Site icon NEWS VIBHAG

Aman Dhattarwal Biography in Hindi -Height,Wife,Education,Net Worth and More

aman-dhattarwal-biography-in-hindi

aman-dhattarwal-biography-in-hindi

Aman Dhattarwal Biography in Hindi – अमन धत्तवाल एक पॉपुलर यूट्यूबर जिसने शिक्षा को नए दिशा दी. अमन धत्तवाल एक युवा और प्रतिभाशाली यूट्यूबर हैं जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में एक नए दिशा की शुरुआत की है। उनके यूट्यूब चैनल पर लाखों लोग उनके वीडियोज़ देखते हैं और सीखते हैं।अमन ने अपने टीचिंग स्टाइल से अपनी लोकप्रियता हासिल की है, अमन किसी भी विषय को बच्चों को आसानी से सिखा देते हैं. अमन UN अकेडमी मे भी पढ़ा चुके है वो Un अकेडमी पर टॉप एडुकेटर थे.

अमन की लोकप्रियता का एक और कारण उनकी विनम्रता और सहजता जिस वजह से उन्हें लाखों लोगों का दिल जीत लिया है। वह एक प्रेरणा हैं और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक रोल मॉडल हो सकते हैं। वह अपने दर्शकों के साथ जुड़ने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हैं और उनके सवालों का जवाब देते हैं।इस के अलवा वो अक्सर 200 से 300 लोगो का फ्री सेमिनार भी करते है जहाँ स्टूडेंट के साथ-साथ उनके माता-पिता भी आते हैं और अमन से बात करते हैं.

Table of Contents

Toggle

Aman Dhattarwal Biography in Hindi -Height,Wife,Education,Net Worth and More

ज्वाइन करे व्हाट्सप्प ग्रुप डेली न्यूज़ के लिए ऑटो,मनोरंजन ,लेटेस्ट न्यूज़ इत्यादि

Join-whattsapp-group-newsvibhag

Table of Contents

अमन धत्तरवाल कौन है ? – Who Is Aman Dhattarwal ?

अमन धत्तरवाल भारत के एक बहुत ही लोकप्रिय शिक्षक में से एक है उन्होंने इतनी कम उम्र में अपनी ज्ञान के वजह से लोगो के दिलो पर राज करने लगे है वो एक शिक्षक के साथ यूटूबर ,मोटिवेशनल स्पीकर ,और उद्यमी भी है वो अपने विन्रम प्रकृति और दुसरो की मदत के लिए हमेशा आगे रहते है

27 वर्षीय अमन धत्तरवाल Unacademy एजुकेशनल संस्था के प्रशिद्ध टीचर में से एक है उनकी अनूठी शिक्षण प्रणाली जो बच्चो को पढ़ने में मोटीवेट करता है उनका खुद के नाम से एक यूटुब चैनल नहीं है जिसका नाम “Aman Dhattarwal” है

Aman Dhattarwal Biography in Hindi

पूरा नाम अमन धत्तरवाल
निक नाम अक्कू
पेशा शिक्षक,यूटूबर ,मोटिवेशनल स्पीकर ,उद्यमी
जन्म तिथि22 सितम्बर 1997
उम्र ( 2024 ) 27 Years
जन्म स्थानदिल्ली,भारत
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्महिन्दू
राशिमीन राशि
हाइट6 Feet
वेट74 Kg
वैवाहिक स्थितिMarried
Read More : पूर्व झा की उम्र,गर्लफ्रेंड, बायोग्राफी, फॅमिली, सीरीज और अन्य बाते

अमन की पर्सनल लाइफ – Aman Personal Life

अमन धत्तरवाल का जन्म 22 सितम्बर 1997 को दिल्ली भारत की राजधानी में हुआ अमन को उनके घरवाले प्यार से अक्कू नाम से सम्भोधन करते है उनके परिवार में उनके पिता उनकी माता और एक छोटा भाई है उनके पिता गवर्मेन्ट अधिकारी है उनकी माँ जिनका नाम संतोष धत्तरवाल जो एक यूटूबर है उनके यूट्यूब चैनल का नाम अपना जायका है जिस पर वो खाना बनाने की विधि सिखाते हुए नज़र आती है उनका एक छोटा भाई भी है जिनका नाम तनिष्क धत्तरवाल है

