Tata की वाट लगाने आ रही है हुंडई की INSTER इलेक्ट्रिक कार, धांसू फीचर्स के साथ

Tata की वाट लगाने आ रही है हुंडई की INSTER इलेक्ट्रिक कार, धांसू फीचर्स के साथ दोस्तों हो गया आप सभी का इंतज़ार ख़त्म हुंडई ले कर आ रही है अपनी सब कॉम्पैक्ट ईवी INSTER इलेक्ट्रिक कार जो सिंगल चार्ज में 350 किलोमीटर की दुरी तय कर सकती है साथ ही DC चार्जिंग जो 0 से 80% चार्ज मात्र 30 मिनट में कर देती है हाल ही में हुंडई मोटर कंपनी ने 2024 बुसान इंटरनेशनल मोबिलिटी शो में अपनी बहुमुखी और उन्नत इलेक्ट्रिक कार INSTER को शोकेस किया है

तो अगर आप भी हुंडई की कार को लेने के लिए उत्सुक है तो यह इलेक्ट्रिक 2025 तक कंपनी भारत में लांच कर सकती है टाटा की इलेक्ट्रिक कार पंच की हो जायगी छूटी क्युकी यह इलेक्ट्रिक कार सब कॉम्पैक्ट एसयूवी है जो हुंडई की फेमस मॉडल casper के ऊपर बेस है इस कार में casper की बॉडी का इस्तेमाल करने वाली है अगर आप भी एक फ़ास्ट चार्जिंग ,स्टाइलिश लुक वाली इलेक्ट्रिक कार लेने की सोच रहे तो आप इस कार को ले सकते है आये जानते इसकी फुल डिटेल।

ज्वाइन करे व्हाट्सप्प ग्रुप डेली न्यूज़ के लिए ऑटो,मनोरंजन ,लेटेस्ट न्यूज़ इत्यादि

join-whattsapp-group-newsvibhag
image source

  • फीचर्स & स्पेसिफिकेशन
  • बैटरी पॉवरट्रेन
  • डिज़ाइन & आयाम
  • कीमत

Tata की वाट लगाने आ रही है हुंडई की INSTER इलेक्ट्रिक कार, धांसू फीचर्स के साथ

Nissan बहुत जल्द ला सकती है अपनी Juke हाइब्रिड SUV कार जो पेट्रोल और डीज़ल के साथ इलेक्ट्रिक मोड में भी दौड़ेगी.

Hyundai INSTER फीचर्स & स्पेसिफिकेशन

बात करे हुंडई न्यू इलेक्ट्रिक कार में मिलने वाली एडवांस तकनीक जो इस इलेक्ट्रिक कार में प्रयोग किया गया है इस कार में आप को 10.25 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम ,जो एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले के साथ बाकि इसकी 10.25 इंच की डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया है फ्रंट में एलईडी हेडलाइट , एलईडी DRLs ( Day Night रनिंग लाइट ) साथ ही इस इलेक्ट्रिक कार में ,मल्टीपल एलाय व्हील ऑप्शन दिया है 17 इंच एलाय व्हील, 15 इंच एलाय व्हील और 15 इंच स्टील ,में आयेगा

इसके साथ मल्टी-पल एयर बैग ,360 डिग्री कैमरा ,पार्किंग सेंसर ,ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर कार में सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा गया है ADAS ,क्रूज़ कण्ट्रोल ,हिल होल्ड ,आटोमेटिक आपातकालीन ब्रैकिंग ,लेन कीपिंग असिस्ट ,हाई बीम असिस्ट ,पार्किंग डिस्टेंस वार्निंग ,फ्रंट और रियर व्यू ,हाईवे ड्राइविंग असिस्ट ,ड्राइवर अटेंशन वार्निंग ,स्पीड लिमिट असिस्ट जैसे एडवांस फीचर्स देखने को मिल सकता है

Hyundai Electric Car INSTER स्पेसिफिकेशन

Dimensions (mm)Length : 3,825 Widtd: 1,610 Height: 1,575,Wheelbase: 2,580
Head room (mm)Front: 1,028 (Sunroof: 987) / Rear: 982
Boot space280 liters 351 लीटर क्षमता वाली स्लाइडिंग रियर सीटें
Wheel And Tyre Size17-इंच अलॉय, 15-इंच अलॉय, 15-इंच स्टील विट व्हील कवर,205/45 R17
Battery & Voltage Standard42 kWh / लंबी दूरी: 49 kWh
266 वी / लंबी दूरी: 310 वी
Max powerStandard: 71.1 kW and 97 PS / Long-Range: 84.5 kW and 115 PS
Max speedStandard: 140 km/h / Long-Range: 150 km/h
Standard: 11.7 s / Long-Range: 10.6 s
AC charging timeStandard: 4 hours (16A)
Long-Range: 4 hours 35 minutes (16A
RangeStandard 300 km
Long Range 350 Km
DC Fast Charging120 Kw

GT Texa Electric Bike 1.20 लाख कीमत पर 125 km की रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक हो गई लॉन्च

बैटरी पॉवरट्रेन

बात करे इस इलेक्ट्रिक कार में मिलने वाली बैटरी पॉवरट्रेन की तो यह कार 2 वैरिएंट में आएगा स्टैण्डर्ड और लॉन्ग रेंज ,स्टैण्डर्ड इलेक्ट्रिक कार 42 kWh की बैटरी पैक दूसरा लॉन्ग रेंज में 49 kWh बैटरी मिलेगा जो सिंगल चार्ज में 350 किलोमीटर तक चलने में सक्षम होगा इसको चार्ज करने में 4 घंटे का समय लगता है

लॉन्ग रेंज की बैटरी चार्ज करने में 4 घंटे 35 मिनट का समय लगता है अगर बात करे इसकी टॉप स्पीड की तो स्टैण्डर्ड की टॉप स्पीड 140 km/h और लॉन्ग रेंज की टॉप स्पीड 150 km/h है जो 0 से 100 किलोमीटर की रफ़्तार मात्र 11 सेकंड में तय कर लेती है

डिज़ाइन & आयाम

बैटरी पॉवरट्रेन हुंडई इनस्टर इलेक्ट्रिक कार हुंडई की प्रसिद्ध कार Casper मॉडल पर आधारित है बाकि इस कार का डिज़ाइन काफी छोटी है यह कार साइज में टाटा की पंच कार से भी छोटी है इस कार की लम्बाई 3,825 ,चौड़ाई 1,610 और ऊचाई 1,575 और व्हील बेस 2,580 है साथ ही इस कार में 351 लीटर की बूट स्पेस देखने को मिलता है ड्राइवर सीट को छोड़ कर सभी सीट फ्लोड हो सकता है

हुंडई इनस्टर इलेक्ट्रिक कार की कीमत

हलाकि अभी हुंडई की तरफ से इसको कीमत का खुलसा नहीं किया गया है मगर मीडिया रिपोर्ट की मने तो यह कार भारत में 10 लाख से 16 लाख के बीच में लांच कर सकती है 10 लाख में स्टैण्डर्ड मॉडल जिस में 42 kWh का बैटरी पैक दिया गया है और 16 लाख तक लॉन्ग रेंज जो 49 kWh बैटरी के साथ आएगा

Leave a Comment