Site icon NEWS VIBHAG

Bajaj Pulsar N250 Price,Image,EMI आ गयी फिर से नए अवतार में बजाज पल्सर N250 जिसको देख कर आप हो जायेगे दीवाने

bajaj-pulsar-n250-price-image-all-black

Bajaj Pulsar N250 Price : देश की जानेमानी मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो की और से एक और बेहतरीन बाइक अप्रैल के महीने में लांच होने वाली है Bajaj Pulsar N250 Price जिसकी कीमत माजूदा बजाज पल्सर N250 की कीमत से 8 से 10 हज़ार जायदा हो सकती है

इस नये बजाज पल्सर N250 में एलसीडी डिस्पले और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ साथ इस बाइक में USD फोर्क भी देखने को मिलेगा जो की इस बाइक को पहले से और भी ज्यादा ताकतवर और muscular बनती है आगे इस BAJAJ PULSAR N250 की और सभी जानकारी दी गयी है

Contents

Bajaj Pulsar N250 on road price

बजाज की एक और शानदार बाइक जिसका नाम Bajaj पल्सर N250 है जो की भारतीय युवा के बिच काफी मशहूर है अपनी स्पोर्टी लुक के वजह से इस वजह से फिर से भारतीय बाजार में काफी चर्चा हो रही है इस बाइक में 249 cc का इंजन दिया गया है और यह बाइक भारतीय बाजार में एक वेरिएंट और 1 बेहतरीन कलर विकल्प के साथ उपलब्ध है बात करे Bajaj Pulsar N250 Price इसकी प्राइस की तो दिल्ली में ex showroom प्राइस 1.50 लाख और ऑन रोड कीमत की बात करे Bajaj Pulsar N250 Price तो 1.70 लाख तक मिले गए आप को

Bajaj Pulsar N250 Features List

अगर बात करे इस पावरफुल बजाज पल्सर की फीचर के बारे में तो इसमें बहुत से नए नये फीचर दिया गया है जो की आप को बहुत ही पसंद आये गए जैसे की Fully डिजिटल कंसोल, एनालॉग स्पीडोमीटर ,डिजिटल टेकओमीटर ,डिजिटल ओडोमीटर ,डिजिटल ट्रिपमीटर इसके साथ ही पास स्विच जैसी फीचर साथ ही इसके अन्य फीचर LED टेल लाइट ,DRLs लाइट ,LED हेड लाइट ,Projector Headlights लो फ्यूल इंडिकेटर जैसे बहुत सी सुविधा इस मोटरसाइकिल में दी जाती है.

______Highlight

इस पोस्ट को भी पढ़े : New Yamaha RX100 Bike Price In India & Launch Date: Engine, Design, Features

Bajaj Pulsar N250 Engine Specification

बजाज पल्सर की इस बाइक की इंजन की बात करे तो इस में कंपनी ने इस में 249.07 cc के साथ सिंगल सिलिंडर और 4 स्ट्रोक SOHC का आयल कूल्ड इंजन दिया गया है इस इंजन में मैक्स पावर 24.5 PS @ 8750 rpm के साथ में मैक्स टार्क पावर 21.5 Nm @ 6500 rpm जनरेट कर के देती है और साथ में इस बाइक में 5 स्पीड गियर बॉक्स दिया जाता है और बात करे इस बाइक की फ्यूल टैंक की तो इस बाइक में 14 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाता है जो की पर 1 लीटर पर 35 किलोमीटर तक का माइलेज निकाल कर दे देती है

______Highlight

Pulsar N250 EMI Plan

अगर आप बजाज पल्सर N250 को खरीदने की सोच रहे है और आप इसको किस्तों पर खरीदना चाहते है तो इसके लिए आप को 18000 डाउन पेमेंट देना होगा और ये आप को 36 महीने के आसान किस्तों जो की 9.7 % की ब्याज़ दर पर 5200 हज़ार रुपए की हर महीने की क़िस्त दे कर आप अपने घर इस Bajaj Pulsar N250 बाइक को ले जा सकते है

Pulsar N250 Suspension and brakes

बजाज पल्सर N250 के ब्रेक और सस्पेंशन की बात करे तो इस बाइक में आप को फ्रंट सस्पेंशन में Telescopic और पीछे की तरफ की बात करे तो इस में आप को Monoshock with Nitrox सस्पेंशन की सुविधा इस मोटर साइकिल में देख ने को मिलेगा और बात करे इस की ब्रेकिंग सिस्टम की तो फ्रंट और रियर में ड्यूल एबीएस की सुविधा देख ने को मिलेगा बात करे इसकी टायर की तो इस बाइक में आप को Tubeless Tyre मिलेगा।

Bajaj Pulsar Rivals

इस बाइक का मुकाबला भारतीय बाजार में सीधी तौर पर यामाहा FZ25 और सुजुकी Gixxer 250 जैसी शानदार मोटरसाइकिल से होता है.Bajaj Pulsar N250 Price जो की मिल रहा है कस्टमर को ड्यूल चैनल एबीएस के साथ मात्र 1.50 लाख एक्स शोरूम प्राइस में इस मोटर साइकिल की प्राइस का सीधा टक्कर यामाहा की शानदार बाइक FZ25 है जो की same Bajaj Pulsar N250 Price के बराबर है

Exit mobile version