Mahindra XUV700 AX5 :आ गई महिंद्रा की ये कंटाप SUV बेहतरीन फीचर्स के साथ ,कीमत है बस इतनी

Mahindra XUV700 AX5 – महिंद्रा एंड महिंद्रा मोटर्स की बिग साइज Suv Mahindra xuv700 की बात कर रहे है अगर आप एक फॅमिली कार ढून्ढ रहे है तो यह पोस्ट आप के लिए है ये एक 5 सीटर बिग साइज SUV जो भारतीय बाजार में उपलब्ध अन्य कॉम्पैक्ट suv से बेहतर है यह कार टाटा सफारी ,क्रेता ,किआ साल्टोस से काफी बेहतर है महिंद्रा ने पहली बार Adrenox डिस्प्ले को लगया है पहले की करो में डिजिटल क्लस्टर और इंफोटेनमेंट की अलग अलग डिस्प्ले होता था मगर अब महिंद्रा की xuv700 में डिस्प्ले एक बिग साइज का लगया गया है

ज्वाइन करे व्हाट्सप्प ग्रुप डेली न्यूज़ के लिए ऑटो,मनोरंजन ,लेटेस्ट न्यूज़ इत्यादि

join-whattsapp-group-news-vibhag

आज के समय में लोगो को बिग साइज कार की डिमांड बढ़ती जा रही है इस जरूरत को देखते हुए सभी कार कंपनी जबरदस्त फीचर्स और नई टेकनोलॉजी का इस्तेमाल कर रही महिंद्रा की न्यू xuv700 में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन का ऑप्शन देखने को मिलता है साथ ही 6 रंगो के साथ देखने को मिलता है ग्राहक के लिए जैसे मिडनाइट ब्लैक, इलेक्ट्रिक ब्लू, नापोली ब्लैक, डैज़लिंग सिल्वर, एवरेस्ट वाइट और रेड रेज अगर बात करे इसकी कीमत की तो दिल्ली में ऑन रोड Rs. 20.79 लाख की है

Mahindra XUV700 AX5 Specifications

Engine TypePetrol,Diesel
Engine cc1) 2.0 Litr Turbo Petrol With Direct Injection (TGDi)
2) 2.2 Litr Turbo Diesel with CRDi
Max Power1) 147Bhp @5000 rpm ( Pertol Engine)
2) 114 Bhp @3750 rpm, 136 Bhp @3500 rpm ( diesel)
Max Torque1) 380 Nm @ 1750-3000rpm
2) 360 Nm @ 1500-2800rpm,
420 Nm @ 1600-2800rpm (MT), 450 Nm @ 1750-2800rpm (AT)
Transmission Type 6 MT / 6 AT
Dimensionलम्बाई 4695 mm चौड़ाई 1890 mm ऊंचाई 1755 mm
Front Suspension McPherson Strut Independent Suspension with FSD and Stabilizer bar
Rear Suspension Multi-link Independent Suspension with FSD and Stabilizer bar
Alloy WheelsR17 Diamond Cut Alloy wheel
Fuel Tank Capacity60 L
Mahindra XUV700 AX5 Engine,Features
Renault Duster,Launch Date In India Creta और ब्रेज़ा को दिन में तारे दिखाने आ रही है रीनॉल्ट की SUV Duster,जाने क्या होगी खासियत
Best Cars Under 15 Lakh:कार लेना है 15 लाख के बजट में आये जानते है कौन सी कार आप के लिए बेस्ट.

Mahindra XUV700 AX5 : आ गई महिंद्रा की ये कंटाप SUV बेहतरीन फीचर्स के साथ ,कीमत है बस इतनी

Mahindra XUV700 AX5 फीचर्स लिस्ट

महिंद्रा एंड महिंद्रा हमेशा से अपनी जबरदस्त क्वालिटी और सेफ्टी फीचर्स के लिए जानी जाती है इस न्यू xuv700 AX5 में आप को फ्रंट में Satin क्रोम ग्रिल ,LED फोग लैंप ,LED क्लियर व्यू हेडलैंप , फुल स्वाइप LED टेल लैंप ,17 इंच की डायमंड कट एलाय व्हील,रिवर्स पार्किंग ,क्रूज़ कण्ट्रोल ,ड्राइविंग मोड ,स्काई रूफ ,इलेक्ट्रिक स्टार्ट ,ऑन /ऑफ ,ड्यूल 26.03 cm HD सुपर स्क्रीन ,अलेक्सा और अमेज़न इनबिल्ट ,वायरलेस चार्जिंग ,Usb चार्जिंग ,वायरलेस एंड्राइड ऑटो प्ले विथ एप्पल कार प्ले ,एड्रेनॉक्स कनेक्ट ,6 स्पीकर , जैसी फीचर्स देखने को मिलता है

महिंद्रा XUV700 AX5 में मिलने वाली इंजन विकल्प

बात करे इस न्यू महिंद्रा एसयूवी 700 AX5 की इंजन की तो 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (TGDi) दिया गया है जो 147 Bhp का पावर और 380 Nm का पिक जनरेट करता है इस में 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन मिलता है दूसरा 2.2 लीटर टर्बो डीजल CRDe ऑप्शन में मिलता है जो अधिकतम पर 136 Bhp और 420 Nm का टार्क उत्पन करता है यह 6 स्पीड मैन्युअल और आटोमेटिक गियरबॉक्स में देखने को मिलता है इस कार में आप को पेट्रोल और डीजल दोनों एसयूवी में 5 सीटर और 7 सीटर का ऑप्शन मिलेगा

Mahindra XUV700 AX5 कीमत और माइलेज

महिंद्रा की XUV700 AX5 में पेट्रोल 2.0 L टर्बो पेट्रोल इंजन और डीजल में 2.2 L टर्बो डीजल इंजन मिलता है पेट्रोल और डीजल दोनों में 6 स्पीड मैन्युअल और आटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है ग्राहक को इस Mahindra XUV700 AX5 कार में 200 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है साथ ही 60 लीटर की फ्यूल टैंक दिया गया है जो ARAI मानक पर 17 किलोमीटर की माइलेज देने में सक्षम है साथ ही डीजल कार में भी 60 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी और 20 लीटर की यूरिया टैंक भी मिलता है

Leave a Comment