Mahindra XUV 3XO Price,Specifications उड़ाएगी Tata Nexon,Maruti Brezza,Kia Sonat और Hyundai Venue की नींद जाने क्या है फीचर्स

Mahindra SUV 3XO Price : महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी कॉम्पैक्ट XUV सेगमेंट में कार जल्द ही भारतीय बाजार में पेश करने की तैयारी करने जा रही है जिसका नाम है Mahindra XUV 3XO जो की सीधे तौर पर टाटा नेक्सोन ,Maruti Brezza ,Kia Sonat और Hyundai venue जैसे बड़े ब्रांड की नींद उड़ाने जा रही है इसके बेहतरीन फीचर और नया लुक और दमदार turbo इंजन जो की आप को महिंद्रा थार गाड़ी वाली फीलिंग देगा Mahindra XUV 3XO Price और इसकी डिज़ाइन बहुत ही आकर्षक है जो इसको अपने कॉम्पिटिटर से बिलकुल अलग बनती है आइये जानते है इसके और भी फीचर इस खबर में |

Mahindra XUV 3XO Price

Mahindra XUV 3XO Price: देश की जानीमानी वाहन निर्माता कंपनी में से एक है महिंद्रा एंड महिंद्रा जिसकी अपकमिंग SUV सेगमेंट में एक और ब्रांड जल्द ही भारतीय सड़को पर दौड़ती नज़र आये गई अभी जल्द ही कंपनी के सोशल अकाउंट पर महिंद्रा Mahindra XUV 3XO price की टीजर देखने को मिला है बात करे अगर इसके इंटीरियर डिज़ाइन ,क्रोम फिनिश्ड जैसे अनेक फीचर देने की उम्मीद है सूत्रो के हवाले से पता चल है SUV बनाने वाली भारतीय कंपनी Mahindra की ओर से 29 अप्रैल 2024 को नई एसयूवी के तौर पर Mahindra XUV 3XO को पेश किया जाएगा

Mahindra XUV 3XO Teaser

_____Mahindra XUV 3XO Teaser

Table of Contents

  • Mahindra XUV 3X0 Launch Date and Price
  • Mahindra XUV 3XO Specifications
  • Mahindra XUV 3XO Engine
  • Mahindra XUV 3XO Mileage
  • Mahindra XUV 3XO Design
  • Mahindra XUV 3XO Interior
  • Mahindra XUV 3XO Safety Features
  • Mahindra Rivals

Mahindra XUV 3X0 Launch Date and Price

महिंद्रा XUV 3XO की लांच डेट की बात करे तो यह 2024 के सेकंड क्वाटर के महीने में कंपनी की तरफ से लॉन्च करने की पूरी तैयारी हो चुकी है 3XO कॉम्पेक्ट एसयूवी अपने दमदार लुक और शक्तिशाली पावर की वजह से अपने कॉम्पिटिटर मारुती BREZZA ,KIA SONAT और TATA नेक्सॉन को अच्छी खासी चुनौती दे सकती है बात करे Mahindra XUV 3XO Price इसके प्राइस की तो आप को इसकी बेस वेरिएंट 8.40 लाख रुपये से लेकर टॉप वेरिएंट 15 लाख रूपये के बिच होने की संभावना है

इस पोस्ट को भी पढ़े :Bajaj Pulsar N250 Price,Image,EMI आ गयी फिर से नए अवतार में बजाज पल्सर N250 जिसको देख कर आप हो जायेगे दीवाने

Mahindra XUV 3XO Specifications

Mahindra XUV 3XO Price,Specifications उड़ाएगी Tata Nexon,Maruti Brezza,Kia Sonat और Hyundai Venue की नींद जाने क्या है फीचर्स बात करे महिंद्रा एस यू वी 3XO के specification की तो इसमें कंपनी ने 10.5 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम ,स्क्रीन फ्लोटिंग सिस्टम जिसमे एंड्राइड ऑटो ,एप्पल कार प्ले, महिंद्रा कंपनी की एड्रेनॉक्स और alexa जैसी बेहतरीन फीचर दिया गया है जो बाकि कंपनी से इसको अलग बनाता है बात करे इसमें ,वायरलेस चार्जिंग,360 – डिग्री कैमरा की जो सेफ्टी के लिए एक अच्छा चुनाव है ये सभी फीचर ग्राहक को ड्राइविंग का अच्छा अनुभव देगा