अमन धत्तरवाल शैक्षणिक – Aman Dhattarwal Educational

अमन धत्तरवाल बचपन से ही पढाई में बहुत रूचि रखते थे उन्होंने अपनी 10 क्लास की पढाई दिल्ली पब्लिक स्कूल जो वसंत कुंज दिल्ली में स्थित वह से पूरी की उसके बाद 12 क्लास दिल्ली पब्लिक स्कूल के दूसरे ब्रांच जो की आर के पुरम में वहाँ से पूरी किया और बारवीं कक्षा में वो 95 % प्रतिशत से पास हुए उसके बाद उन्होंने अपनी आगे की पढाई नेताजी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कॉलेज से पूरी की उन्होंने बीटेक कंप्यूटर विज्ञान से पूरा किया

स्कूल 10वीं दिल्ली पब्लिक स्कूल, वसंत कुंज, दिल्ली से।
12वीं दिल्ली पब्लिक स्कूल, आर.के. पुरम, दिल्ली से ( 95% प्रतिशत )
कॉलेज नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस में बीटेक

अमन धत्तरवाल का करियर – Aman Dhattarwal Career

अमन धत्तरवाल ने अपनी करियर की शुरुवात साल 2015 में यूट्यूब के माध्यम से किया उनका यूट्यूब चैनल का नाम “Aman Dhattarwal” जिस पर वो पढाई से रिलेटेड वीडियो अपलोड करने लगे शुरवात में उनको यूट्यूब से कुछ ख़ास रिस्पॉन्स नहीं मिला क्युकी उस समय लोग ज्यादा यूट्यूब का प्रयोग नहीं करते थे

मगर उनके मेहनत ने रंग दिखया और धीरे धीरे उनका यूट्यूब चैनल चलना शुरू हो गया वो अपने चैनल पर पढ़ाई, मोटिवेशन, एग्जाम्स से सम्बंधित लेक्चर को अपलोड करते है आज के समय में उनके इस यूट्यूब चैनल पर 4.5 मिलियन सब्सक्राइबर है

उसके बाद उन्होंने अपना दूसरा चैनल “Apni Kaksha” साल 2018 में स्टार्ट किया उस चैनल पर अमन दसवीं और बारवीं क्लास के एग्जाम और सिलेबस से संबंधित कंटेंट पब्लिश करते है और उनके इस चैनल पर 1.69 मिलियन सब्सक्राइबर है

फिर साल 2020 में उन्होंने कॉलेज के बच्चों के लिए “Apna College” नाम से एक नया यूट्यूब चैनल को बनाया जिस पर वो 12 क्लास पास होने के बाद बच्चों को सही कॉलेज चुनने में हेल्प जैसे कंटेंट डालते है इस चैनल पर अभी तक “अपना कॉलेज” 3.74 मिलियन सबस्क्राइबर हो चूका है

उसके बाद 2020 के दिसंबर महीने में एक और चैनल जिसका नाम Hustler Bay नाम से चैनल को बनाया इस चैनल पर अमन व्यक्तित्व और व्यक्तिगत विकास से सम्बंधित वीडियो उपलोड करते है

अमन धत्तरवाल 8 यूट्यूब चलाते है और सभी चैनल पर वो अलग अलग कंटेंट डालते रहते है उनके यूट्यूब चैनल ,अमन धत्तरवाल ,“Apni Kaksha”, “Apna College” और Hustler Bay ये सभी चैनल शामिल है और इन सभी चैनल पर कुल सब्सक्राइबर 15 मिलियन हो चूका है

अमन धत्तरवाल वाइफ – Aman Dhattarwal Wife

अमन ने अपनी लम्बे समय से रही गर्लफ्रेंड श्रद्धा खपरा से फरवरी 2023 मे शादी रचा ली थी.श्रद्धा ने भी बी.टेक किया है. दोनों की मुलाक़ात अमन जब ‘अपना कॉलेज ‘ यूट्यूब चैनल बना रहे थे तब हुई थी,अमन की वाइफ श्रद्धा भी ‘अपना कॉलेज’ यूट्यूब चैनल पे कॉडिंग से सम्बंधित क्लास देती है

