अपारशक्ति खुराना जीवन परिचय | Aparshakti Khurana Biography In Hindi.

Aparshakti Khurana Biography – अपारशक्ति खुराना एक भारतीय रेडियो जॉकी/अभिनेता और टीवी होस्ट है। अपारशक्ति ने बॉलीवुड में, स्पोर्ट बायोपिक फिल्म ‘दंगल’ से डेब्यू किया था। अभिनेता अपारशक्ति खुराना आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। अपारशक्ति फिल्म इंडस्ट्री के प्रतिभाशाली एक्टर्स में शुमार हैं। उनका एक परिचय यह भी है कि वह शानदार अभिनेता आयुष्मान खुराना के भाई हैं। अपारशक्ति ने अपने अभिनय के दम पर बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है। फिल्म ‘धोखा: राउंड डी कॉर्नर’ में आतंकवादी हक गुल की भूमिका में उन्हें खूब पसंद किया गया।

हर किसी ने उनके अभिनय की तारीफ की। अपारशक्ति ने अपने अभिनय की शुरुआत आमिर खान की फिल्म से की। अभी हाल में रिलीज़ हुई फ़िल्म स्त्री 2 जो की इस समय बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है,उसमे उन्होंने अपने उसी बिट्टू वाले किरदार को दोहराया है जो उन्होंने ‘स्त्री’ (2018) में निभाया था. उनका किरदार कॉमेडी एक्टर के तौर पर है जो राजकुमार राव के खास दोस्त बने हैं।

बता दें, अपारशक्ति खुराना की अगली फिल्म ‘बदतमीज गिल’ इसी साल 29 नवंबर को रिलीज होगी. ‘बदतमीज गिल’ के अलावा अपारशक्ति के पास ‘बर्लिन’ और ‘फाइंडिंग राम’ नाम की एक डॉक्यूमेंट्री भी पाइपलाइन में शामिल है.आइए जानते हैं इनके बारे में…

ज्वाइन करे व्हाट्सप्प ग्रुप डेली न्यूज़ के लिए ऑटो,मनोरंजन ,लेटेस्ट न्यूज़ इत्यादि

Join-whattsapp-group-newsvibhag
Join-whattsapp-group-newsvibhag

अपारशक्ति खुराना जीवन परिचय | Aparshakti Khurana Biography In Hindi.

विशेषताविवरण
पूरा नामअपारशक्ति खुराना
पेशाअभिनेता, रेडियो जॉकी, गायक
जन्म तिथि18 नवंबर 1987
जन्म स्थानचंडीगढ़, भारत
होम टाउनचंडीगढ़, भारत
उम्र37 साल (2024 के अनुसार)
शैक्षणिक योग्यताकानून की डिग्री
डेब्यू फिल्मसात उचके ( 2016 )
धर्महिंदू
जातिअरोड़ा और खत्री समुदायों
राशि चक्रवृश्चिक
राष्ट्रीयताभारतीय
पसंदीदा खानागैर-शाकाहारी
शौकगाना, घूमना, लिखना,क्रिकेट खेलना
वैवाहिक स्थितिविवाहित

aparshakti-khurana-Latest-news

अपारशक्ति खुराना कौन हैं? – Who Is Aparshakti Khurana

अपरशक्ति खुराना एक युवा भारतीय अभिनेता है जिन्होंने अपने अदरकारी से सब का दिल जीत लिया है उनके चेहरे का भाव जो फिल्म के अंदर जान डाल देती है और उनके इस अदाकारी को फैंस बहुत एन्जॉय करते है भले उनकी दंगल फिल्म में ओमकार वाला किरदार हो या स्त्री मूवी में बिट्टू नाम की भूमिका हो उन्होंने सभी किरदार को बखूबी निभाया

अपारशक्ति 18 नवंबर 1987 को चंडीगढ़ भारत में जन्म हुआ उन्होंने अपनी फ़िल्मी करियर की शुरुवात 2016 में नितेश तिवारी की फिल्म “दंगल” से की जो मशहूर हरयाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगट की जीवनी पर आधारित थी। अपरशक्ति खुराना को उनके सरल विचार और आकर्षक अभिनय की वजह से जाना जाता है उनका नाम उन गिने चुने अभिनेता में से आता है जिन्होंने अपनी प्रतिभा की वजह से अपना एक अलग मुकाम हासिल किये.

