7 अगस्त को लांच हो रही टाटा की कंटाप कार Curvv SUV ,सनरूप और ADAS जैसे जबरदस्त फीचर्स के साथ

Curvv SUV – नमस्कार दोस्तों आ गया आप सभी के लिए गुड न्यूज़ टाटा बहुत जल्द अपनी मोस्ट अवेटेड कर्व Coupe SUV कार को लांच करने वाला है टाटा मोटर्स भारत की नंबर 1 कार बेचने वाली कंपनी है और टाटा की तरफ से तारीख की घोसणा कर दिया गया है की TATA कर्व 7 अगस्त को लांच होगी जानकारों के हिसाब से Tata कर्व SUV को डीज़ल पेट्रोल और इलेक्ट्रिक वर्जन में लांच किया जा सकता है अगर आप भी टाटा की मोस्ट स्टाइलिश कार को लेने की सोच रहे है तो यह कार आप सभी के लिए बेस्ट रहने वाला है यह कार 5 सीटर होगी काफी समय से इस इलेक्ट्रिक कार की टेस्टिंग चल रही है यह कार टाटा नेक्सॉन और टाटा Harier के बीच के सेगमेंट की होने वाला है

टाटा की यह कार 5 सीटर होगी साथ ही यह कार 7 अगस्त को भारतीय बाजार में देखने को मिल सकता है रिपोटर के रिपोर्ट के अनुसार यह कार आईसी इंजन और इलेक्ट्रिक इंजन के साथ पैश किया जायेगा हालांकि टाटा की तरफ से इसकी कीमत का खुलसा अभी तक नहीं किया गया है बाकि यह कार नेक्सॉन प्लेटफार्म पर आधारित रहने वाला है इस SUV में आप को सनरूफ जैसे एडवांस फीचर्स देखने को मिलेगा चलिए जानते है इस कार के सम्पूर्ण फीचर्स ,पॉवरट्रेन ,और कीमत कितनी होने वाली है

ज्वाइन करे व्हाट्सप्प ग्रुप डेली न्यूज़ के लिए ऑटो,मनोरंजन ,लेटेस्ट न्यूज़ इत्यादि

join-whattsapp-group-newsvibhag

7 अगस्त को लांच हो रही टाटा की कंटाप कार Curvv SUV ,सनरूप और ADAS जैसे जबरदस्त फीचर्स के साथ

Contents

  • टाटा कर्व फीचर्स
  • टाटा कर्व पॉवरट्रेन
  • टाटा कर्व कीमत

Tata Curvv SUV फीचर्स

बात करे फीचर्स की तो इस कार में आप को एक बड़ा सा टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम ,फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ,ac वेंट ,वायरलेस चार्जिंग ,पैनोरोमीक सनरूफ ,पैदल शिफ्टर ,OVRM ,पावर स्टीयरिंग ,अडजस्टेबले सीट ,ग्लोव बॉक्स जैसे कई फीचर्स देखने को मिलेगा

बाकि इस कार में सेफ्टी के लिए ADAS ( एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम ) जैसी तकनीक का उपयोग किया गया है साथ ही कार में ड्यूल टोन एलाय व्हील दिया जायेगा पहली बार इस कार को 2023 के ऑटो एक्सपो में देखा गया

Tata की वाट लगाने आ रही है हुंडई की INSTER इलेक्ट्रिक कार, धांसू फीचर्स के साथ

Tata Curvv SUV पॉवरट्रेन

टाटा कर्व में इंजन की बात करे टी इस कार में टाटा की तरफ से 1.2 लीटर टर्बो इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन मिल सकता है 1.2-लीटर TGDi पेट्रोल वाले वैरिएंट में 123bhp और 225Nm का टार्क पैदा कर सकती है जबकि 1.5-लीटर TGDi वाले इंजन में 168bhp और 280Nm का पावर पिक देने की शमता रहने वाला है बाकि उम्मीद किया जा रहा है टाटा दोनों 1.2-लीटर TGDi और 1.5-लीटर TGDi वर्जन में पेश कर सकती है बाकि यह कार मैन्युअल और आटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ आ सकती है

Tata Curvv SUV EV

जहाँ तक टाटा की न्यू मॉडल कर्व के इलेक्ट्रिक मॉडल की बैटरी की बात करे तो इस कार में कंपनी ने 56.5kWh बैटरी का यूज़ किया गया है जो सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर तक की दुरी आराम से तय कर सकती है बाकि इस कार में फ़ास्ट चार्जिंग का ऑप्शन देखने को मिल सकता है जिसकी फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लग सकता है

Tata Curvv SUV कीमत

कीमत की बात करे तो टाटा की यह कार 11 लाख से 18 लाख के बीच में रहने की सम्भवना है टाटा इस कार को नेक्सॉन और हरियर के बीच के सेगमेंट में लांच कर सकती है ताकि यह कार हुंडई की क्रेटा ,किआ की साल्टोस ,मारुती की ब्रेज़ा के साथ मुकाबला कर सके टाटा की पहली कार होने वाली है जो नेक्सॉन और हरियर के बीच के प्राइस को फुल फील कर सके बाकि ताज़ा मिल रही जानकारी के अनुसार इस कार की कीमत 11 लाख पेट्रोल इंजन और 18 लाख तक इलेक्ट्रिक इंजन की रहने वाली है

Leave a Comment