आईएएस ऑफिसर कंचन वर्मा का जीवन परिचय – Kanchan Verma IAS Biography

Kanchan Verma IAS Biography – कामयाब होने से पहले हर शख्स, बुलंदी को छूने के लिए जी-तोड़ मेहनत करता है लेकिन मुकाम हासिल होने के बाद भी हर कोई उतनी ही शिद्दत से मेहनत करे ये जरूरी नहीं। आज की कहानी एक ऐसी आईएएस अफसर की जिसने कामयाब होने से पहले तो बेशक मेहनत की हो लेकिन उन्होंने मुकाम हासिल करने के बाद अपने जिम्मेदारी को बेहद मेहनत और ईमानदारी से पूरा किया। तो आइये जानते हैं उसी आईएएस अफसर कंचन वर्मा के बारे में।

भारतीय लोक सेवा आयोग (UPSC) एग्जाम, भारत की सबसे कठिन एग्जाम माना जाता है इसमें हर साल लाखो उम्मीदवार आवेदन करते हैं। जो भविष्य में IAS या IPS अधिकारी बनना चाहते हैं पर दिन रात मेहनत करने के बावजूद भी कुछ ही लोग ऐसे होते हैं, जो UPSC एग्जाम पास कर पाते हैं और एक सफल अधिकारी बन पाते हैं, उनमे से एक हैं कंचन वर्मा जिन्होंने यूपीएससी एग्जाम को पास किया और एक आईएएस अधिकारी बनी।

और उन्हें साल 2013-14 में प्रधानमंत्री द्वारा लोक प्रशासन उत्कृष्ट के लिए सम्मानित किया गया है। और उन्हें फतेहपुर की कहदेरी-2 नदी और थीथौरा झील को पुनर्जीवित करने के लिए जनता ने काफी सराहना की। साल 2013 में उन्होंने वहां पर एक नया अध्यक्ष के रूप में भी काम की, तो आइये हम कंचन वर्मा के जीवनी और यूपीएससी संघर्ष के बारे में जानते हैं।

ज्वाइन करे व्हाट्सप्प ग्रुप डेली न्यूज़ के लिए ऑटो,मनोरंजन ,लेटेस्ट न्यूज़ इत्यादि

Join-whattsapp-group-newsvibhag
Join-whattsapp-group-newsvibhag

आईएएस ऑफिसर कंचन वर्मा का जीवन परिचय – Kanchan Verma IAS Biography

Kanchan-verma-biography-husband-name
आईएएस ऑफिसर कंचन वर्मा का जीवन परिचय – Kanchan Verma IAS Biography
NameKanchan Verma
ProfessionIAS Officer
Date Of Birth3 September 1977
Age47 Years ( 2024 )
Birth PlaceEtah, Uttar Pardesh
HomeTownEtah , Uttar Pardesh
GenderFemale
ZodiacGemini
Family BackgroundMiddle Class -Family
Husband NameAmit Verma
Height5′ 7′ Feet ‘inch
Weight65 Kg
Hair ColorBlack
Eye ColorBlack

कंचन वर्मा कौन है? – Who Is Kanchan Verma?

कंचन वर्मा एक आईएएस ऑफिसर है उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत के वजह से यह पद हासिल की है वो एक मध्यम वर्ग परिवार से संबंध रखती थी साल 2004 के यूपीएससी सिविल सर्विस में एग्जाम दिया और उनका 2005 में आईएएस ऑफिसर बैच में सिलेक्शन हुआ.

Read More –

कंचन वर्मा का जन्म – Kanchan Verma Date Of Birth

आईएएस ऑफिसर कंचन वर्मा का जन्म 3 सितंबर 1977 को उत्तर प्रदेश के एटा जिला में एक मिडिल क्लास परिवार में हुआ था। उनके पिताजी एक शिक्षक थे। इसलिए उन्हें बचपन से ही पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान दिया गया। बचपन से ही कंचन पढ़ाई में बहुत अच्छी और काफ़ी मेहनती भी थीं।

कंचन वर्मा का शिक्षा – Kanchan Verma Education

कंचन ने अपनी प्रारंभिक स्कूलों की शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर, एटा से पूरी की। स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद दयालबाग एजुकेशन इंस्टीट्यूट, आगरा में अनचेस्टर की शिक्षा प्राप्त करने के लिए नामांकन करवाई सोशल साइंस की गहन अध्ययन की और वहां से उन्होंने सोशलॉजी में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की।

Kanchan-verma-Working-Image
आईएएस ऑफिसर कंचन वर्मा का जीवन परिचय – Kanchan Verma IAS Biography

उसके बाद साल 2017 में उन्होंने एमएससी की पढ़ाई किंग्स कॉलेज लंदन से पुरी की। कंचन वर्मा 2005 में आईएएस अफसर बनी। आईएएस कंचन वर्मा की ट्रैनिंग बरेली में 3 जून से 18 अगस्त 2007 तक हुई।

