Hero Splendor Plus:Top Speed Mileage,EMI कितना खरीदने से पहले जाने ये सभी फीचर्स

Hero Splendor Plus : नमस्कार दोस्तों आज हम इस पोस्ट में Hero Splendor+ बाइक की बात करेगे हीरो मोटोकॉर्प की तरफ से नई फीचर्स और दमदार इंजन के साथ फिर से आ गयी है Hero Splendor Plus मार्किट में बवाल मचाने हीरो की बाइक हमेशा से मिडिल क्लास लोगो की पहली पसंद रही है हीरो की बाइक दमदार इंजन के साथ काफी किफायती कीमत पर मिल जाती है

Hero Splendor + Image

और हीरो की बाइक की एक और खासियत होती इसकी resell वैल्यू बहुत अच्छा है बाकी कंपनी के मुताबिक बाकि माजूदा समय में हीरो मोटोकॉर्प इंडिया में सबसे जयदा बाइक बेचने वाली कंपनी में से एक है हीरो बाइक की 4 करोड़ से जयदा हैप्पी कस्टमर्स है सिर्फ Hero Splendor मॉडल महीने के 2 लाख से जयदा यूनिट की सेल करती है Hero Motocorp आइये जानते है इसके इंजन और बाकी फीचर्स के बारे में विस्तार से

Hero Splendor Plus Engine & Power

Hero Splendor Engine & Power- आइये बात करते है Hero Splendor Plus की इंजन की तो इस में 97.2 cc की पॉवरफुल इंजन जो की Air cooled इंजन ,4-stroke, Single cylinder, OHC का इस्तेमाल किया गया है Hero Splendor की इंजन 5.9 kW @ 8000 rpm का पावर पैदा करती है और साथ ही 8.05 N-m @ 6000 rpm का टार्क जनरेट करती है जिसकी मदत से 80 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल कर दे देती है

Hero Splendor Specifications highlight

इस पोस्ट को भी पढ़े ; Revolt Rv400 Brz -150 Kmpl माइलेज के साथ आती है Revolt की ये दमदार इलेक्ट्रिक बाइक सस्ते कीमत में जबरदस्त फीचर भी दनादन

Hero Splendor Features

Hero Splendor Features-बात करे Hero Splendor के फीचर्स की तो इसमें कंपनी के दवरा 97.2 cc का पावरफुल इंजन का प्रयोग किया है जो 80 kmpl का माइलेज निकालने में सक्षम होगी साथ ही Air cooled, 4-stroke, Single cylinder, OHC, दिया गया है बात करे इसकी टायर की इसमें कंपनी ने Front Tyre और रियर Tyre में tubeless का प्रयोग की है बात करे फ्रंट सस्पेंशन की तो इस में Telescopic Hydraulic Shock Absorbers और रियर सस्पेंशन में Swingarm with 5-Step Adjustable Hydraulic Shock Absorbers का इस्तेमाल हुआ है अगर बात करे इसके ब्रेकिंग की तो फ्रंट और रियर में Integrated Braking System दिया गया है

Integrated Braking System

Hero Splendor Mileage & Top Speed

Hero Splendor Mileage & Top Speed- ताज़ा मिली जानकारी और Hero Motocorp के हवाले से बात की जाये Hero Splendor Mileage की तो प्रति लीटर 80 kmpl तक का माइलेज देने का अनुमान है इसकी फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 9 लीटर है और बात करे इसकी टॉप स्पीड की 87 km /hr की है

Hero Splendor Price and Colors

Hero Splendor Price and Colors- आइये जानते है हीरो स्प्लेंडर की Ex-Showroom कीमत की वो है ₹ 75,441 हज़ार रूपये है और दिल्ली में ऑन Road प्राइस की बात करे तो वो है 89,752 हज़ार रूपये है आप के शहर में ये प्राइस अलग अलग हो सकता है इसके लिए आप अपने नज़दीकी hero शोरूम में जा कर पता कर सकते है Hero Splendor प्लस ये 4 वेरिएंट और 9 कलर ऑप्शन में आता है जो है सिल्वर नेक्सस ब्लू,ब्लैक वीथ सिल्वर ,matte शील्ड गोल्ड ,ब्लैक वीथ रेड ,ब्लैक विथ पर्पल ,havey ग्रे ग्रीन ,firefly गोल्डन, बीटल रेड ,bumble बी yellow ये सभी कलर्स ऑप्शन मिल जाता है कस्टमर को

Hero Splendor variant highlight

Hero Splendor Down Payment and Emi

Hero Splendor Down Payment and Emi -अगर आप न्यू Splendor plus खरीदने का विचार बना रहे है तो आप इसको मासिक किस्तों पर भी ले सकते है अगर बात की जाये इसकी डाउन पेमेंट की तो अगर आप 11000 हज़ार रूपये की डाउन पेमेंट करते है तो 36 महीने की आसान क़िस्त 10 % के इंटर्स्ट पर आप को 2844 /- रूपये की 36 क़िस्त हर महीने देना होगा आप के शहर में ये down पेमेंट अलग हो सकता है बाकि सभी कंपनी 10 % से 15 % डाउन पेमेंट लेकर आप को आसानी से बाइक उपलब्ध करा देती है

Leave a Comment