Chandu Champion Movie Review- कार्तिक आर्यन की 1.5 साल की मेहनत रंग लाई,चंदू चैंपियन को मिल रहा ऑडीयंस और क्रिटिक्स का प्यार

Chandu champion movie review- कार्तिक आर्यन की 1.5 साल की मेहनत रंग लई,चंदू चैंपियन को मिल रहा ऑडीयंस और क्रिटिक्स का प्यार – 14 जून शुक्रवार को देश भर के सिनेमा हॉल मे रिलीज़ हुई है कार्तिक आर्यन की फ़िल्म चंदू चैंपियन.यह फ़िल्म एक स्पोर्ट ड्रामा फ़िल्म है. यह फ़िल्म इंडिया के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत की बायोपिक है. इस फ़िल्म को ‘एक था टाइगर ‘ और ‘बजरंगी भाईजान ‘ जैसी फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर कबीर खान ने डायरेक्ट किया है. और इस फ़िल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोडूस किया है.

इस फ़िल्म मे कार्तिक के साथ साथ राजपाल यादव,भुवन अरोरा,यशपाल शर्मा,विजय राज़, श्रेयस तलपडे और सोनाली कुलकर्णी ने भी काम किया है.इस फ़िल्म का म्यूजिक प्रीतम ने दिया है इस फ़िल्म मे कुल तीन गाने है.यह फ़िल्म 2 घंटे 23 मिनट की है.इस फ़िल्म का बजट 100 करोड़ से 140 करोड़ के बीच में बताया जा रहा है. इस फ़िल्म की शूटिंग भारत के साथ साथ लंदन मे भी हुई है.

ज्वाइन करे व्हाट्सप्प ग्रुप डेली न्यूज़ के लिए ऑटो,मनोरंजन ,लेटेस्ट न्यूज़ इत्यादि

join-whattsapp-group-newsvibhag

Chandu Champion Movie Review- कार्तिक आर्यन की 1.5 साल की मेहनत रंग लाई,चंदू चैंपियन को मिल रहा ऑडीयंस और क्रिटिक्स का प्यार

Border 2 – ग़दर 2 के बाद बॉर्डर 2 लेके आने वाले है सनी देओल. इंस्टाग्राम पे की फ़िल्म की अनाउंसमेंट, जानिए पूरी खबर
Chandu Champion Movie Review – Chandu champion Trailer

Chandu Champion Movie Story चंदू – चैंपियन फ़िल्म की कहानी

चंदू चैंपियन की कहानी है मुरलीकांत पेटकर (Murlikant petkar ) की जो एक आर्मी मैन,एथलिट और भारत के पहले पैरालंपिक गोल्ड मैडलिस्ट थे. मुरलीकांत ने 1972 मे भारत के लिए गोल्ड मैडल जीता था.इस फ़िल्म की शुरुआत एक सपने के साथ होती है मुरलीकांत का सपना होता है देश के लिए गोल्ड मैडल लाने का लेकिन उसके इस सपने को हर कोई मज़ाक उड़ाते है इस वजह से मुरलीकांत घर छोड़ के भाग जाता है और आर्मी मे ज्वाइन हो जाता है. आर्मी मे मुरलीकांत बॉक्सिंग की ट्रेनिंग लेता है और टोक्यो ओलम्पिक मे भारत के सिल्वर मैडल भी लता है

उसके बाद 1965 के वर मे मुरलीकांत को नौ गोली लगती है जिसके बाद उनका कमर के निचे के तरफ का हिस्सा पराल्यसे हो जाता है उसके बाद मुरलीकांत ज़िन्दगी से पूरी तरह निराश हो जाते है और उनका गोल्ड मैडल जीतने का सपना भी अधूरा रह जाता है उसके बाद फ़िल्म मे एंट्री होती है मुरलीकांत के पुराने कोच की जो उन्हें काफ़ी हौसला देते है और एक बार फिर मुरलीकांत अपने सपनो को पूरा करने मे लग जाते है और इस बार वो अपने सपने को हक्कीकत मे पूरा करने में सफल हो जाते है.

Chandu Champion Movie Review- कार्तिक आर्यन की 1.5 साल की मेहनत रंग लाई,चंदू चैंपियन को मिल रहा ऑडीयंस और क्रिटिक्स का प्यार

पूरी फ़िल्म में वो अपनी बुरे हालत का सामना करते हुए उनसे लड़ते हुए वो जिस वजह से उनको प्रेरणा मिलती है कैसे सपने को पूरा किया जाये . इस से हम्हें ये पता चलता है समाज या लोग आपके बारे मे क्या सोचती है इससे कुछ फर्क नहीं पड़ता अगर आपको अपने सपने पुरे करने है तो जी जान लगा दो

Chandu Champion Movie Review – कार्तिक आर्यन और अन्य कलकारों की अदाकारी कैसी है इस मूवी में ?

फ़िल्म मे बात की जाये परफॉरमेंस की तो सभी एक्टर्स ने बहुत ही बढ़िया अभिनय किया है. कार्तिक आर्यन जो की हमेसा से हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री मे लवर बॉय के नाम से जाने जाते थे इस फ़िल्म मे बिलकुल इसके विरुद्ध काम किया है. कार्तिक ने इस फ़िल्म मे अपने बॉडी पे 1 से 1.5 साल जम के मेहनत किया है.ऐसा माना जा रहा है की ये फ़िल्म कार्तिक की अब तक की सब से बेस्ट परफॉरमेंस थी. इस फ़िल्म के लिए कार्तिक को काफ़ी प्यार मिल रह है

कार्तिक ने अपने परफॉरमेंस से सब का दिल जीत लिया है. कार्तिक के साथ साथ विजय राज की भी काफ़ी तारीफ हो रही है. विजय राज ने फ़िल्म मे कार्तिक के कोच का रोल किया है.बाकि सभी एक्टर्स की भी परफॉरमेंस काफ़ी अच्छी है. फ़िल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक भी कमाल का है. बैकग्राउंड म्यूजिक फ़िल्म मे जान डालने का काम कर रही है. फ़िल्म के डायलॉग भी काफ़ी अच्छे है

kartik-aryan-new-movie-chandu-champion
Chandu Champion Movie Review- कार्तिक आर्यन की 1.5 साल की मेहनत रंग लाई,चंदू चैंपियन को मिल रहा ऑडीयंस और क्रिटिक्स का प्यार

chandu champion box office collection day 1 – चंदू चैंपियन मूवी की पहले दिन की कमाई

फ़िल्म ने रिलीज़ होने से पहले ही प्री बुकिंग से 1.80 करोड़ की कमाई कर चुकी है बताया जा रहा है की अब तक 41000 टिकट और 8000 शोज़ अभी तक बिक चूका है ऐसा बताया जा रहा है की यह फिल्म 100 करोड़ से ज़्यदा की कमाई कर लेगी आराम से मेकर्स ने कोशिश की है की इस फ़िल्म को ज़्यदा से ज़्यदा लोग देखे इस लिए ओपनिंग डे पे स्पेशल प्राइज जो की सिर्फ 150 मे शो की टिकट बेचने की अनाउंसमेंट की है

Leave a Comment