CategoryDetails
EducationSchooling: Saraswati Vidya Mandir, Etah
Graduation: Dayalbagh Educational Institute, Agra
Civil ServicesUPSC Exam: Civil Services Examination 2004
Batch: IAS Officer of 2005 Batch
TrainingLal Bahadur Shastri National Academy of Administration, Mussoorie
CareerVarious Administrative Roles in Uttar Pradesh

कंचन वर्मा UPSC रणनीति

शुरुआती समय में जब उन्होंने यूपीएससी एग्जाम की तैयारी करनी शुरू की थी। तो उन्हें अपने परिवार के तरफ से बहुत सपोर्ट मिला, इसके लिए शुरुआती समय में उन्होंने रोज किताबें और समाचार पढ़ने की आदत विकसित की। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि जो विद्यार्थी यूपीएससी एग्जाम की तैयारी करना चाहते हैं उनका पहले कार्य किताबें और समाचार पत्र पढ़ने की आदत में विकसित करना जरूरी है। और लिखने की क्षमता विकसित करना भी उतना ही अनिवार्य है।

इसी क्रम में उन्होंने 6th से लेकर 12th तक की एनसीईआरटी को क्लियर किया। उसके बाद उन्होंने यूपीएससी के सिलेबस पर फोकस किया। कंचन वर्मा की स्टोरी उन उम्मीदवारों के लिए प्रेरणादायक है जो भविष्य में आईएएस या आईपीएस अधिकारी बनना चाहते हैं। इस रणनीति से उन्होंने प्रथम प्रयास में यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा को पास किया और एक सफल आईएएस अधिकारी बन पाई।

कंचन वर्मा का पोस्टिंग एवं वर्तमान पोस्टिंग

शासन ने कंचन वर्मा को जनपद सीतापुर में 19 अगस्त 2007 को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात कर दिया, यहां पर कंचन वर्मा ने 25 अगस्त 2008 तक ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर कमान संभाली।

