Best Mobile Phone Under 20000 in India : फीचर्स ,कैमरा ,बैटरी कैपेसिटी ,डिस्प्ले और स्टोरज

Best Mobile Phone Under 20000 in India – नमस्कार दोस्तों आज के दौर जहाँ स्मार्टफोन कम्पनीज मै इतना कॉम्पटीशन बढ़ गया है की वो उपभोक्ता को कम बजट मै बेहतरीन स्मार्टफोन देने लगे है इन स्मार्टफोन मै वो सभी फीचर्स शामिल है जो एक महंगे और हाई एन्ड वाले स्मार्टफोन मै मिलते है. आज कल आप 15000 से 20000 मै एक से बढ़ के एक फीचर्स वाले फ़ोन ले सकते है. Vivo, Samsung, Motorola और Mi जैसी स्मार्टफोन कंपनी 10000 से 20000 की रेंज मै आपको स्मार्टफोन मै ऐसे फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस देते है जो महंगे स्मार्टफोन को टक्कर दे सकते है.

Best Mobile Phone Under 20000 in India : फीचर्स ,कैमरा ,बैटरी कैपेसिटी ,डिस्प्ले और स्टोरज

मार्किट मै कॉम्पटीशन की वजह से हर महीने स्मार्टफोन कंपनी नये नये फीचर्स, कमाल के कैमरा क्वालिटी और अच्छे प्रोसेसर के साथ कम बजट के स्मार्टफोन लॉन्च करते रहते है. आज उपभोक्ता के पास ऑप्शन की कमी नहीं है वो कम पैसे मे एक बेहतरीन स्मार्टफोन खरीद सकते है. इन स्मार्टफोन में आपको ट्रिपल रियर कैमरा के साथ स्टॉक एंड्रॉयड, बेजल लेस डिस्प्ले और बेहतर एसओसी मिलता है। आज मै आपके साथ ऐसे पांच फ़ोन का रिव्यु देने वाला हूँ ,जो आप 20000 हज़ार के अंदर अमेज़न और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते है

ज्वाइन करे व्हाट्सप्प ग्रुप डेली न्यूज़ के लिए ऑटो,मनोरंजन ,टेक ,इलेक्ट्रिक वाहन ,देश दुनिया की लेटेस्ट न्यूज़ इत्यादि

join-whattsapp-group-newsvibhag

Best Mobile Phone Under 20000 in IndiaSamsung galaxy M35 5G

Best Mobile Phone Under 20000 in India : फीचर्स ,कैमरा ,बैटरी कैपेसिटी ,डिस्प्ले और स्टोरज

1: Samsung galaxy M35 5G -Samsung कंपनी एक नामी कंपनी है जो कम बजट मै भी उपभोक्ता को बेहतरीन फीचर्स वाले फ़ोन देती है जैसे बात की जाये Samsung galaxy M35 5G की तो इस फ़ोन की कीमत 18990 है इस मै आपको 6000 mAH की बैटरी मिलती है इसके साथ 25w पावर वाला चार्जर भी मिलता है. इस फोन की प्रोसेसर की बात की जाये तो Exynos 1380, octa core 2.4 GHz मिलता है. इस फोन मै आपको 6.6 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन मिलती है जिस मै आप आराम से यूट्यूब वीडियो देख सकते है और गेम खेल सकते है.

इसके साथ साथ कैमरे की बात करें तो इस मै तीन बैक कैमरा और एक सेल्फी कैमरा मिलता है 50 Mp का बैक कैमरा और 13 mp का फ्रंट कैमरा मिलता है, इसके साथ इस स्मार्टफोन मै आपको Android 14 मिलता है.स्टोरेज की बात करें तो मेमोरी कार्ड के साथ 1T तक बढ़ा सकते है.

ये भी पोस्ट पढ़े Samsung Galaxy M35 स्मार्टफोन 17 जुलाई होगी लांच इसमें 6GB+256GB स्टोरेज 6.6 इंच AMOLED डिस्प्ले और 50MP

Best Mobile Phone Under 20000 in IndiaMotorola moto G85 5G

Best Mobile Phone Under 20000 in India : फीचर्स ,कैमरा ,बैटरी कैपेसिटी ,डिस्प्ले और स्टोरज

2 : Motorola moto G85 5G- मोटोरोला भी आज कल मार्किट मै काफ़ी अच्छे फोन लॉन्च कर रहा है जिस मै से एक है Motorola moto G85 5G जो ड्यूल सिम के साथ आती है,जिस की कीमत 17999 है.इस फ़ोन मै आपको Andriod 14 मिलता है इसके साथ आपको Snapdragron 6s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है जो इस फ़ोन को हेल्प करता है स्मूथ मल्टीतास्किंग मै. इस मै आपको 5000 mAH की बैटरी मिल रही है और 33 w की चार्जिंग जो फ़ोन को कम टाइम मै चार्ज कर देगी.

