आईएएस टीना डाबी की जीवनी – IAS Tina Dabi Biography in Hindi

IAS Tina Dabi Biography in Hindi – नमस्कार दोस्तों आज के समय में शिक्षा किसी भी व्यक्ति के जीवन का मुख्य सार होता है जीवन में हम सब को सफल होने के लिए शिक्षा का दामन थामना पड़ता है बेहतर जीवन और आप की सोच को शिक्षा के बदौलत ही बदला जा सकता है शिक्षा किसी के भी जीवन में एक मजबूत नीव की तरह होती है अगर हम अपने जीवन में सफलता की तरफ जाना चाहते है तो शिक्षा हम सभी के लिए बहुत जरूरी है आज हम एक ऐसे व्यक्ति की बात करने वाले है

जिन्होंने बहुत ही कम उम्र में वो मुकाम हासिल की जिसको हासिल करने में लोग अपने जीवन के 10 से 15 साल लगा देते है एक व्यक्ति के जीवन में काफी उतार चढ़ाव आते है मगर उन उतार चढ़ाव के बिच में डट कर रहने और उसका मजबूती से सामान करना ही इंसान को एक बेहतर व्यक्तित्व बनता है आज हम ऐसे ही एक व्यक्ति के जीवन जे बारे में जानेगे जिन्होंने अपनी कठिन परिश्रम और लगन के वजह से अपना भविष्य को सुरक्षित कर ली जी है आप ने बिलकुल सही समझा आज हम टीना डाबी के बारे में जानेगे

ज्वाइन करे व्हाट्सप्प ग्रुप डेली न्यूज़ के लिए ऑटो,मनोरंजन ,लेटेस्ट न्यूज़ इत्यादि

Join-whattsapp-group-newsvibhag
Join-whattsapp-group-newsvibhag

जिन्होंने महज 22 साल की कम उम्र में भारत की सबसे जयदा मुश्किल परीक्षा भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा में प्रथम स्थान ला कर इतिहास रच दी दोस्तों मुझे आप को बताते हुए बहुत ही ख़ुशी हो रही है की टीना डाबी भारत की भारतीय महिला है जिन्होंने अपनी अपनी कड़ी मेहनत की वजह से टीना डाबी प्रथम रैंक हासिल करने वाली ST अनुसूचि जाति महिला 2015 बैच की IAS टॉपर बनी टीना डाबी ने देश में सबसे कम उम्र में ये पहला स्थान हासिल कर के वे 2016 की IAS अधिकारी बनी थी

आईएएस टीना डाबी की जीवनी – IAS Tina Dabi Biography in Hindi

दोस्तों 22 साल की उम्र में बनी आईएएस ऑफिसर टीना डाबी की जो 2015 में यूपीएससी एग्जाम में प्रथम स्थान पाने की वजह से बहुत ही चर्चा में थी. टीना ने पहले ही प्रयास में यूपीएससी क्रैक कर लिया था. यूपीएससी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए टीना एक प्रेरणा के स्रोत मानी जाती है.आइए जानते है टीना के जीवन के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानते हैं

पूरा नामटीना डाबी
पेशाIAS अधिकारी, 2016 बैच, ज्वाइंट सेक्रेट्री फाइनेंस, गवर्नमेंट ऑफ़ राजस्थान
जन्मतिथि9 नवम्बर 1993
जन्म स्थानभोपाल (मध्य प्रदेश)
गृहनगरनई दिल्ली, भारत
आयु (2024 के अनुसार)30 वर्ष
जातिअनुसूचित जाति
राशिवृश्चिक
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्म हिन्दू
शैक्षिक योग्यताराजनीतिशास्त्र में स्नातक
स्कूल/विद्यालयकॉन्वेंट ऑफ़ यीशु एंड मैरी, दिल्ली
महाविद्यालय/विश्वविद्यालयलेडी श्री राम कॉलेज फॉर वूमेन, नई दिल्ली
इंस्टाग्राम अकाउंटClick
परिवारजानकारी
पिताजसवंत डाबी
माताहिमानी डाबी
बहनरिया डाबी (छोटी)
पहला पति का नामIAS अतहर आमिर खान (2018-2021)
पहली शादी की तारिक20 मार्च 2018 (कोर्ट मैरिज)
दूसरा पतिIAS प्रदीप गंडावे ( 2013 Batch )
दूसरी शादी की तारिकअप्रैल 2022

टीना डाबी कौन है?