अपारशक्ति खुराना शरीर माप – Aparshakti Khurana Body Measurments

ऊंचाई5 फ़ीट 8 इंच 173 सेंटीमीटर
वज़न70 किलोग्राम
शरीर का मापछाती : 38 इंच
कमर : 32 इंच
बाइसेप्स : 14 इंच
आखो का रंगगहरे भूरे रंग
बाल का रंगकाला रंग

अपारशक्ति खुराना उम्र ( Aparshakti Khurana Age )

अपारशक्ति खुराना का जन्म 18 नवंबर 1987 को पंजाब के चंडीगढ़ में हुआ है इस हिसाब से अपारशक्ति की उम्र 2024 में 37 साल है

अपारशक्ति खुराना परिवार – Aparshakti Khurana Family

अपारशक्ति खुराना की फॅमिली की बात करे तो उनके परिवार में उनके माता ,पिता ,बड़ा भाई है अपारशक्ति के पिता का नाम पि. खुराना है जो एक प्रसिद्ध ज्योतिषी और राइटर भी है उन्होंने ज्योतिषी से सम्बंधित कई किताब को लिखा है उनकी माता का नाम पूनम खुराना है जो एक गृहिणी है और अपने परिवार के साथ चंडीगढ़ में ही रहती है अपारशक्ति के बड़े भाई का नाम आयुष्मान खुराना है जो एक बहुत ही लोकप्रिय अभिनेता ,गायक ,और टीवी एंकर भी है उन्होंने अपनीओ करियर की सुरुवात विक्की डोनर नाम की फिल्म से की जो एक हिट फिल्म साबित ही थी

ये भी पोस्ट पढ़े – Hina Khan Biography in Hindi | हिना खान का जीवन परिचय

अपारशक्ति की वाइफ का नाम आकृति आहूजा है जो पैशे से एक बिजनेसवुमन और इस्माइल इंटरनेशनल की सह-संस्थापक भी है अपारशक्ति और आकर्ति के एक बेटी भी है जिसका नाम उन्होंने अरजोई आहूजा खुराना रखा है उनकी बेटी का जन्म साल 2021 में हुआ है और वो अभी 3 साल की है

पितापिता: पि. खुराना
प्रसिद्ध ज्योतिषी हैं और उन्होंने ज्योतिष पर कई किताबें भी लिखी हैं।
मातामाता: पूनम खुराना
एक गृहिणी हैं
भाईभाई: आयुष्मान खुराना
अभिनेता, गायक, और टेलीविजन होस्ट हैं, जिन्हें ‘अंधाधुन’, ‘बधाई हो’, और ‘ड्रीम गर्ल’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।
पत्नीपत्नी: आकृति आहूजा
आकृति आहूजा एक बिजनेसवुमन है
बेटीबेटी: अरजोई आहूजा खुराना
जन्म 2021 में हुआ

Aparshakti-khurana-family-image

अपारशक्ति खुराना की पसंदीदा चीजें – Aparshakti Khurana Favorite Things

पसंदीदा चीजेंविवरण
खानाराजमा चावल, पिज्जा, पास्ता
रंगकाला, नीला ,ग्रे
अभिनेताआमिर खान, अमिताभ बच्चन,शाहरुख खान
अभिनेत्रीदीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट,श्री देवी
खेलक्रिकेट
क्रिकेटरसचिन तेंदुलकर, एम.एस. धोनी
गायककिशोर कुमार, मोहम्मद रफ़ी, अरिजीत सिंह
यात्रा स्थानयूरोप, गोवा, हिमाचल प्रदेश
फिल्म‘जो जीता वही सिकंदर’, ‘शोले’
शौकक्रिकेट खेलना, गाना गाना, किताबें पढ़ना
किताब‘द अल्केमिस्ट’
संगीतरोमांटिक, पॉप, क्लासिकल

अपारशक्ति खुराना का क्रिकेट करियर – Aparshakti Khurana Cricket Career

अपारशक्ति खुराना का क्रिकेट करियर के बारे में बात करे तो अपारशक्ति न सिर्फ एक अच्छे अभिनेता है बल्कि वो एक अच्छे क्रिकेटर भी रह चुके है क्रिकेटर खेलना अपारशक्ति को बचपन से ही बहुत पसंद था उनकी खेल के प्रति रूचि को देखते हुए उनके फॅमिली वालो ने भी उनका पूरा साथ दिया और अपारशक्ति ने उनको निराश नहीं किया और दिल्ली अंडर-19 क्रिकेट ने उनका सिलेक्शन भी हुआ अपारशक्ति स्कूल के दिनों से ही क्रिकेट में रुचि रखते थे।

