Ashok Leyland -15 किलोमीटर की रेंज में लांच हुई बड़ा दोस्त जाने इसके फीचर्स,लोड कैपेसिटी और माइलेज.

Ashok Leyland -15 किलोमीटर की रेंज में लांच हुई बड़ा दोस्त जाने इसके फीचर्स,लोड कैपेसिटी और माइलेज दोस्तों अशोक लीलैंड 2+1 सीट कैपेसिटी के साथ आने वाली एक व्यावसायिक वाहन है जो बिजनेस करने लोड उठाने के लिए अशोक Leyland की तरफ से “बड़ा दोस्त” सीरीज को लांच किया गया है Ashok Leyland BADA DOST में i1,i2 ,i3 ,i3 प्लस ,i4 ,और i4 लिमिटेड एडिशन आता है अगर बात करे इसके कुल 11 वैरिएंट है अशोक लीलैंड ने अपने दोस्त सीरीज को हलके लोड व्यापार के लिए इसको (एलसीवी) खंड में शामिल किया है

Contents

  • बड़ा दोस्त फीचर्स & स्पेसिफिकेशन
  • अशोक लीलैंड बड़ा दोस्त इंटीरियर
  • बड़ा दोस्त इंजन & माइलेज
  • अशोक लीलैंड बड़ा दोस्त कीमत

ज्वाइन करे व्हाट्सप्प ग्रुप डेली न्यूज़ के लिए ऑटो,मनोरंजन ,लेटेस्ट न्यूज़ इत्यादि

join-whattsapp-group-newsvibhag

Ashok Leyland -15 किलोमीटर की रेंज में लांच हुई बड़ा दोस्त जाने इसके फीचर्स,लोड कैपेसिटी और माइलेज.

बड़ा दोस्त अपने जबरदस्त लोड उठाने की छमता की वजह से छोटे और बड़े दोनों व्यपारी की पहली पसंद है अशोक लीलैंड की दोस्त सीरीज ने छोटे अस्तर की बाजार में अपनी अलग मुकाम हासिल कर चूका है अगर बात करे इस बड़ा दोस्त का मुकबला महिंद्रा की बोलेरो पिकअप और टाटा की intra 10 से किया जाता है 11 वैरिएंट के साथ बड़ा दोस्त को पेश किया गया है इसकी बेस मॉडल 2350/FSD/i1 और टॉप मॉडल 2590/FSD/i4 है आये जानते है इसके फीचर्स कीमत और इसकी माइलेज के बारे में।

Mahindra Bolero Neo-तुरंत लपक लो महिंद्रा की शक्तिशाली फॉर व्हीलर आ गयी है मार्किट में हुंडई और टाटा को धूल चटाने
Ashok Leyland Bada Dost – Image Source

Ashok Leyland BADA DOST – अशोक लीलैंड बड़ा दोस्त फीचर्स & स्पेसिफिकेशन

अशोक लीलैंड की i2 LS मॉडल में कंपनी आप को 1425 Kg का पेलोड दे रही है अगर बात करे इसकी कुल जीवीडब्ल्यू छमता की तो 2880 किलोग्राम है अगर बात करे इस कमर्शियल वाहन में मिलने वाली फीचर्स की तो फ्रंट में आप को फाइबर और मेटल बॉडी मिलेगा बम्पर प्लास्टिक का दिया गया है मगर उसकी क्वालिटी बहुत अच्छी और सोलिड है इसके फ्रेंड में 3डी में Ashok Leyland की लोगो और बाचिंग देखने को मिलता है

अगर बात करे इसकी हेडलाइट की तो आप को हेलोजन हेडलैंप ,इंडिकेटर और रिफ्लेक्टर दिया है फोग लाइट इस वहां में आप को नहीं मिलेगा पीछे की तरफ आप को 3 पार्किंग सेंसर कैमरा मिल जाता है साथ ही टेल लैंप ,रिफ्लेक्टर भी मिलता है

अशोक लीलैंड अपने ग्राहक को 4 पेलोड वैरिएंट में अपनी दोस्त सीरीज को पेश करती है पहली बड़ा दोस्त i1 जो 2652 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू के साथ 1250 किलोग्राम की पेलोड के साथ आती है इसके साथ i2 ,2880 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू के साथ 1425 किलोग्राम की रेटेड पेलोड की क्षमता रखती है तीसरा मॉडल i3 जोकि 2990 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू के साथ 1325 की पेलोड देती है आखरी वाला i4 बड़ा दोस्त 3490 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू के साथ 1825 किलोग्राम की पैलोड की क्षमता रखती है

