Site icon NEWS VIBHAG

GT Texa Electric Bike 1.20 लाख कीमत पर 125 km की रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक हो गई लॉन्च

gt-texa-electric-bike-launch-in-india-news-vibhag

GT Texa Electric Bike 1.20 लाख कीमत पर 125 km की रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक हो गई लॉन्च – GT फ़ोर्स ने लांच कर दिया अपना और एक न्यू इलेक्ट्रिक बाइक्स जो सिंगल चार्ज में चलेगी 125 किलोमीटर से भी जयदा नमस्कार दोस्तों GT Force एक प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी में से है अभी तक कंपनी के पोर्टफोलियो में 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर है अब GT फ़ोर्स ने अपनी न्यू इलेक्ट्रिक बाइक जिसका नाम GT Texa है उसको लांच कर दिया है

जिसकी एक्स शोरूम कीमत 1,19,555 लाख होगी जीटी टेक्सा को शहरी वातावरण और लोगो की जरूरतों को ध्यान में रख कर बनया गया है आज के समय में लोग पेट्रोल की बढ़ती कीमत से परेशान हो कर इलेक्ट्रिक वाहन की तरफ जा रहे है इन्ही सब जरूरत को पूरा करने के लिए GT फ़ोर्स ने इलेक्ट्रिक वाहन के छेत्र में काम कर रही है तो आये जानते है इस न्यू इलेक्ट्रिक बाइक की फीचर्स और बैटरी शमता के बारे में

ज्वाइन करे व्हाट्सप्प ग्रुप डेली न्यूज़ के लिए ऑटो,मनोरंजन ,लेटेस्ट न्यूज़ इत्यादि

GT Texa Electric Bike 1.20 लाख कीमत पर 125 km की रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक हो गई लॉन्च

GT Texa Electric Bike फीचर्स

बात करे इस न्यू इलेक्ट्रिक बाइक मैं मिलने वाली सुविधा की तो कंपनी ने इस बाइक में एडवांस फीचर्स को जोड़ा गया है ताकि शहर के लोगो को पसंद आये इस बाइक में 17.78 cm एलईडी डिस्प्ले ,डिजिटल स्पीडोमेटेर ,ओडोमीटर ,usb चार्जिंग ,सेंट्रल लॉक सिस्टम , एलईडी हेडलाइट ,टेल लाइट और पीछे की तरफ टर्न सिंगल जैसी फीचर्स दिए गए है बाकि कंपनी ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस बाइक में कॉम्बी ब्रैकिंग सिस्टम ,एंटी थीफ अलार्म ,आगे और पीछे टेलिस्कोपिक ड्यूल सस्पेंशन दिया गया है जो Village और सहरी रास्तो के लिए बेस्ट है

TVS EV की इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रहा है 12500 का डिस्काउंट जल्दी करे यह ऑफर सिमित समय के लिए
Ola S1X सिंगल चार्ज पर मिल रहा 151 Km की कंटाप रेंज,बेहतर फीचर्स से ओवरलोडेड ओला की न्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर कम कीमत में

GT Texa Electric Bike माइलेज & चार्जिंग

जीटी टेक्सा में बीएलडीसी मोटर का इस्तेमाल किया गया है जिसकी टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटे की है। इस बाइक में 3.5 kWh बैटरी पैक दिया गया है जो एक बार फुल चार्ज होने पर 120-130 किमी के बीच की दुरी तय कर सकती है साथ ही इस इलेक्ट्रिक बाइक में माइक्रो चार्जर ,ऑटो-कट जैसी फीचर्स से लैस मोटरसाइकिल केवल 4-5 घंटों में पूरी तरह से चार्ज हो जाएगी

image source

GT Texa Electric Bike डिज़ाइन

GT Texa Electric Bike 1.20 लाख कीमत पर 125 km की रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक हो गई लॉन्च

GT Texa Electric Bike कीमत

जीटी टेक्सा की एक्स शोरूम कीमत 1 लाख 20 हज़ार है यह बाइक 2 कलर रेड और ब्लैक में आता है इस बाइक में 3.5 kWh की लिथियम आयन बैटरी जो 0 से 80 % चार्ज होने में 4 घंटे लगते है इसकी टॉप स्पीड 75 किलोमीटर पर ऑवर है सिंगल चार्ज में 120 किलोमीटर से 130 किलोमीटर तक चल सकती है इस बाइक में चाबी और रिमोट दोनों तरीके से स्टार्ट करने की सुविधा दी गयी है

जीटी फ़ोर्स कंपनी के बारे में

जीटी फोर्स जो की इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी है इनके इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर है अभी इन्होने जीटी टेक्सा नाम से एक नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च की है जिसकी शुरुवाती कीमत 1,19,555 एक्स-शोरूम है जीटी फोर्स का उत्पादन प्लाट हरयाणा के मानेसर में स्थित है अभी तक इनके 35 से जयदा आउटलेट स्टार्ट हो चुके है

इसकी इलेक्ट्रिक वाहन मुख्य तौर पर उत्तर प्रदेश, राजस्थान,मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, छत्तीसगढ़ और दिल्ली-एनसीआर में बेची जा रही है जीटी फोर्स वाहन निर्माता का लक्ष्य है की साल 2024 के अंत तक 100 आउटलेट और डीलरशिप स्टार्ट हो सके ताकि ग्राहक को प्रोडक्ट लेने में और उसके बाद सर्विस में कोई दिकत का सामना न करना पड़े

जीटी फोर्स के सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक, श्री मुकेश तनेजा ने अभी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा की अभी भारत में इलेक्ट्रिक वाहन का अभी प्रारंभिक अवस्था में है अभी जो इस वक़्त के इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी है वो लोगो की सुरक्षा और आरामदायक जैसी सुविधा को नज़र अंदाज कर रहे है जीटी फोर्स का दावा है की आने वाले कुछ सालो में जीटी टेक्सा लोगो की पहली पसंद बन जाएगी क्युकी इसको शहर और गांव छेत्र के अनुकूल बनाया गया है कंपनी का मानना है की आने वाले समय में उनको जीटी टेक्सा की भारी बुकिंग मिलने की सम्भावना है

Exit mobile version