Site icon NEWS VIBHAG

125 cc इंजन और धांसू माइलेज के साथ सड़को पर गर्दा मचाएगी Bajaj CNG BIKE कीमत बस इतनी

bajaj-cng-bike-price-features-range-news-vibhag

Bajaj Freedom – 125 cc इंजन और धांसू माइलेज के साथ सड़को पर गर्दा मचाएगी Bajaj CNG BIKE कीमत बस इतनी – दोस्तों आज बजाज ने कमाल कर दिया दुनिया की पहली हाइब्रिड बाइक लांच हो चूका है बजाज ऑटो ने इस बाइक को 5 जुलाई को पुणे महाराष्ट्र में दुनिया की पहली CNG और पेट्रोल से चलने वाली बाइक को लांच की इस बाइक का नाम बजाज ऑटो ने “बजाज फ्रीडम 125” रखा है यह बाइक मार्किट में गेम चेंजर की भूमिका निभाने वाली है इस बाइक को चलाने के लिए कंपनी ने दो फ्यूल ऑप्शन डाले है इसका मतलब यह है की इस बाइक में 2 लीटर की पेट्रोल कैपेसिटी और 2 किलो की CNG सिलिंडर दिया गया है जो फुल टैंक होने पर 330 किलोमीटर तक चलने में सक्षम होगी

बजाज इसकी बुकिंग स्टार्ट कर चूका है बजाज ऑटो इस बाइक की डिलीवरी सबसे पहले गुजरात और महाराष्ट्र से शुरू करेगी बाकि भारत के अन्य राज्य में बजाज ऑटो फेज वाइज डिलीवरी करेगा इसकी कीमत कंपनी ने 95000 हज़ार से 1 लाख 10 हज़ार ( एक्स शोरूम ) के बीच में रहने वाली है अगर आप भी इस हाइब्रिड बाइक को लेने की सोच रहे है तो इस लेख को पूरा अंत तक पढ़े

125 cc इंजन और धांसू माइलेज के साथ सड़को पर गर्दा मचाएगी Bajaj CNG BIKE कीमत बस इतनी

Contents

पापा की परियो की मौज Avita लेकर आया सबसे सस्ता Electric Scooter,कीमत जान कर होश उड़ जयेगा

Bajaj CNG Bike Design : दुनिया की पहली CNH बाइक कैसी दिखती है

बजाज ऑटो ने बजाज फ्रीडम 125 को कम्यूटर सेग्मेंट में लांच किया है इस बाइक की डिज़ाइन बहुत ही धांसू होने वाली है इस बाइक में आप को पेट्रोल और CNG दोनो फ्यूल ऑप्शन मिलेगा बाकि इस बाइक को देख कर आप नहीं समझ पाओगे की इस बाइक में CNG सिलिंडर कहा इनबिल्ड किया गया है तो में आप को बताना चाहोगे कंपनी ने सिलिंडर को सीट के निचे दिया है

ज्वाइन करे व्हाट्सप्प ग्रुप डेली न्यूज़ के लिए ऑटो,मनोरंजन ,टेक ,इलेक्ट्रिक वाहन ,देश दुनिया की लेटेस्ट न्यूज़ इत्यादि

इस बाइक में आप को 17 इंच की टूबलेस टायर मिलेगा फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया है जिसको कंपनी ने कवर कर दिया है ताकि धुल मिटी से बचाया जा सके और उसकी लाइफ लम्बी हो सके पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है जो कंपनी ने इस में फर्स्ट टाइम सस्पेंशन को लिंक किया है जिसके वजह से आप को ड्राइविंग करते समय किसी भी प्रकार का झटका या कमर दर्द का सामना नहीं करना पड़ेगा

125 cc इंजन और धांसू माइलेज के साथ सड़को पर गर्दा मचाएगी Bajaj CNG BIKE कीमत बस इतनी

इंजन125 cc,4 Stroke,Air cooled
पावर9.5 Ps @8000 RPM
टार्क9.7 Nm @5000 RPM
माइलेजCNG 200 Km
Petrol 130 Km
टॉप स्पीडCNG 90.5 Km/h
Petrol 93.4 Km/h
सीट हाइट825 mm
हेडलैंपLED Headlamp
टायरFront 80/90 -17 (TL)
Rear 80/100-16 (TL
ब्रेकFront 130mm Drum
Rear 110 mm Drum – CBS
वैरिएंट3