इसके साथ मोटोरोला शानदार कैमरा क्वालिटी भी दे रही जो आपकी पिक्चर क्वालिटी बढ़ा देगी. इस मै दो बैक कैमरा और एक फ्रंट कैमरा मिल रहा है बैक कैमरा 50 mp की है और फ्रंट कैमरा 32 mp की जिस से आप कमाल के सेल्फी ले सकते है. स्टोरेज की बात करें तो इस मै 8 GB की RAM और 128 GB की इनबल्ट स्टोरेज मिल रही है इस फोन मै आप मेमोरी कार्ड नहीं लगा सकते है

ये भी पोस्ट पढ़े – अरे बाप रे 10 जुलाई को लांच हो रही 5000 Mh बैटरी और 5G Motorola Moto G85 ,कम कीमत में मिलेंगे कंटाप फीचर्स

Best Mobile Phone Under 20000 in IndiaInfinix Note 40 pro 5

Best Mobile Phone Under 20000 in India : फीचर्स ,कैमरा ,बैटरी कैपेसिटी ,डिस्प्ले और स्टोरज

3 : Infinix Note 40 pro 5G- इंफीनिक्स नोट 40 pro की कीमत 22000 हज़ार के आस पास है लेकिन इसके फीचर्स महंगे फ़ोन को टक्कर देने वाले है इस फ़ोन का लुक और फीचर्स कमाल के है. इस फोन मै आपको 5000 mAh की बैटरी मिलती है इसके साथ आपको MAGPAD की वायरलेस मागनेटिक चार्जर मिलता है जिस से आपके फ़ोन को काफ़ी जल्दी चार्ज कर देगा. इसके साथ इस फ़ोन मै आपको 108 mp की बैक कैमरा मिलता है जो DSLR वाली पिक्चर क्वालिटी देगा. इसके अलवा 32 mp की फ्रंट कैमरा भी मिल रहा जिस से आप क्लियर और शार्प फोटो खींच सकते है.

इसके अलवा Media Tek Dimensity 7020 का प्रोसेसर मिल रहा जिस से आप गेम्स और सोशल मीडिया स्कॉलिंग कमाल की स्पीड पे कर सकते है. इस मै आपको 8 GB की RAM और 256 GB की ROM मिल रही है.इस के अलवा आपको इस मै 1300 मिट की ब्राइटनेस भी मिल रही है जिस से धुप मै भी आप आराम से फ़ोन इस्तेमाल कर सकते है. यह फ़ोन Android 14 के साथ आता है जिस मै ड्यूल सिम, wifi, 5G और डबल स्पीकर भी है

Best Mobile Phone Under 20000 in India ViVo T3 5G

4 : ViVo T3 5G- वीवो ने फिर से कम बजट मै एक और बेहतरीन फ़ोन लॉन्च किया है. सिर्फ 19999 हज़ार मै आपको कमाल के फीचर्स मिल रहा है ये फ़ोन दो वरिएंट मै आता है एक मै आपको 128 GB की स्टोरेज मिल रही है जिस की कीमत 20000 के पास है और दूसरे मै आपको 256 GB की स्टोरेज मिल रही है जिस की कीमत 22000 के पास है. इस फ़ोन मै आप ड्यूल सिम लगा सकते है.आज कल के युवा के लिए किसी भी फ़ोन मै एक बेहतरीन कैमरा का होना बबहुत ही जरूर हो गया है

इस बात का ख्याल करते हुए वीवो ने इस फ़ोन 50 mp की बैक कैमरा दिया जिस से आपको hd क्वालिटी की पिक्चर और वीडियो ले सकते है. इसके साथ आपको 16 mp का फ्रंट कैमरा भी मिल रहा है जिस से आप प्रोफेशनल फोटो ले सकते है. इस मै आपको Dimensity 7200 का प्रोसेसर मिल रहा जिस से आप मल्टीतास्किंग और गेमिंग फोन मै आराम से कर सकते है. इसके साथ साथ आपको 5000 mAH की बैटरी और 44 w की फ़ास्ट चार्जिंग वाला चार्जर मिल रहा है जिस से फोन बहुत जल्दी चार्ज हो जायेगा

Best Mobile Phone Under 20000 in IndiaOne Plus Nord CE4 lite 5G

5: One Plus Nord CE4 lite 5G – one plus भी कम बजट मै बेहतरीन फ़ोन लॉन्च करते है इस फ़ोन के साथ भी कुछ ऐसा ही किया है कम बजट मै भी काफ़ी शानदार फीचर्स दे रहे है इस फ़ोन की कीमत 19689 है जिस मै आपको मेमोरी कार्ड के 2 TB तक की स्टोरेज मिल रही है इस बजट ऐसे फोन कम ही देखने को मिलता है इसके साथ साथ इस मै Snapdragon 695 का प्रोसेसर मिल रहा है जो इस फ़ोन के सभी टास्क को स्मूटली करने मै हेल्प करेगा. इस मै 5000 mAH की बैटरी और 80w की चार्जिंग मिल रही है

जो चार्जिंग को सुपर फ़ास्ट कर देगा. और डिस्प्ले स्क्रीन की बात करें तो 6.8 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन मिल रही है जो इस प्राइस रेंज के लिए काफ़ी सही है. कैमरा मै आपको दो बैक कैमरा और एक फ्रंट कैमरा मिल रह है बैक कैमरे मै 50 mp मिल रही है जिस से आप काफ़ी अच्छी फोटो और वीडियो शूट कर सकते है और 16 mp की फ्रंट कैमरा मिल रहा है जिस से आप बेहतरीन सेल्फी ले सकते हो

Leave a Comment