Site icon NEWS VIBHAG

Hyundai Creta N Line – Features,Image,Colours,Price

hyundai-creta-n-line

Hyundai Creta N Line- नमस्कार पढको आज हम जानेगे Hyundai मोटर्स की एक और शानदार SUV Creta N Line मॉडल के बारे में इस मॉडल में कंपनी स्पोर्टी फ्रंट ग्रिल और N लाइन emblem के साथ ADAS जैसी जबरदस्त फीचर्स दे रही है जो इसको प्रीमियम लुक के साथ क्लासिक भी बनती है अगर बात करे Creta मॉडल की तो साल 2015 में कंपनी ने इस कार को पहली बार भारतीय बाजार में उतरा था जो की अभी तक 9 सालो से लोगो के दिलो में राज कर रही है

ज्वाइन करे व्हाट्सप्प ग्रुप डेली न्यूज़ के लिए ऑटो,मनोरंजन ,लेटेस्ट न्यूज़ इत्यादि

ताज़ा मिली जानकारी के मुताबिक हुंडई मोटर्स ने इस क्रेता मॉडल की कार की 8 लाख यूनिट की सेल इंडिया में और 2.5 लाख से जयदा कार को इम्पोर्ट कर चुकी है Hyundai Motors भारत के तीसरी सबसे बड़ी वाहन निर्माता कार कंपनी में से एक है आये जानते है न्यू hyundai Creta N Line के फीचर्स ,इमेज ,कार कलर्स ऑप्शन और कीमत के बारे में

ये पोस्ट भी पढ़े – Tata Nexon CNG -क्रेटा और ब्रेज़्ज़ा की बैंड बजाने आ रही है मार्किट में टाटा की नई CNG कॉम्पैक्ट SUV आये जानते है फीचर्स और कीमत

Creta N LineSpecifications
Engine Type 1.5 litr Turbo GDi Petrol
Engine cc1482 cc
Max Power157.57bhp @ 5500rpm
Max Torque253Nm @ 1500-3500rpm
Fuel Capacity50 Litrs
Configuration4 cyclinders, 16 Valves
Transmission Type6-speed manual / 7-speed DCT
Suspension FrontMcPherson strut with coil spring
Suspension RearCoupled torsion beam axle
Hyundai Creta N Line Specifications

Hyundai Creta N Line जबरदस्त फीचर्स

बात करे इस शानदार SUV Hyundai Creta N Line फीचर्स के बारे में तो कंपनी ने इस कार में अपने ग्राहक के लिए डायनामिक लुक में 18 इंच की एलाय व्हील ,एंटी लॉक ब्रैकिंग सिस्टम ,LED Horizon लैंप ,DRLs के साथ रियर में Horizon LED टेल लैंप ,482 लीटर की बूट स्पेस ,5 पैसेंजर सीट कैपेसिटी ,8 इंच की HD इंफोटेनमेंट LED ,10.25 इंच की डिजिटल क्लस्टर ,विथ मल्टी लैंग्वेज UI डिस्प्ले ,ADAS अलर्ट ,ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर ,ड्यूल ज़ोन आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोलर ,पैनोरमिक सनरूफ जैसी बेहतरीन फीचर्स दिया गया है

Creta N Line Key Features
ABS (Anti-lock braking system)
with EBD
Electronic stability control
Vehicle stability management
Hill start assist control
Tyre pressure monitoring system
Driver Power window with
auto up down and safety
Central Locking
Emergency stop signal
Seatbelt reminder

Hyundai Creta N Line इंजन

हुंडई मोटर्स ने क्रेता SUV के इंजन में काफी रिफाइन इंजन का इस्तेमाल किया है अगर बात करे इसकी इंजन की तो इस में 1.5 लीटर टर्बो GDi पेट्रोल इंजन दिया गया है बात करे इसकी इंजन की cc की तो 1482 cc, 4 Cylinders Inline, 4 Valves/Cylinder, DOHC का प्रयोग किया गया है जो अधिकतम पावर 158 Bhp पर 5500 की rpm के साथ 253 nm का टार्क पैदा करता है अगर बात करे इसकी गियर बॉक्स की तो 6 स्पीड मैन्युअल ,7 स्पीड DCT दिया गया है इस कार में 50 लीटर की फ्यूल टैंक दिया गया है

अगर बात करे इसकी पर किलोमीटर माइलेज की तो 18 kmpl तक चलने में सक्षम है

Hyundai Creta N Line कीमत

बात करे इस न्यू Suv की कीमत की तो बेस वैरिएंट 16 लाख और टॉप वैरिएंट 20 लाख के आस पास मिलेगा ये कीमत एक्स शोरूम कीमत है ऑन रोड कीमत के लिए अपने नज़दीक हुंडई मोटर्स के शोरूम पर संपर्क करे आये जानते है इसके बेस और टॉप वैरिएंट मॉडल की एक्स शोरूम कीमत विस्तार से

VariantPrice
1.5 l Turbo GDi Petrol 6-Speed Manual N8₹ 16 82 300
1.5 l Turbo GDi Petrol 6-Speed Manual N8 Titan Grey Matte₹ 16 87 300
1.5 l Turbo GDi Petrol 6-Speed Manual N8 Dual Tone₹ 16 97 300
1.5 l Turbo GDi Petrol 7-Speed DCT N8₹ 18 32 300
1.5 l Turbo GDi Petrol 7-Speed DCT N8 Titan Grey Matte₹ 18 37 300
1.5 l Turbo GDi Petrol 7-Speed DCT N8 Dual Tone₹ 18 47 300
1.5 l Turbo GDi Petrol 6-Speed Manual N10₹ 19 34 300
1.5 l Turbo GDi Petrol 6-Speed Manual N10 Titan Grey Matte₹ 19 39 300
1.5 l Turbo GDi Petrol 6-Speed Manual N10 Dual Tone₹ 19 49 300
1.5 l Turbo GDi Petrol 7-Speed DCT N10₹ 20 29 900
1.5 l Turbo GDi Petrol 7-Speed DCT N10 Titan Grey Matte₹ 20 34 900
1.5 l Turbo GDi Petrol 7-Speed DCT N10 Dual Tone₹ 20 44 900
Hyundai Creta N Line Ex-showroom Price Delhi
Exit mobile version