उनके पति और परिवार का साथ ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है।उनका परिवार हमेशा उनके संघर्ष और करियर में उनका सहयोग करता रहा है. सुधा के डांस अकेडमी को श्रीधर ही संभाते है

सुधा चंद्रन के टीवी शो की सूची – Sudha Chandran TV Shows List

वर्ष सीरियल नाम भूमिका
1993रिश्तेसोनू
1993अप्रिजिथाज्ञात नहीं
1996साहिलज्ञात नहीं
1998चश्मे बद्दूरज्ञात नहीं
1998हिनाज्ञात नहीं
2000शाका लाका बूम बूमज्ञात नहीं
2000महिषासुरमर्दिनीदेवी दुर्गा
2001कैसे कहूंज्ञात नहीं
2001कहीं किसी रोज़रमोला सिकंद
2002क्योंकि सास भी कभी बहू थीरागिनी सूर्यवंशी/रेणुका चौधरी
2003तुम बिन जाऊं कहांगुरुमां
2003विष्णु पुराणकुंती
2004ज़मीन से आसमान तकमीरा
2004तुम्हारी दिशावसुन्धरा मलिक
2004के. स्ट्रीट पाली हिलगायत्री कौल
2006कशमकश जिंदगी कीराज्यलक्ष्मी
2006सोलह सिंगाररराजेश्वरी
2006जयम रंगनायकी
2007कुछ इस तारामल्लिका नंदा
2007किस देश में है मेरा दिल इंस्पेक्टरसागरिका सोलंकी
2007कस्तूरी मासी
2007अर्धांगिनीमौसमी भट्टाचार्जी
2008कलासमचंद्रमथी
2008कैसी लागी लगन अंबिका
2008शुभ कदमज्ञात नहीं
2008जयमज्ञात नहीं
2008माता की चौकी – कलयुग में भक्ति की शक्तिश्वेता देवी
2009अरसीमदुरै थिलागावथी
2009करुणामंजरीइंदिरा
2009पोंडट्टी थेवईराजी
2010करो सहेलियाँगुरु माँ
2010साउंडरावल्लीअकिलैंडेश्वरी
2010श्रीमती और श्री शर्मा इलाहाबादवालेज्ञात नहीं
2010संजोग से बनी संगिनीकल्की देवी
2010माता की चौकीश्वेता देवी
2011अदालत इंद्राणी सिंह
2011नं.23 महालक्ष्मी निवासंराधा
2011शमाज्ञात नहीं
2012झिलमिल सितारों का आंगन होगाकल्याणी देवी
2012थेंड्रलभुवना
2012सूर्यपुत्रीज्ञात नहीं
2012दिल से दी दुआ…सौभाग्यवती भव:श्रीमती व्यास
2013एक थी नायकाउमा
2013आर्द्राम शारदा पिल्लई
2013दैवं तन्धा वीदुचित्रादेवी
2014शास्त्री बहनेंबुआजी
2014कैसा ये इश्क है… अजब सा रिस्क हैलोहारी
2015कॉमेडी नाइट्स बचाओयामिनी
2015नागिनयामिनी
2016नागिन 2 यामिनी
2017आयुष्मान भवमाई
2017कर्मफल दाता शनिसिंहिका
2017दूर किनारे मिलते हैंज्ञात नहीं
2017परदेस में है मेरा दिलहरजीत
2018इश्क में मरजावांसुजाता
2018सप्तपदीज्ञात नहीं
2018ये है मोहब्बतेंसुधा श्रीवास्तव
2019लक्ष्मी स्टोर्सशकुंतला
2019नागिन 3(विशिष्ट व्यक्ति के रुप मे उपस्थित होना)
2019बेपनाह प्यारकुंती
2019सतारा श्रीलेखा सेतारा
2019नंबर 1 कोडलुवाग्देवी
2022नागिन 6सीमा
2022मारी
(विशिष्ट व्यक्ति के रुप मे उपस्थित होना)
2023बेकाबूपताली
2023डोरेरुक्मणी महेंद्र

sudha-chandran-awards

सुधा चंद्रन पुरस्कार – Sudha Chandran Awards

YearsAwards NameMovie/Serial/Show
1985राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कारमयूरी
1985नंदी विशेष जूरी पुरस्कारमयूरी
2017कलर्स गोल्डन पेटल अवार्डनागिन
2020ज़ीतेलुगु कुटुंबम पुरस्कारनंबर 1 कोडालू

