Lectrix LXS G2.0 – लॉन्च हुई 125Km की रेंज वाली Electric Scooter ,मात्र 9 सेकंड में पकड़ लेगी 50 Kmph की रफ्तार, देखें कीमत और फीचर्स

Lectrix LXS G2.0 – नमस्कार दोस्तों अगर आप एक सस्ता और बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच रहे है तो आप के लिए LECTRIX लेकर आया है LXS G2.0 जो की एक किफायती और लॉन्ग लास्टिंग प्रोडक्ट है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेगा आप को 2.3 किलोवाट का पावरफुल लिथियम आयन बैटरी जो 3 hour में फुल चार्ज हो जाता है और यह इलेक्ट्रिक स्कूटर शहरी इलाको के लिए बेस्ट स्कूटी साबित हो सकता है

अगर बात करे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी के बारे में तो इसके फाउंडर राकेश मल्होत्रा और नवीन कपूर है इस कंपनी के और भी प्रोडक्ट है जैसे livepure ,livegurad ये सभी LECTRIX की सिस्टर कंपनी है LECTRIX इलेक्ट्रिक स्कूटर का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हरयाणा मानेसर के पास है

ज्वाइन करे व्हाट्सप्प ग्रुप डेली न्यूज़ के लिए ऑटो,मनोरंजन ,लेटेस्ट न्यूज़ इत्यादि

join-whattsapp-group-news-vibhag

तो दोस्तों जानते है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अन्य विशेषता के बारे में जैसी बैटरी की क्षमता और टॉप स्पीड कितनी इसके फीचर्स और कीमत कितनी होगी और EMI प्लान भी बतया जायेगा तो पूरा पोस्ट को अंत तक पढ़े

Lectrix LXS G2.0 – लॉन्च हुई 125Km की रेंज वाली Electric Scooter ,मात्र 9 सेकंड में पकड़ लेगी 50 Kmph की रफ्तार, देखें कीमत और फीचर्स

Contents

  • Lectrix LXS G2.0 – मिलने वाली शानदार फीचर्स
  • Lectrix LXS G2.0 – बैटरी की क्षमता और रेंज
  • Lectrix LXS G2.0 – कीमत और कलर्स कितने मिलेंगे
  • Lectrix LXS G2.0 – EMI प्लान
Electric Car : 240km रैंज मात्र 36 मिनट में चार्ज Vinfast VF3 इलेक्ट्रिक कार जल्द होगी बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च,कीमत बस इतनी

लेक्ट्रिक्स LXS G2.0 – मिलने वाली शानदार फीचर्स

Lectrix इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने लेटेस्ट तकनीक का उपयोग किया है ताकि शहरी छेत्रो और रोज मर्रा के काम के लिए यह स्कूटी एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सके ग्राहक के लिए अगर बात करे इस में मिलने वाली फीचर्स तो आप को मिलगा ,स्मार्ट कनेक्टिविटी ,नेविगेशन अलर्ट ,usb चार्जिंग ,फ्रंट में LED DRL ,हेलोजन हेडलैंप और टर्न सिंगल में भी LED का इस्तेमाल किया गया है इसके साथ डिजिटल स्मार्ट स्पीडोमीटर ,डिजिटल इंस्ट्रमेंट कंसोल ,डिजिटल ओडोमीटर ,keyless ऑन ऑफ करने की सुविधा ,tubeless टायर है

image credit official website

इसके साथ ही इस एल्क्ट्रिक स्कूटी में कुछ एडवांस फीचर्स भी ऐड किया गया है जो इस प्रकार जीपीएस और नेविगेशन ,राइडिंग मोड ,रिवर्स मोड,स्टार्ट और ऑफ बटन ,पीछे बैठे वालो के लिए सीट ,Grabrail,फुटरेस्ट ,सेफ्टी के लिए hazard वार्निंग इंडिकेटर ,एंटी थीफ अलर्ट जैसी बेहतरीन फीचर्स दिया गया है

लेक्ट्रिक्स LXS G2.0 – बैटरी की क्षमता और रेंज

दोस्तों बात करे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी के दवारा 2.3 kWh की लिथियम आयन बैटरी और BLDC मोटर का उपयोग किया गया है इस को चार्ज होने में 3 घंटे लगते है इसको चार्ज करने के लिए कंपनी ने 18 A का फ़ास्ट चार्जर का इस्तेमाल किया है अगर बात करे इसकी टॉप स्पीड की 55 किलोमीटर पर hour है जो 0 से 9 सेकंड के अंदर 40 किलोमीटर की रफ़्तार पकड़ लेती है

इसकी रेंज की बात करे तो कंपनी की तरफ से दावा 115 किलोमीटर की है इस स्कूटर में दो ड्राइविंग मोड देखने को मिलता है ECO और पावर है

लेक्ट्रिक्स LXS G2.0 – कीमत और कलर्स कितने मिलेंगे

चलिए बात करते है इस लेक्ट्रिक्स LXS G2.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत के बारे में यह स्कूटर आप को मिलगा 99999 हज़ार रूपये की ऑन रोड कीमत के लिए आप लेक्ट्रिक्स स्कूटर की ऑफिशल वेबसाइट पर जा कर जानकारी ले सकते है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आप को 6 रंग का ऑप्शन दिया गया है ग्राहक के लिए रंग के नाम ,स्पोर्टी रेड ,मैजिक ब्लू ,स्पार्कल ब्लैक ,ऐश ग्रे ,मैट मिलिट्री ग्रीन ,पर्ल वाइट है

लेक्ट्रिक्स LXS G2.0 – EMI प्लान

दोस्तों अगर आप यह पॉवरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटी लेने की सोच रहे है तो आप इसको कॅश और फाइनेंस दोनों तरीके से ले सकते है इसके लिए आप को इनके शोरूम पर जाना होगा बाकी में आप को बता दो अगर आप ये लेक्ट्रिक्स LXS G2.0 स्कूटर लेने की सोच रहे तो इसके लिए आप को 25000 हज़ार की शुरुवात में डाउन पेमेंट देना होगा और आप की 12 % सलाना व्याज दर पर 4573 की 18 किस्त बन जायेगा

अगर आप को 18 महीने से भी कम महीने जैसे 12 महीने और 6 महीने की क़िस्त बनवाते है तो उस कंडीशन में आप को व्याज कम देना होगा बाकी जानकारी के लिए अपने नज़दीकी शोरूम या लेक्ट्रिक्स के ऑफिशल वेबसाइट पर जा कर जानकारी ले सकते है

Leave a Comment