aman-dhattarwal-wife-shardha

अमन धत्तरवाल कुल सम्पति – Aman Dhattarwal Net Worth

अमन धत्तरवाल की कुल सम्पति को जानने से पहले हम्हें ये जानना होगा जी उनके इनकम के संसाधन कौन से है तो में आप को बातना चाहुगा अमन का मैन इनकम यूट्यूब चैनल के माध्यम से आता है अमन कुल 8 यूट्यूब चैनल को ऑपरेट करते है और अमन यूट्यूब से 20 से 25 लाख हर महीने की अर्निंग कर लेते है उसके अलावा वो ब्रांड इन्डोसमेंट ,इंस्टाग्राम से इनकम करते है बाकि वो Unacademy के बेस्ट टीचर में से एक है और उनको वहाँ से एक बड़ी रकम वाला सैलरी पैकेज मिलता है

अमन धत्तरवाल की कुल अनुमानित सम्पति 20 से 25 करोड़ के बिच में होने की सम्भावना है उनके आय का मुख्य सोर्स यूट्यूब ,ऑनलाइन कोचिंग क्लास ,ब्रांड कोलिब्रशन जैसे अन्य स्रोतों से आता है

अमन यूट्यूब इनकम – Aman Dhattarwal Youtube Income

अमन की यूट्यूब से होने वाली मंथली इनकम की बात करे तो वो यूट्यूब से महीने के 20 से 25 लाख तक की कमाई कर लेते है

Aman Dhattarwal Instagram Income

अमन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी काफी एक्टिव रहते है वो अपने डेली रूटीन से सम्बंधित पिक्चर और अलग अलग एक्टिविटी पोस्ट करते रहते है उनके इंस्टाग्राम पर कुल 5 लाख 95 हज़ार के आस पास फॉलोवर्स है जिसकी मदत से वो हर महीने 4 से 5 लाख रूपये तक अर्निंग कर लेते है

अमन धत्तरवाल पसंद – Aman Dhattarwal Likes

अमन धत्तरवाल नापसंद – Aman Dhattarwal Dislike

अमन धत्तरवाल जीवन के रोचक ज्ञात तथ्य – Aman Dhattarwal Life Intersting Facts

aman-dhattarwal-mother-father-brother

FAQ – Aman Dhattarwal Biography In Hindi

1 – अमन धत्तरवाल आईआईटी कौन है?

Ans – अमन धत्तरवाल भारत के एक फेमस टीचर में से एक है वो अपने आसान शिक्षा प्रणाली और सरल स्वभाव के लिए जाने जाते है वो टीचर के साथ वो एक यूटूबर ,मोटिवेशनल इन्फ्लुएंसर और Unacademy के बेस्ट टीचर में से एक है उन्होंने अभी तक 100 से जयदा गेस्ट लेक्चर्स आईआईटी दिल्ली,बिट्स पिलानी और आईआईटी बॉम्बे जैसे बड़े बड़े कॉलेजों में अब तक दे चुके है

2 – अमन धत्तरवाल किस लिए प्रसिद्ध है?

Ans -अमन धत्तरवाल अपने सरल स्वाभाव और हेल्पिंग नेचर के लिए जाने जाते है बच्चे लोग उनको बहुत जयदा पसंद करते है क्युकी वो पढाई करते वक़्त सवालो का उतर मज़ाक और सरल तरीके से देते है

3 – अमन धत्तरवाल को क्या पैकेज मिला?

Ans – अमन धत्तरवाल ने Unacademy ऑनलाइन कोचिंग क्लास से अपने कोचिंग करियर की सुरुवात साल 2019 से स्टार्ट किया और Unacademy कोचिंग की तरफ से उनको 1 करोड़ के आस पास का पैकेज मिलता है

4 – क्या अमन धत्तरवाल के नोट्स बोर्ड के लिए अच्छे हैं?

Ans – अमन सर के फिज़िक्स, Chemistry,और बायोलॉजी के नोट्स बहुत जयदा मदतगार साबित होते है

5 – अमन धत्तरवाल का बिजनेस क्या है?

Ans -अमन धत्तरवाल का मुख्य बिजनेस यूट्यूब , इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्म पर एजुकेशनल वीडियो को पब्लिश कर के इनकम को पैदा करते है

6 – अमन धत्तरवाल ने यूट्यूब कब शुरू किया?

Ans – अमन धत्तरवाल ने अपना पहला यूट्यूब चैनल 2015 में “अमन धत्तरवाल ” नाम से स्टार्ट किया है

Exit mobile version