125 cc इंजन और धांसू माइलेज के साथ सड़को पर गर्दा मचाएगी Bajaj CNG BIKE कीमत बस इतनी

Bajaj CNG BIKE – Image

Bajaj Freedom 125 Features क्या मिलेगा इस बाइक में फीचर्स

बात करे इस हाइब्रिड बाइक में मिलने वाली एडवांस फीचर्स की तो बजाज ऑटो ने फ्रीडम 125 में ट्रैलिस फ्रेम का इस्तेमाल किया है जिसके वजह से इसकी मजबूत बिल्ड क्वालिटी का पता चलता है बाइक को कंपनी ने 11 बार अलग अलग तरीके से सेफ्टी टेस्ट किया गया है और बाइक हर टेस्ट में पास हुआ है इस बाइक को आगे पीछे दाए और बाए हर तरफ से इसको टेस्ट किया गया है 10 टन वाली ट्रक को इसके ऊपर से चला कर आगे की तरफ से टकर मार कर कंपनी ने देखा है

यह बाइक बिलकुल सेफ है भारतीय ग्राहको के लिए बाकि इस बाइक में कंपनी ने एलसीडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट ,स्पीडोमीटर और ओडोमीटर ,कॉल अलर्ट ,ब्लूटूथ कनैक्टिविटी ,CNG अलर्ट ,ड्रविंग मोड ,जैसी सभी फीचर्स दिए है जो वैल्यू फॉर मनी वाली प्रोडक्ट है

Bajaj CNG Bike इंजन परफॉरमेंस

इस बाइक में 125 सीसी की 4 स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन देखने को मिलता है जो 8000 आरपीएम पर 9.5 Ps का पावर और 5000 आरपीएम पर 9.7 Nm का पावरफुल टार्क पैदा करती है इस बाइक में 2 किलो की CNG टैंक और 2 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दिया गया है बात करे CNG से चलने पर 200 किलोमीटर की जबरदस्त माइलेज और 90.5 KMH की टॉप स्पीड मिलेगा वही पेट्रोल की बात करे तो 130 किलोमीटर की रेंज और 93.4 Kmh की टॉप स्पीड मिलेगा

125 cc इंजन और धांसू माइलेज के साथ सड़को पर गर्दा मचाएगी Bajaj CNG BIKE कीमत बस इतनी

Bajaj Freedom 125 Variant & Price

इस बाइक में आप को कंपनी 3 वैरिएंट और 5 रंग का ऑप्शन देती है में आप को बता दू बजाज ऑटो में बेस मॉडल ( NG04 ड्रम ) और मिड रेंज मॉडल ( NG04 ड्रम LED ) में 5 कलर्स दिए है और टॉप मॉडल ( NG04 डिस्क LED ) में आप को 2 रंग देखने को मिलेगा कीमत की बात करे तो बेस मॉडल 95000 हज़ार मिड रेंज मॉडल 1 लाख 5 हज़ार और टॉप मॉडल 1 लाख 10 हज़ार ( एक्स शोरूम ) रहेगी

बाइक वैरिएंटप्राइस बाइक कलर
फ्रीडम 125 NG04 ड्रम95,000 हज़ार कॅरीबीयन ब्लू ,एबोनी ब्लैक ,
साइबर वाइट ,रेसिंग रेड ,पेवटर ग्रे
फ्रीडम 125 NG04 ड्रम LED1.05 लाखकॅरीबीयन ब्लू ,एबोनी ब्लैक ,
साइबर वाइट ,रेसिंग रेड ,पेवटर ग्रे
फ्रीडम 125 NG04 डिस्क LED1.10 लाखपेवटर ग्रे,रेसिंग रेड

नितिन गडकरी ने क्या कहाँ इस बाइक के लिए

दोस्तों नितिन गडकरी जो की केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री है वो भी 5 जुलाई को होने वाली दुनिया की पहली CNG और पेट्रोल बाइक के लांच आयोजन में उपस्थित थे उन्होंने बाइक और बाइक बनाने वाली की खूब प्रशंसा की उन्होंने कहा की बहुत जल्द और भी बाइक निर्माता कंपनी इस मुहीम को आगे बढ़ाएंगे नितिन गडकरी ने कहा की माजूदा समय में पेट्रोल और डीजल गाड़िओ की वजह से वातवरण बहुत ही दूषित हो रहा है नितिन गडकरी ने दावा किया है CNG दो पहिया वाहन का चलने का खर्चा 1 रूपये प्रति किलोमीटर रहने वाली है

Exit mobile version