  • क्रिकेट करियर की शुरुआत:तब सुरु हुआ जब वो चंडीगढ़ के बहुत ही प्रसिद्ध क्रिकेट क्लब के लिए खेलना शुरू किया उन्होंने अपने स्कूल और कॉलेज के दिनों में क्रिकेट में सक्रिय रूप से भाग लिया करते थे और अपने प्रदर्शन के कारण उन्होंने टीम में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन कर उभरे अपारशक्ति ने दिल्ली की अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए भी खेल चुके है अपारशक्ति बतौर ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर टीम में अपनी जगह बनायीं
  1. क्रिकेट से एक्टिंग की ओर रुख – अपारशक्ति ने अपने करियर की शुरुआत एक क्रिकेटर के रूप में की मगर उन्हें बहुत जल्द महसूस किया कि उनका असली जुनून मनोरंजन और एक्टिंग में है। क्रिकेट खेलते समय ही उन्होंने एंकरिंग और रेडियो जॉकी के रूप में भी काम किया, और बाद में उन्होंने अपने एक्टिंग करियर को चुना
Aparshakti-khurana-wife-image

ये भी पोस्ट पढ़े – Rahul Vaidya Biography In Hindi : Age,Height,Weight,GF,Cast,Net Worth,Education & More..

अपारशक्ति खुराना की फिल्में और करियर – Aparshakti Khurana Movies and Career

अपारशक्ति ने अपने करियर की शुरुआत बतौर आरजे की थी, फिर उसके बाद वह टीवी होस्टिंग की और मुड़ गये। अपारशक्ति ने हिंदी सिनेमा में डेब्यू आमिर खान अभिनीत फिल्म दंगल से किया, इसके बाद वह आलिया भट्ट, वरुण धवन अभिनीत फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया के साथ साथ और भी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मो में नजर आये। अभी हाल ही में उन्होंने स्त्री 2 में बिट्टू का किरदार निभाया है।

सफलता के बाद वो अभी लंदन में इसका जश्न मनाते दिख रहे हैं… जिसका के वीडियो भी उन्हीने शेयर किया है जिसमे अपारशक्ति खुराना फिल्म स्त्री 2 की सफलता से खुश हैं. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपनी बेटी के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। खुराना इस समय ‘स्त्री 2’ की सफलता की खुशी अपनी पर्सनल स्त्री के साथ मना रहे हैं।

अपारशक्ति की पहली फिल्म: सात उचक्के (2016)

यह मोवो अपारशक्ति की पहली मूवी थी इस मूवी में खुराना ने एक चोर की भूमिका अदा और इस फिल्म में उनके किरदार का नाम खप्पे था इस फिल्म में खुराना के 7 दोस्त होते है जो दिल्ली के एक पुराने घर में चोरी करने का योजना बनाते है इस मूवी का निर्देशन संजीव शर्मा ने किया था यह मूवी 14 अक्टूबर 2016 में रिलीज हुई थी

अपारशक्ति की फिल्म: दंगल (2016) –

अपारशक्ति खुराना की मूवी का नाम ‘दंगल’ जो साल 2016 में रिलीज हुई थी इस मूवी में आमिर खान भी थे यह फिल्म महावीर सिंह फोगट की जीवनी पर आधारित थी और अपारशक्ति ने इस फिल्म में महावीर फोगट के भतीजे का रोले निभाया उनका इस मूवी में ओमकार नाम था उनकी मजाकिया अदाकारी और हरकतों ने फैंस को खूब हास्या दंगल मूवी के प्रदर्शन के लिए अपारशक्ति को खूब प्रशंसा और पहचान मिली इस मूवी ने वर्ल्ड वाइड 20 बिलियन से जयदा की टिकट बेची और भारत की सबसे कमाई करने वाली फिल्म बन गयी इस मूवी के लिए अपारशक्ति को फिल्मफेयर पुरस्कार मिला