Mahindra XUV 3XO Price

Mahindra XUV 3XO Engine

ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार बात करे महिंद्रा XUV 3XO के इंजन की तो इसमें 1197 cc का इंजन आप को देखने को मिले गए जो की तीन वेरिएंट में आता है बात करे इसके पहले वेरिएंट की तो 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन जो की 110 PS का पावर और 200 Nm का टार्क उत्पन करता है बात करे दूसरे की तो 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल TGDI इंजन में आता है जो की 130 Ps का पावर और 250 Nm का टार्क पैदा करता जो इंजन को बहुत जयदा ताकत देती है बात करे इसकी तीसरे वेरिएंट की तो 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन में आता है जो की 117 Ps की पावर और 300 Nm की टार्क जनरेट करता है साथ ही खरीददारों के पास ऑप्शन मिलेगा की वह मैनुवल और आटोमेटिक ट्रांसमिशन के बिच चयन करने का सुविधा मिलेगा

Engine1.2 Liter Turbo Petrol Engine1.2 Liter Turbo Petrol TGDI Engine1.2 Liter Turbo Diesel Engine
Power110 PS130 PS117 PS
Torque200 NM250 NM300 NM
Transmission6-Speed MI & 6 Speed Amt,Speed Automatic Gearbox6-Speed MI6-Speed MI & 6 Speed Amt,Speed Automatic Gearbox
____Highlight

Mahindra XUV 3XO Mileage

ARAI के अनुसार बात करे महिंद्रा XUV3XO की माइलेज की तो कंपनी के दवारा अधिकारिक तौर पर इसकी माइलेज की कोई पुष्टि नहीं की गयी है मगर जानकारों का मानना है की मैन्युअल पेट्रोल की गाड़ी प्रति लीटर 18 किलोमीटर तक माइलेज निकाल कर दे देगी बात करे इसके आटोमेटिक पेट्रोल वेरिएंट की तो वो 16 किलोमीटर प्रति लीटर ,मैनुअल डीज़ल वेरिएंट का माइलेज 20 किलोमीटर प्रतिलीटर और आटोमेटिक डीज़ल वेरिएंट का माइलेज 19.5 किलोमीटर प्रतिलीटर है

Mahindra XUV 3XO Design

बात करे अगर महिंद्रा एस यू वी 3XO की डिज़ाइन की तो ये XUV700 से काफी मिलता जुलता मिलेगा आप सभी को ,अगर बात करे इसकी फ्रंट लुक की तो इसमें बोल्ड फ्रंट ग्रिल दिया गया है साथ ही क्रोम finished ,triangular मोटिफिएक्शन, शार्पर nose,स्टाइलिश फांग ,शेप्ड LED ,डे टाइम रनिंग लैंप ,फ्रंट बम्पर हेडलाइट,LED टेललैंप ,स्टाइलिश एलाय व्हील शामिल है कार में अच्छी जगह और ग्राउंड किलेरेन्स भी अछि है जो सिटी और RURAL एरिया के लिए बिलकुल सही विकल्प है

_____Mahindra XUV 3XO Interior

Mahindra XUV 3XO Interior

3XO interior फीचर अगर बात की जाये महिंद्रा 3xo की इंटीरियर की तो इस एस यू वी में आप को देखने को मिलेगा न्यू टच स्क्रीन 10.25 इंच का देखने को मिले गए साथ ही इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ,स्टाइलिश डैशबोर्ड ,न्यू पैनल HVAC कंट्रोल ,वायरलेस फ़ोन चार्जिंग ,वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट ,पैनोरमिक सनरूफ,music System,ड्यूल काइंड एलाय व्हील ,कप होल्डर ,बूट स्पेस ,leather सीट ,आर्म रेस्ट ,हैड रेस्ट जैसे अनेक फीचर होने की संभावना है

Mahindra XUV 3XO Safety Features

बात की जाये अगर महिंद्रा XUV 3XO की सेफ्टी फीचर की तो 3XO को 5 स्टार रेटिंग मिला है सेफ्टी के लिए साथ ही इस में सेफ्टी के लिए कंपनी ने SIX Airbags दिए है और साथ ही इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग,360 -डिग्री कैमरा ,और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS )जैसी बेहतरीन फीचर दिए है जो इसको बाकि कंपनी की गाड़ी से अलग बनती है

Mahindra Rivals

इस महिंद्रा एस यू वी 3xo Mahindra XUV 3XO Price का मुकाबला भारतीय बाजार में सीधी तौर पर टाटा नेक्सॉन,kia sonat ,hyundai venue और मारुती ब्रेज़्ज़ा जैसी शानदार कंपनी से होता है.

Leave a Comment