तकनीकी स्पेसिफिकेशनबड़ा दोस्त I2 LS ( BS 6 )
इंजन1.5 लीटर ,3 सिलिंडर टर्बो चार्ज ,इंटरकूल्ड डीज़ल, इंजन
अधिकतम पावर70 Bhp@ 3,300 RPM
टार्क190 Nm @ 1600-2400 rpm
क्लच240 mm,सिंगल ड्राई प्लेट ,मैकेनिकल केबल ऑपरेटेड
ट्रांसमिशन टाइप5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स
फ्रंट सस्पेंशनपैराबोलिक सस्पेंशन विथ डबल एक्टिंग शॉक अब्सॉरबेर
रियर सस्पेंशनपैराबोलिक लीफ सस्पेंशन विथ डबल एक्टिंग शॉक अब्सॉरबेर
ब्रेक टाइपवैक्यूम हाइड्रोलिक ब्रेक विथ ट्विन
टायर साइज215/75 R15 LT
कुल वाहन वजन2880 Kg
पेलोड1425 Kg
फ्यूल टैंक40 Litr
सीट कैपेसिटी2+1
लम्बाई4818
ऊंचाई2056
व्हील बेस2510
बॉडी साइज2745/1750/440 ( 9 fit *5’9 *1’5 )
Bada Dost interior images

अशोक लीलैंड बड़ा दोस्त इंटीरियर – Bada Dost Interior

बात करे अशोक लीलैंड बड़ा दोस्त की इंटीरियर डिज़ाइन की तो आप को एक बड़ा डोर देखने को मिलेगा डोर के अंदर पानी की बोतले रखने की जगह ,स्टाइलिश डोर लॉक ,वाहन में चढ़ने के लिए एक प्लास्टिक का फुटरेस्ट दिया गया है अंदर जाने के बाद आप को अडजस्टेबले सीट ,पावर स्टीयरिंग ,डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ,स्पीडोमीटर ,ओडोमीटर पार्किंग ब्रेक ,12 वाल्ट का चार्जिंग पॉइंट ,म्यूजिक सिस्टम ,बिग ग्लोव बॉक्स ,LED लाइट ,रियर व्यू मिरर मैन्युअल रियर विंडो अर्जेस्ट ,वैंटिलेशन के लिए पीछे की तरफ मिरर दिया गया है जो ओपन और बंद हो सकती है इस मॉडल में आप को AC नहीं मिलेगा

बड़ा दोस्त इंजन & माइलेज – Bada Dost Engine & Mileage

अगर बात की जाये बड़ा दोस्त सीरीज में मिलने वाली इंजन की तो अशोक लीलैंड ने इस बड़ा दोस्त में 1478cc,1.5 लीटर,3 सिलिंडर टर्बो चार्ज ,इंटरकूल्ड डीज़ल,इंजन का इस्तेमाल किया है जो इसको 70 Bhp का पावर और 190 Nm का अधितम टार्क पैदा करता है बड़ा दोस्त की i1 मॉडल और I2 में एक ही इंजन का उपयोग किया गया है अशोक लीलैंड की दोस्त सीरीज 1250 किलोग्राम पेलोड की क्षमता से 1850 किलोग्राम की पेलोड की क्षमता तक आती है इसके सभी मॉडल में आप को 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स मिलेगा जो इसकी ( एलसीवी ) सेगमेंट में इसको अपने रिवल्स को टकर देने के लिए काफी है

40 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ आने वाली बड़ा दोस्त में आप को 13 किलोमीटर से 15 किलोमीटर तक की माइलेज मिलता है यह वहां 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ उपलब्ध है

Bada Dost images

प्रदर्शन – Performance

जहा तक बात करे इसकी सस्पेंशन की तो अशोक लीलैंड ने फ्रंट में पैराबोलिक सस्पेंशन विथ डबल एक्टिंग शॉक अब्सॉरबेर का प्रयोग किया है इसके वजह से केबिन में धका नहीं लगता जिस वजह से वाहन सड़क को पकड़ कर चलती है इसके रियर सस्पेंशन में पैराबोलिक लीफ सस्पेंशन दिया गया है लेलैंड ने अपने दोस्त लाइन उप में उसकी सेफ्टी और पेलोड की क्षमता को बेहतर करने के लिए इसकी ब्रैकिंग में वैक्यूम हाइड्रोलिक ब्रेक का उपयोग किया है जो अधितर बड़े बड़े ट्रक में देखने को मिलता है

अशोक लीलैंड बड़ा दोस्त कीमत – Ashok Leyland Bada Dost Price

अशोक लीलैंड की बड़ा दोस्त की एक्स शोरूम कीमत 8 लाख 72 हज़ार से शुरू होकर 10 लाख एक्स शोरूम कीमत तक जाती है बाकि इसकी ऑन रोड कीमत जाने के लिए आप अपने नजदीक के अशोक लीलैंड ले शोरूम पर जा कर जानकारी ले सकते है अगर आप को किस्तों पर भी लेना हो तो वो भी आप को शोरूम से जानकारी मिल जाएगी

Leave a Comment