अपारशक्ति खुराना मूवी सूची – Aparshakti Khurana Movie List

क्र.संफिल्म का नामवर्षकिरदार
1सात उचक्के2016खप्पे
2दंगल2016ओमकार
3बद्रीनाथ की दुल्हनिया2017भूषण मिश्रा
4हैप्पी फिर भाग जाएगी2018अमन वाधवा
5स्त्री2018बिट्टू
6राजमा चावल2019बलजीत सिंह
7लुका छुपी2019अब्बास शेख
8जबरिया जोड़ी2019बलबीर
9पति पत्नी और वो2019फहीम रिज़वी
10एबीसीडी 32020कैमियो
11हेलमेट2021लकी
12सेकंड इनिंग्स2021संदीप
13धोखा: राउंड डी कॉर्नर2022हक़ गुल
14भेड़िया2022बिट्टू
15स्त्री 22024बिट्टू

अपारशक्ति खुराना नेट वर्थ – Aparshakti Khurana Net Worth

बात करे अपारशक्ति खुराना की कुल सम्पति की तो उनके पास 8 मिलियन अमेरिकी डॉलर के आस पास हो सकती है खुराना भारत के बहुत ही प्रसिद्ध अभिनेता ,गायक और रेडियो जोकि बाकि बात करे उनकी आय की तो मंथली 35 से 40 लाख तक की कमाई कर लेते है वो विज्ञापन और ब्रांड एंडॉमेंट से इनकम करते है इसके अल्वा उनकी वाइफ एक फाइनेंस सलाहकार भी जिस वजह से वो पैसो को शेयर मार्किट और अलग अलग इन्वेस्टमेंट से इनकम कर लेते है

Aparshakti Khurana Net Worth in Rupees – खुराना की कुल सम्पति जो 8 मिलियन डॉलर है जो इंडियन रूपये में 67 करोड़ रूपये के आस पास है

अपारशक्ति खुराना के पुरस्कार और उपलब्धियाँ – Aparshakti Khurana Awards

सालफ़िल्मपुरस्कार
2017दंगल62वां फिल्मफेयर पुरस्कार ( बेस्ट मेल डेब्यू )
2017दंगलस्टार स्क्रीन अवार्ड्स
2019स्त्रीलायंस गोल्ड अवार्ड्स
64वां फिल्मफेयर पुरस्कार
2021नवाबआई डब्लयू एम बज डिजिटल अवार्ड्स सीजन 3

Aparshakti Khurana Social Account

Aparshakti Khurana Instagram IDClick Here
Aparshakti Khurana Twitter IDClick Here

FAQs – Aparshakti Khurana Biography In Hindi

1 – क्या अपारशक्ति खुराना का संबंध आयुष्मान खुराना से है?

Ans – हाँ अपारशक्ति खुराना का संबंध आयुष्मान खुराना है क्युकी आयुष्मान अपारशक्ति के बड़े भाई है

2 – अपारशक्ति खुराना की ऊंचाई कितनी है

Ans – Aparshakti Khurana Height – अपारशक्ति खुराना की लम्बाई 5 फ़ीट 8 इंच 173 सेंटीमीटर है

3 – अपारशक्ति खुराना की शादी की तारीख क्या है

Ans – Aparshakti Khurana Wedding Date अपारशक्ति खुराना और आकृति आहूजा ने 7 सितम्बर 2014 को शादी की है

4 – अपारशक्ति खुराना की बेटी का नाम क्या है ?

Ans – Aparshakti Khurana Daughter Name – अपारशक्ति खुराना की बेटी का नाम अरजोई आहूजा खुराना है

5 – अपारशक्ति खुराना के पिता का नाम क्या है ?

aparshakti-khurana-daughter-image

Ans – Aparshakti Khurana Father Name -उनके पिता का नाम पि. खुराना जो की एक प्रसिद्ध ज्योतिषी हैं और उन्होंने ज्योतिष पर कई किताबें भी लिखी हैं।

निष्कर्ष :

इस लेख के माध्यम से हमने आपको अपारशक्ति खुराना की Biography की समस्त जानकारी प्रदान की है। यदि आप अपारशक्ति खुराना से जुडी किसी भी अन्य प्रकार की सूचना प्राप्त करना या किसी प्रकार का प्रश्न का उत्तर लेना चाहते है तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जाकर मैसेज करके हम से पूछ सकते है। हमारे द्वारा आपके प्रश्न का उत्तर अवश्य दिया जाएगा। आशा करते है आपको अपारशक्ति खुराना के विषय में हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी होंगी अगर आप को इस लेख में हमरी दी गयी जानकारी पसंद आयी हो तो इस लेख को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच जरूर शेयर करे

Leave a Comment