Site icon NEWS VIBHAG

Bajaj Pulsar NS400Z – गजब लुक झकास डिज़ाइन के साथ मार्किट में मारी एंट्री जाने बाइक के इंजन और कीमत के बारे में.

bajaj-pulsar-ns400z

Bajaj Pulsar Ns400z – हेलो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में आप को बजाज ऑटो द्वारा फिर से मार्किट में 400 cc सेगमेंट में खलबली माचने के लिए उन्होंने एक न्यू बाइक Pulsar NS400Z को लांच कर चुकी है बजाज ऑटो भारत के प्रमुख मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी बनाने वाली में से है बजाज की ये नई नवेली बाइक युवाओ को काफी पसंद आ रही है बात करे इसकी इंजन की तो इस में 373 cc की लिक्विड कूल इंजन दिया गया है साथ ही फ्रंट में आप को 43 mm upside डाउन USD फोर्क देखने को मिलेगा

बात करे इसकी डिज़ाइन की तो ये बाइक युवाओ को देखते हुए बनाया गया है आज कल के कॉलेज बॉयज को अच्छी लुक की बाइक काफी पसंद आ रही है और बजाज अपने ग्राहक को आयेदिन अपने पोर्टफ़ोलि में शानदान बाइक ऐड करती जा रही है आगे इस पोस्ट में हम इस बाइक की कीमत ,माइलेज ,ब्रेक ,सेफ्टी इत्यादि के बारे में विस्तार से जानेगे

ये भी पोस्ट पढ़े – TVS Raider 125 -धड़ाधड़ बिक रही Tvs की ये smartxonnect बाइक, केवल इतने दिनों में पार किया 7 लाख यूनिट सेल का आंकड़ा

Contents

Bajaj Pulsar Ns400ZSpecifications
Engine cc373.27 cc
TypeLiquid Cooled, 4V, DOHC with
DLC coated
Max Power40 Ps @ 8800
Max Torque35 Nm @ 6500
Gear Box 1 Down 5 up ( 6-speed)
Ride ModeRoad,Rain,Sport,Off-Road
ClutchAssist & Slipper clutch
बजाज पल्सर NS400Z इंजन

Pulsar Ns400z Engine Specifications

दोस्तों बात करे न्यू बजाज Pulsar NS400Z की इंजन की तो इस में 373.27 cc की लिक्विड कूल्ड 4v ,DOHC with DLC coated इंजन दिया गया है जो की 40 ps की पावर पर 8800 Rpm का पावर पैदा करता है और 35 Nm 6500 का टार्क उत्पन करता है साथ ही इस बाइक में 6 स्पीड गियर बॉक्स देखने को मिलेगा साथ ही इस बाइक में इलेक्ट्रॉनिक throttle कण्ट्रोल भी दिया गया है अगर बात करे इसके ड्राविंग मोड की तो फर्स्ट टाइम इन इंडिया 4 मोड दिया है

बात करे इसकी फ्रंट और रियर सस्पेंशन की तो फ्रंट में कंपनी द्वारा 43 mm की USD फोर्क्स दिया है और रियर में 6 स्टेप अडजस्टेबले मोनोशॉक विथ Nitrox देखने को मिलेगा बात की जाये ब्रैकिंग सिस्टम की तो फ्रंट और रियर में डिस्क के साथ ट्विन चैनल ABS भी मिलेगा

Bajaj Pulsar Ns400z Features

Bajaj Pulsar Ns400z-दोस्तों अगर बात करे इसकी डिज़ाइन की तो ये बाइक एग्रेसिव और दमदार स्ट्रीट फाइटर लुक दिया गया है और सामने की तरफ DRLs दिया है जो इसको अलग पहचान दे रही है बात करे इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की तो एलसीडी कलर डिस्प्ले ,डॉट मैट्रिक्स ,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और TBT नेविगेशन ,म्यूजिक कण्ट्रोल ,वॉल्यूम कम और जयदा करने की फैसिलिटी ,कॉल एक्सेप्ट और रिजेक्ट ,मोबाइल बैटरी चार्ज स्टेटस ,साथ ही मोबाइल चार्जिंग USB पोर्ट भी दिया गया है

बजाज पल्सर NS400Zफीचर्स
Suspension Front / Rear43 mm USD / Monoshock with Nitrox,
6 step adjustable
Breaking Front / Rear320 mm Disc / 230 mm Disc
Tyre Front / RearTubeless
Fuel Tank12 litr
HeadlampLED Projector with Z signature DRLs
Instrument ClusterLCD Display,Dot Matrix,Bluetooth Connectivity
TBT Navigation
USB ChargingYes
Hazard LampYes
Handle barHydroformed tubular
Street fighter handlebar

अगर बात करे इसकी हेडलैंप की तो LED प्रोजेक्टर विथ ‘Z’ सिग्नेचर DRLs ,LED टेल लैंप ,LED ब्लिंकर ,और साथ ही LED नंबर प्लेट भी है

Bajaj Pulsar Ns400z On Road Price

चलिये बात करते है NEW Pulsar Ns400z की कीमत की तो दिल्ली में एक्स शोरूम प्राइस 1,85000 लाख रूपये रखी गयी है और बात करे इसकी On Road price की तो RTO और इन्शुरन्स की कीमत जोड़ कर 2,21000 लाख रूपये के आस पास मिलेगा

ये भी पोस्ट पढ़े – Jupiter 125 SmartXonnect – आ गई TVS की ये दमदार स्कूटी बेहतरीन फीचर्स के साथ ,कीमत है बस इतनी

Bajaj Pulsar Ns400z Mileage & Colors

Pulsar NS400Z अपने गजब लुक और डिज़ाइन के लिए लोगो को खूब पसंद आ रहा है ये बाइक 1 वररियंट और 4 कलर ऑप्शन में देखने को मिलेगा अगर बात की जाये इसको कलर की तो वो है इस प्रकार Brooklyn Black,Glossy Racing Red,Pearl Metallic White,Pewter Grey इन चार कलर में आते है

बजाज पल्सर NS400Z में 12 लीटर की फ्यूल टंकी और इस बाइक का वजन 174 kg है 6 स्पीड गियर बॉक्स में आता है जो 1 लीटर में 35 किलोमीटर तक चलने में क्षमता रखता है

Bajaj Pulsar Ns400z Top Speed & Safety

बात करे पल्सर NS400Z की टॉप स्पीड की तो 154 Kmph की स्पीड है इस बाइक में चार मोड आते है जो की इस प्रकार है रोड ,रेन ,स्पोर्ट ,ऑफ रोड ,है बात की जाये इस बाइक में सेफ्टी की तो बजाज ऑटो ने ग्राहक की सेफ्टी का पूरा धयान रखा है ABS Ride Modes,Dual Channel ABS Braking दिया है साथ ही फ्रंट और रियर में tubeless टायर और बात करे ग्राउंड क्लीयरेंस की तो 168 mm ,व्हील बेस 1344 mm और सीट हाइट 807 mm है

Bajaj Pulsar Ns400z Rivals

बात करे Bajaj Pulsar NS400Z का मुकाबला तो TVS Apache RTR 310, Triumph Speed 400, KTM Duke 250, Suzuki Gixxer 250, और Honda CB300F के साथ सीधे तौर पर देखने को मिलेगा

Exit mobile version