उत्तर प्रदेश के Hathras में सत्संग के दौरान मची भगदड़ 100 लोगो से ऊपर गयी जान,सीबीआई जांच की उठ रही है मांग,जानिए पूरी खबर.

उत्तर प्रदेश के Hathras में सत्संग के दौरान मची भगदड़ 100 लोगो से ऊपर गयी जान,सीबीआई जांच की उठ रही है मांग,जानिए पूरी खबर – 2 जुलाई, मंगलवार को उत्तर प्रदेश के हथरस मै हो रहा था नारायण सरकार उर्फ़ ‘बाबा भोले ‘का सत्संग जहाँ 2 लाख से ज्यादा सत्संगी आये हुए थे.ऐसा बताया जा रहा है की सत्संगी बाबा के जाने के बाद उनकी गाड़ी के टायर की धूल लेने जा रहे थे

सत्संगी की संख्या ज़्यदा होने के वजह से भगदड़ मच गयी जिस वजह से 1000 से भी ज्यादा लोग घायल हो गए है जिस मै अब तक 125 लोगो की जान जा चुकी है मरने वालो मै महिलाओ की संख्या ज्यादा है.ऐसा अनुमान है की मरने वालो की संख्या ओर बढ़ सकती है साथ ही मरने के साथ घायलों की भी संख्या में भी विर्धि हो सकता है

ज्वाइन करे व्हाट्सप्प ग्रुप डेली न्यूज़ के लिए ऑटो,मनोरंजन ,टेक ,इलेक्ट्रिक वाहन ,देश दुनिया की लेटेस्ट न्यूज़ इत्यादि

oin-whattsapp-group-newsvibhag

उत्तर प्रदेश के Hathras में सत्संग के दौरान मची भगदड़ 100 लोगो से ऊपर गयी जान,सीबीआई जांच की उठ रही है मांग,जानिए पूरी खबर.

आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज़

इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने तुरंत सत्संग के मुख्य सेवादार देवप्रकाश मधुकर और अन्य आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज़ कर लिया है. एफआईआर हाथरस जिले के सिकंदराराऊ कस्बे के फुलरई गांव मे दर्ज़ की गयी है.FIRके अनुसार आयोजकों को केवल 80 हज़ार लोगो को बुलाने की अनुमति मिली थी लेकिन सत्संग मे 2 लाख से ज़्यादा सत्संगी आ गए थे.उत्तर प्रदेश सरकार ने इस घटना की जांच के लिए कमिटी का गठन भी कर दिया है जो इस घटना के मुख्य कारण का पता लगायँगे.इस कमिटी के मुख्य सचिव और डीजीपी घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं

hathras news today – News Vibhag

राज्य सरकार और केंद्र सरकार के दवारा मिल रही मुवाजा

Hathras news today -इस के साथ साथ उत्तर प्रदेश सरकार ने Hathras में मरने वालो को 2 लाख और घायलों को 50 हज़ार देने का एलान किया है.इस घटना पे पीएम मोदी ने भी शोक प्रकट किया है.और केंद्र सरकार द्वारा भी एलान किया गया है मरने वाले को 2 लाख का मुवाजा और घायल परिवार को 50 हज़ार का मुवाजा दिया जायेगा साथ ही चीफ मिनिस्टर योगी भी इस घटना का जाएज़ा लेने घटना स्थल पे पहुचे थे.घटना स्थल पे मोहजूद लोगो ने सीबीआई जांच की मांग की है.क्युकी प्रशाशन की तरफ से 80 लोगो की सत्संग में आने की अनुमति थी

Also Read –

Shocking News मशहूर टीवी और फ़िल्म एक्ट्रेस हिना खान को हुआ कैंसर,फैन्स के साथ शेयर करी ये न्यूज़

उत्तर प्रदेश के Hathras में सत्संग के दौरान मची भगदड़ 100 लोगो से ऊपर गयी जान,सीबीआई जांच की उठ रही है मांग,जानिए पूरी खबर.

बाबा का अभी तक कुछ नहीं पता

3 जुलाई के Hathras भगदड़ के बाद भोले बाबा उर्फ़ नारायण साकार हरि सुर्खियों में बने हुए है दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश में हुआ इस सत्संग में अभी तक 140 से भी जयदा लोगो की जान जा चुकी है मगर अभी सरकार मरने वालो की संख्या का खुलसा 121 लोगो की है बाकी इस हादसा के बाद बाबा फरार हो चुके है अभी तक उनकी कोई खबर सामने नहीं आयी है पुलिस उनके नॉएडा में स्थित आश्रम पर भी छापा मार चुकी है मगर बाबा अपने आश्रम पर भी नहीं उपस्थित है

नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा सत्संग का सफर

नारायण साकार हरि या साकार विश्व हरि उर्फ भोले बाबा का असली नाम सूरजपाल है वह आगरा के शाहगंज केदार नगर के रहने वाले है उन्होंने अपनी सत्संग की यात्रा वही के शुरुवात करी दो कमरों से भोले बाबा ने अपनी सत्संत की यात्रा शुरू कर आज लाखो में उनके अनुयायी की संख्या हो चुकी है बाबा का नाम इतना बढ़ चूका की मंत्री से लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तक उनके आश्रम जा चुके है बाबा सुर्खियों में जब आये जब एक बार आगरा के कोठी मीनाबाज़ार में सत्संग का आयोजन किया गया था और वह बारिश के वजह से पानी भर चूका था उनके एक आवाहन पर 20 हज़ार से जयदा महिलाओ ने अपनी साड़ी से उस पानी को सूखने में लग गयी

Leave a Comment