सुधा चंद्रन फिल्म का नाम – Sudha Chandran Movie Name

वर्ष मूवी का नाम भूमिका
1984मयूरीमयूरी
1986मलारुम किलियुमरेखा
1986सर्वं शक्तिमयं शिवकामि
1986नाचे मयूरीमयूरी
1986वसंत रागवसंत
1986धर्मम्ज्ञात नहीं
1986नंबिनार केदुवथिल्लईज्ञात नहीं
1987कलाम मारी कथा मारीआरिफ़ा
1987चिन्ना थम्बी पेरिया थम्बीथायम्मा
1987चिन्ना पूवे मेला पेसुशांति
1987बेदीसंध्या
1987थाये नीये थुनाईज्ञात नहीं
1988ओरिगिटा कोल्लीज्ञात नहीं
1988ओलाविना आसरेचन्द्रिका
1988थंगा कलासमज्ञात नहीं
1989बिसिलु बेलाडिंगलुज्ञात नहीं
1990थानेदार श्रीमती जगदीश
1990राजनर्तकीचंद्रिमा
1990पति परमेश्वरज्ञात नहीं
1990मुरलीगान अमृतपाननर्तक
1991जान पेचांहेमा
1991जीने की सजाशीतल
1991कुर्बान पृथ्वी की बहन
1991मस्करीसुमन
1992इंतेहा प्यार की डांसर
1992इन्साफ की देवीसीता
1992तहलका एक विशेष उपस्थिति में
1992शोला और शबनमकरण की बहन
1992क़ैद में है बुलबुलजूली
1992निश्चयजूली
1993फूलन हसीना रामकलीफूलन
1993अवं अनंतपद्मनाभंभद्र
1994बाली उमर को सलामजालान की भतीजी
1994अंजामशिवानी की बहन
1995मिलनजया
1995रघुवीरआरती
1997कदलानी जोडज्ञात नहीं
1998फिर वही आवाज़ रेखा
1999माँ बाप ने भुलसो नहींशारदा
1999हम आपके दिल में रहते हैंमंजू
1999सेठी नु सिन्दूरज्ञात नहीं
2000तूने मेरा दिल ले लियारानी
2000एक लुटेरेज्ञात नहीं
2000मां तारा हैया न हेतज्ञात नहीं
2001चुंदनी नी लाजज्ञात नहीं
2004कृपया मुस्कुराएंतुलसी
2006मालामाल साप्ताहिकठकुराईन
2006शादी करके फंस गया यारडॉक्टर
2007वादों की अग्नि परीक्षा नागिन गुरु मां
2008सत्यमसत्यम की माँ
2008प्रणालीअका
2008साँचासामाजिक कार्यकर्ता
2008यार मेरी जिंदगीशिखा
2008सलामज्ञात नहीं
2009अनुभवकल्पना
2010सिकंदर महानगायत्री
2011वेन्घईराधिका की माँ
2011ये फासले जज
2012बी एंड डब्ल्यू द ब्लैक एंड व्हाइट फैक्टज्ञात नहीं
2013अमीरिन आदि भगवानइन्द्र
2013परमवीर परशुरामज्ञात नहीं
2013क्लियोपेट्राज्ञात नहीं
2015गुरु शुक्रनज्ञात नहीं
2016बहनेंसुधा
2016बाबूजी एक टिकट बंबईज्ञात नहीं
2017तेरा इंतज़ार जादूगर
2017रामरतनश्रीमती महेंद्र
2017विजिथिरुविजयालक्ष्मी
2018क्रिनाज्ञात नहीं
2018सामी 2 इलैया पेरुमल (पेरुमल पिचाई) की पत्नी
2019यूज़कल्याणी शर्मा
2019लव शॉट्सज्ञात नहीं
2019सिफ़रआयशा
2020जीवन का मेलविराज की माँ
2021रागज्ञात नहीं
2022विथिरनवकील श्री निधि

FAQ – Sudha Chandran Biography In Hindi

1 – सुधा चंद्रन पर आधारित कौन सी फिल्म है?

Ans – सुधा चंद्रन के जीवन पर आधारित उनकी फिल्म का नाम ‘मयूरी’ है जो तेलगु भाषा में लोगो के सामने पेश की गयी थी और उनके फ़िल्मी करियर की सुरुवात भी इसी मूवी से हुआ था उनके इस फिल्म को हिंदी वर्जन में साल 1985 में प्रदर्शित किया गया था इस मूवी के लिए उन्हें नेशनल अवार्ड से भी नवाजा गया था

2 – सुधा चंद्रन का एक्सीडेंट कब हुआ?

Ans -सुधा चंद्रन जब 16 साल की थी तब एक सड़क दुर्घटना में उनका एक पैर को काटना पड़ गया था बाद में उन्होंने आर्टिफिशल पैर लगवा कर आगे की ज़िंदगी उन्होंने वयतीत किया

3 – सुधा चंद्रन का कृत्रिम अंग क्या है?

Ans – मशहूर फिल्म अभिनेत्री और नीर्तिकार सुधा चंद्रन की एक पैर नकली है जब वो 16 साल की थी जब एक सड़क हादसे में उनका एक पैर को काटना पड़ गया था

4 – सुधा चंद्रन के कितने बच्चे थे?

Ans – 59 वर्षीय सुधा चन्द्रन को कोई भी बच्चा नहीं है

Leave a Comment