सिंगल चार्ज 136 KM रेंज के साथ मार्केट में बवाल मचा रही Ampere Nexus ST की इलेक्ट्रिक स्कूटर

सिंगल चार्ज 136 KM रेंज के साथ मार्केट में बवाल मचा रही Ampere Nexus ST की इलेक्ट्रिक स्कूटर- नमस्कार दोस्तों अगर आप एक ऐसी इलेक्ट्रिक स्कूटर खोज रहे जो दिखने में भी हो जबरदस्त ,और चलने में भी हो झकास और माइलेज भी हो उसकी धांसू तो हम आप के लिए लाये है इंडिया की मोस्ट स्टाइलिश स्कूटर जिसका नाम Ampere Nexus ST है इसके लालंटाप फीचर्स इस स्कूटर को सबसे बेहतर बनती है

यह स्कूटर आप के और आप की फॅमिली के लिए बेस्ट होने वाली है सिंगल चार्ज और 136 किलोमीटर की मस्त माइलेज जो इसके कॉम्पिटिटर के होश उड़ा देगी तो अगर आप भी इस स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेना चाहते है तो पहले जानते है इसकी फुल डिटेल में फीचर्स के बारे में इस लेख के माध्यम से.

ज्वाइन करे व्हाट्सप्प ग्रुप डेली न्यूज़ के लिए ऑटो,मनोरंजन ,लेटेस्ट न्यूज़ इत्यादि

oin-whattsapp-group-newsvibhag

सिंगल चार्ज 136 KM रेंज के साथ मार्केट में बवाल मचा रही Ampere Nexus ST की इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ampere Nexus ST – Instrument Cluster

एम्पेयर Nexus ST में क्या है खास

दोस्तों अगर बात करे इस स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में तो यह स्कूटर अपने लुक और डिज़ाइन के वजह से आज के नव युवको को बहुत पसंद आ रही है कॉलेज में पढ़ने वालो बच्चे इस स्कूटर को लेना पसंद कर रहे है इस स्कूटर में फ्रंट में LED हेडलैंप ,साथ ही एम्पेयर की बाचिंग ,ड्यूल टोन कलर बॉडी ,12 इंच की बड़ी सी एलाय व्हील जो मल्टी स्पोक एलाय व्हील होने वाली है

IVOOMI की इलेक्ट्रिक स्कूटर घर ले जाये ₹3253 की मासिक किस्तों पर साथ ही 115 KM की धांसू रेंज

बाकि इसकी डिजिटल क्लस्टर के बारे में बात करे तो आप को 7 इंच का TFT डिस्प्ले देखने को मिलेगा साथ ही नेविगेशन ,कॉल अलर्ट ,फ़ोन चार्जिंग पॉइंट ,LED टेल लैंप ,रिवर्स पार्किंग ,हैजर्ड लाइट ,कम्फर्टेबले सीट ,3. 5 लीटर की हुक कैपेसिटी ,ग्लोव बॉक्स ,बिग लेग स्पेस ,बूट स्पेस जैसी आधुनिक तकनीक का उपयोग किया गया है

Ampere Nexus ST -Image

एम्पेयर Nexus ST बैटरी कैपेसिटी और रेंज

बात करे इस Ampere Nexus ST स्कूटर में मिलने वाली बैटरी की तो कंपनी ने इस नेक्सस ST में 3 किलोवाट की बड़ी सी LFP बैटरी इनस्टॉल किया है इस बैटरी की खास बात ये है की ये लिथियम आयन बैटरी के मुकाबले बेहतर और फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट होता है जो सिंगल चार्ज में 136 किलोमीटर तक की दुरी तय कर सकती है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आप को 4 किलोवाट की पावरफुल मोटर देखने को मिलता है

अगर बात करे इस बैटरी को चार्ज करने में कितने समय लगता तो आप को इसको फुल चार्ज करने में 3 घंटा 30 मिनट समय लगने वाला है बाकि बात करे इस बैटरी की वारन्टी की तो कंपनी ने 3 साल की वारंटी की पैशकश की है बाकी कंपनी की तरफ से अभी ऑफर चल रहा अगर आप अभी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदते तो आप इस की बैटरी वारंटी को आगे बढ़वा सकते

यह पोस्ट भी पढ़े –

Hero Electric लेकर आया है 59 हज़ार कीमत में 85 KM रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर,जाने पूरी डिटेल

एम्पेयर Nexus ST कीमत

तो दोस्तों बात करते इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत के बारे में तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 2 वैरिएंट और 4 कलर चॉइस के साथ ग्राहक को ऑफर किया जाता है इस Nexus EX इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1 लाख 9 हज़ार एक्स शोरूम कीमत रखा गया है और Nexus ST की कीमत 1 लाख 19 हज़ार रखी गयी है जो ऑन रोड कीमत 1 लाख 32 हज़ार तक पड़ेगी .

Ampere Nexus ST – Electric Scooter

एम्पेयर Nexus ST परफॉरमेंस और EMI Plan

इसमें आप को 3 किलोवाट की बैटरी जो सिंगल चार्ज में 136 कलोमीटर की रेंज मिल जाता है इस स्कूटर में 5 राइडिंग मोड देखने को मिलता है मोटर 4 किलोवाट के वजह से इसकी पिक उप टार्क भी अच्छा खासा देखने को मिलता है इसकी टॉप स्पीड 93 KM/H है राइडिंग मोड की बात करे तो Eco ,city , power ,lime home ,Revers है

अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेना है सोच रहे है तो आप इसको कॅश और इन्सटॉलमेंट पर भी ले सकते है कंपनी अभी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 5 साल की मासिक क़िस्त और 7 प्रतिशत की सालाना इंटरस्ट पर फाइनेंस की सुविधा दे रही है तो आज ही बुक करे और अपने नज़दीक ampere शोरूम पर विजिट करे

Leave a Comment