Site icon NEWS VIBHAG

Bajaj CNG Bike-जल्द ही भारतीय मार्किट में बजाज की CNG बाइक आ रही है धमाल मचाने जाने किस दिन लेगी एंट्री

bajaj-cng-bike-launch-date-in-india-image

Bajaj CNG Bike-जल्द ही भारतीय मार्किट में बजाज की CNG बाइक आ रही है धमाल मचाने जाने किस दिन लेगी एंट्री – नमस्कार दोस्तों अगर आप एक बेहतर और न्यू तकनीक वाली बाइक लेने की सोच रहे है तो बजाज ऑटो बहुत जल्द भारतीय बाजार में CNG बाइक ले कर है यह देश और पुरे वर्ल्ड की पहली बाइक होगी जो CNG वैरिएंट में बजाज लांच करने वाली है बजाज ऑटो के सीईओ राजीव बजाज ने बतया है की इस बाइक को 17 जुलाई 2024 को भारतीय बाजार में लांच किया जा सकता है पहले कंपनी 18 जून 2024 को लांच करने वाली थी मगर कुछ तकनीकी कारणों से कंपनी ने इसको लांच डेट पोस्टपोंड कर के अगले महीने जुलाई में करने वाली है

ज्वाइन करे व्हाट्सप्प ग्रुप डेली न्यूज़ के लिए ऑटो,मनोरंजन ,लेटेस्ट न्यूज़ इत्यादि

Bajaj Cng Bike Launch Date- भारतीय दोपहिया निर्माता कंपनी बजाज ऑटो बहुत जोर शोर से अपने इस CNG और पेट्रोल वर्जन पर काम कर रही है जब बजाज की Pulsar NS400Z को लांच किया गया था जभी बजाज के सीईओ राजीव बजाज ने बताया की बहित जल्द वो भारतीय मार्किट में CNG बाइक को लांच करने वाले है और लोगो भी इस बाइक का इंतज़ार कर रहे है

ताजा मिल रही जानकारी के मुताबिक इस CNG और पेट्रोल बाइक का नाम “Bruzer” हो सकता है कंपनी ने अभी बहुत से नाम के ट्रेडमार्क रजिस्टर करवाई है इसी में एक और नाम निकल कर आ रही बाकि बजाज ऑटो मार्किट और युवाओ के बीच में कुछ दम दार नाम लेकर आने की सोच रहे ताकि उस नाम से देश भक्ति की फीलिंग आये “फाइटर ” नाम से ऐसा फील होता की बाइक बहुत ही ताकतवर और एग्रेसिव डिज़ाइन में होगी

Bajaj CNG Bike – Image

Bajaj CNG Bike-जल्द ही भारतीय मार्किट में बजाज की CNG बाइक आ रही है धमाल मचाने जाने किस दिन लेगी एंट्री

MG Comet EV- MG की तरफ से सुनहरा मौक़ा 50000 हज़ार का डिस्काउंट जल्दी करे कही ये मौका हाथ से न निकल जाये
Bajaj Qute RE60:गरीबो को भाया बजाज की नया सीनजी Qute (re60). शानदार फीचर्स के साथ दमदार 45 km की माइलेज ,जाने कीमत बस इतनी

CNG और पेट्रोल बाइक में से कौन है बेहतर ?

दोस्तों आज के समय के लोग कुछ नया टेक्नीक का इस्तेमाल करना चाहते है अब उसके कुछ फयदा भी है कुछ नुक्सान भी होते है अभी भारतीय बाज़ार में इलेक्ट्रिक बाइक और कार की डिमांड बढ़ रही है मगर हर जगह चार्जिंग पॉइंट नहीं होने के वजह से इसको सभी लोग लेने में संकोच करते है उसी में यह CNG बाइक ( Bajaj CNG Bike ) क्रांति ले कर आ सकती है

रही बात Bajaj CNG बाइक हो या CNG से चलने वाली कार की इसका सबसे बड़ा नुक्सान यही है की इसकी मेंटेनेंस पेट्रोल इंजन से जयदा रहती है और यह इंजन पर बहुत अधिक जोर डालती है जिस वजह से कार की लाइफ कम ही होती है पेट्रोल वाहन के अनुसार बाकि इसका कुछ फयदा भी है यह पेट्रोल से जयदा माइलेज देती है जिस वजह से मिड्ल क्लास के लोग CNG कार को लेना पसंद करते है

Bajaj CNG Bike Image Source -Acko drive

नई CNG बाइक में 100 cc से 125 cc engine मिलेगा

Bajaj CNG Bike Engine Power – नयी CNG बाइक को कई बार भारतीय सड़को पर स्पॉट किया गया है और देखने से ऐसा लगता है यह बाइक ड्यूल इंजन में देखने को मिल सकता है बाइक की बड़ी फ्यूल टैंक देख कर ऐसा लगता है की CNG किट के साथ साथ इस बाइक में पेट्रोल टैंक भी दिया जायेगा कंपनी इस CNG बाइक को 100 सीसी से 125 सीसी के बीच ही अपने इस बाइक को लांच कर सकती है

इस बाइक में फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक होने की सम्भावना है बजाज ऑटो कोशिश करेगी की इस बाइक की कीमत 1 लाख से 1.10 लाख एक्स शोरूम कीमत रखने की कोशिश करेगी बाकि जब यह बाइक 17 जुलाई को लांच होगी जभी इसका पूरी तरह से खुलासा हो पायेगा

बजाज CNG बाइक की होगी डिज़ाइन ख़ास

बजाज की तरफ से अभी तक इसकी डिज़ाइन को लेकर कोई खुलसा नहीं किया गया है मगर टेस्टिंग के दौरान Bajaj CNG Bike को देख कर ऐसा अनुमान लगया जा सकता है ड्यूल टोन बॉडी हो सकती है सिंगल सीट होगी और उसके निचे ही CNG सिलिंडर होने की सम्भावना है साथ ही इस बाइक में एलाय व्हील मल्टी स्पोक देखने को मिल सकता हेलोजन हेडलैंप विथ DRLS भी हो सकती है बात करे इसकी सस्पेंशन की तो फ्रंट में टेलिस्कोपिक और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन मिल सकता है

CNG बाइक की कितनी कीमत और कब होगी लांच

बजाज के सीईओ राजीव बजाज के ताज़ा मिल रही बयान से यह साफ़ जाहिर है की बजाज ऑटो अपनी अपकमिंग CNG बाइक जून की जगह 17 जुलाई 2024 को भारतीय बाजार में उतार सकती है अभी तक यही अटकले लगयी जा रही थी की बाइक जून मंथ में आ सकती है मगर बजाज के मंजर राजेश कुमार के बयान ने यह साबित कर दिया है की यह बाइक कंपनी अगले महीने जुलाई में लांच कर देगी रही बात इसकी कीमत की तो कंपनी इसकी कीमत 1 लाख रूपये से 1. 10 लाख रूपये की बीच होने की सम्भवना है

Exit mobile version