IAS-KANCHAN-VERMA-IMAGE
आईएएस ऑफिसर कंचन वर्मा का जीवन परिचय – Kanchan Verma IAS Biography
  • 26 अगस्त 2008 को जनपद नोएडा में चीफ डवल्पमेंट ऑफिसर के रूप में तैनात किया गया। वह यहां पर 16 जून 2009 तक तैनात रही। उसके बाद कंचन वर्मा को जनपद बलरामपुर में 17 जून 2009 को जिला मजिस्ट्रेट के पद पर भेजा गया यहां भी लगभग एक साल तक कमान संभाली। उसके बाद 2 मई 2010 को जनपद भदोही के जिला मजिस्ट्रेट के पद पर मुकर्रर किया गया।
  • भदोही से 2 जुलाई 2011 को तबादला कर जनपद श्रावस्ती जिलाधिकारी के पद पर भेजा गया। आईएएस कंचन वर्मा का श्रावस्ती जिला मजिस्ट्रेट के पद से ट्रांसफर कर 14 अप्रैल 2012 को फतेहपुर भेजा गया। जनपद फतेहपुर में रहते हुए आईएएस कंचन वर्मा ने परिषदीय स्कूलों की शैक्षिक गुणवत्ता सुधारने के लिए प्रयास शुरू किया। क्षेत्र भ्रमण में जो भी परिषदीय स्कूल मिलता था उसमें कम से कम एक घंटे का समय देकर बच्चों को खुद पढ़ाती थीं।
  • जिले में उन्होंने परिषदीय स्कूलों के मूल्यांकन परीक्षा की परंपरा डाली। शिक्षकों की उपस्थिति सुधारने हेतु अपने स्तर से स्कूल खुलने के समय निरीक्षण किया। निरीक्षण और गुणवत्ता खराब वाले स्कूलों में कार्यरत पहली बार साढ़े तीन सौ शिक्षकों के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि जारी कर ऐतिहासिक काम किया था।
  • दोबारा गुणवत्ता परीक्षा सितंबर 2013 में कराई। इसमें गुणवत्ता खराब होने पर तीन सौ शिक्षकों पर प्रतिकूल प्रविष्टि की कार्यवाही की, यह पत्रावली बीएसए कार्यालय पहुंची ही थी कि उसी दौरान आईएएस कंचन वर्मा का तबादला कर राजधानी लखनऊ में ऑन वेटिंग में भेज दिया गया।
  • आईएएस कंचन वर्मा को ऑन वेटिंग से विशेष सचिव यूपीआईडीसी विभाग में भेजा गया। उसके बाद लखनऊ से 25 मार्च 2014 को शासन ने तबादला कर जनपद अमरोहा के जिलाधिकारी के रूप में तैनात किया। अमरोहा जनपद में कंचन वर्मा ने कुल तीन महीने तक कार्यभार संभाला।
  • 6 जून 2014 को ही ट्रांसफर होकर फिर दोबारा राजधानी लखनऊ में ऑन वेटिंग में भेजा। उसके बाद कंचन वर्मा के लगभग तीन बार तबादले राजधानी में ही होते रहे। शासन ने कंचन वर्मा को उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम विभाग में 10 जून 2014 को विशेष सचिव बनाया था।
  • उसके बाद कंचन वर्मा को इस विभाग के साथ-साथ 29 दिसम्बर 2014 को एनआरआई विभाग की भी कमान मिली। उसके बाद कंचन वर्मा को शासन ने उनके वर्क देखते हुए 16 जून 2016 को हुए चार विभाग का विशेष सचिव बनाया। इन चार विभाग की विशेष सचिव रहते हुए कंचन वर्मा को पद पर रहते
  • 20 अगस्त 2016 को कॉमनवेल्थ एसोसिएशन ऐंड मैनेजमेंट इंटरनैशनल इनोवेशंस अवॉर्ड से पुरस्कृत किया गया। उन्हें यह पुरस्कार एक नदी और एक सूखी झील को प्राकृतिक रूप में लाने के लिए दिया गया था।
  • यह परियोजना कॉमनवेल्थ पुरस्कार की प्रतिस्पर्धा में चुनी गई। देश की 4 परियोजनाओं में से एक थी। सिविल सर्विस-डे के मौके पर आईएएस कंचन वर्मा को पीएम अवॉर्ड दिया गया था। उन्हें एक ईमानदार अधिकारी माना जाता है।राजधानी लखनऊ से 25 अगस्त 2016 को तबादला कर शासन ने उनको जनपद मिर्जापुर के जिलाधिकारी का कार्यभार सौंपा।
  • आईएएस कंचन वर्मा ने जनपद मिर्जापुर के डीएम के पद पर रहते हुए जनपद मिर्जापुर की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने में जुट गयी। जनपद के विद्यालयों का निरीक्षण कर लगातार व्यवस्थाओं का जायजा लेती रही।
  • आईएएस कंचन वर्मा शिक्षिका बनकर खुद बच्चों को गणित एवं अग्रेजी पढ़ाने जाती थी। आईएएस कंचन वर्मा ने निरीक्षण के दौरान 350 शिक्षकों के खिलाफ रिपोर्ट पेश की थी। इसके साथ-साथ विभागीय जिम्मेदारी के अलग दर्जनों गावों को खुले में शौच से मुक्त करवाने का काम किया था।
  • उन्होंने ईंट भट्ठों पर शौचालय बनाने के बाद भी उन्हें एनओसी देने का प्रावधान किया।आईएएस कंचन वर्मा को मिर्जापुर से गाजियाबाद विभाग प्राधिकरण में उपाध्यक्ष बनाकर भेजा गया। गाजियाबाद से 8 सितम्बर 2017 को विदेशी प्रशिक्षण पर पर भेज दिया।
Kanchan-verma-bio-wiki-Awards
आईएएस ऑफिसर कंचन वर्मा का जीवन परिचय – Kanchan Verma IAS Biography
  • विदेशी प्रशिक्षण से लखनऊ में ऑन वेटिंग में कंचन वर्मा को भेजा। लखनऊ राजधानी से दोबारा 8 सितम्बर 2018 को गाजियाबाद विभाग प्राधिकरण में उपाध्यक्ष बनाकर भेजा गया। उसके बाद उनका तबादला महानिरीक्षक निबंधन के पद पर लखनऊ कर दिया गया। इसके बाद वर्तमान में उन्हें महानिदेशक स्कूल शिक्षा की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईएएस कंचन वर्मा का यह 21वां तबादला है।

FAQ on Kanchan Verma IAS Biography In Hindi

1 – कौन हैं कंचन वर्मा? ( Who is Kanchan Verma? )

Ans – कंचन वर्मा एक आईएएस ( IAS ) ऑफिसर है

2 – कंचन वर्मा का जन्मस्थान कहाँ है?

Ans – कंचन वर्मा उत्तर प्रदेश के एटा जिले की रहने वाली है

3 – कंचन वर्मा आईएएस वर्तमान पोस्टिंग कहाँ है

Ans – कंचन वर्मा साल 2023 के दिसंबर महीने से लेकर वर्तमान में आईएएस महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, लखनऊ के पद मजूद है

निष्कर्ष :

इस लेख के माध्यम से हमने आपको कंचन वर्मा की Biography की समस्त जानकारी प्रदान की है। यदि आप कंचन वर्मा से जुडी किसी भी अन्य प्रकार की सूचना प्राप्त करना या किसी प्रकार का प्रश्न का उत्तर लेना चाहते है तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जाकर मैसेज करके हम से पूछ सकते है। हमारे द्वारा आपके प्रश्न का उत्तर अवश्य दिया जाएगा। आशा करते है आपको कंचन वर्मा के विषय में हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी होंगी अगर आप को इस लेख में हमरी दी गयी जानकारी पसंद आयी हो तो इस लेख को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच जरूर शेयर करे

Leave a Comment