टीना डाबी एक भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की एक प्रसिद्ध अधिकारी हैं। उनकी मेहनत और सफलता की कहानी ने कई युवाओं को प्रेरित किया है। टीना ने 2015 में पहले ही प्रयास में भारत का सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससीनिकाला था.टीना ने यूपीएससी में पूरे भारत में पहला स्थान प्राप्त किया था

tina-dabi-bio-age-height-husband-family-net-worth-awards

टीना डाबी का जन्म और प्रारम्भिक शिक्षा

आईएस टीना डाबी मूल रूप से मध्य प्रदेश की रहने वाली है टीना का जन्म 9 नवंबर साल 1993 में भोपाल सहर जो मध्य प्रदेश में स्थित वह पर हुआ था टीना एक मिडल क्लास परिवार से तालुक रखती थी टीना धर्म से हिन्दू समाज से संबंध रखती है उनकी आयु 2024 में 30 वर्ष है उनकी शुरुवाती शिक्षा तो भोपाल सहर में हुआ था जब वो सातवीं कक्षा में पढाई कर रही थी उसके बाद उनकी पूरी फॅमिली दिल्ली जो की भारत की राजधानी वह पर शिफ्ट हो गयी

टीना डाबी के पिता जसवंत डाबी जो बीएसएनएल के महाप्रबंधक थे उनके पिता का ट्रान्सफर दिल्ली में हो गया था टीना की माँ हिमानी डाबी और उनकी छोटो बहन जिनका नाम रिया डाबी है टीना डाबी के माता पिता दोनों ने पहले ही यूपीएससी की आईईएस ( इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज)परीक्षा पास कर चुके है

टीना डाबी शिक्षा

टीना डाबी को बचपन से ही ही पढाई के प्रति बहुत जयदा रूचि था टीना ने अपनी शुरुवाती पढाई अपने सहर भोपाल से ही की उनके स्कूल का नाम कार्मेल कान्वेंट स्कूल था जहाँ से उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा प्राप्त की उसके बाद उनके पापा का दिल्ली शहर में तबादला हो गया और इस वजह से टीना डाबी को अपनी पढाई को भोपाल में ही छोड़ते हुए दिल्ली में शिफ्ट होना पड़ा उसके बाद टीना ने अपनी आगे की पढाई दिल्ली में ही रह कर पूरी की

टीना ने अपनी दसवीं और बारवी कक्षा की पढाई जीसस एंड मैरी का कॉन्वेंट स्कूल से पूरी की टीना ने 12 वी क्लास में पोलिटिकल साइंस सब्जेक्ट और हिस्ट्री सब्जेक्ट में उन्होंने 100 प्रतिशत अंक हासिल की आईएएस टीना डाबी ने अपनी कॉलेज की पढाई लेडी शिर राम कॉलेज फॉर वुमेन नई दिल्ली से पूरी की उनके फॅमिली चाहती थी की टीना बी कॉम से पढाई करे

मगर टीना डाबी को अपने स्कूल और कॉलेज में राजनीती डिबेट में भाग लेने और उस में अपना पक्ष रखना अच्छा लगता था इस वजह से उन्होंने अपनी कॉलेज की पढाई पोलिटिकल साइंस सब्जेक्ट से पूरी की

ये पोस्ट भी पढ़े –

आईएएस ऑफिसर कंचन वर्मा का जीवन परिचय – Kanchan Verma IAS Biography

टीना के करियर के बारे मे

टीना डाबी ने 2015 में UPSC सिविल सेवा परीक्षा में टॉप किया। उन्होंने पूरे देश में प्रथम स्थान हासिल किया था। उनका चयन राजस्थान कैडर के लिए हुआ और उन्होंने विभिन्न पदों पर कार्य किया है। उनकी लोकप्रियता इसलिए भी बढ़ी क्योंकि वह पहली बार में ही IAS अधिकारी बनीं और वह भी पहले रैंक के साथ।

टीना का परिवार

टीना डाबी का जन्म भोपाल, मध्य प्रदेश में हुआ था। उनके पिता जसवंत डाबी बीएसएनएल में काम करते थे और माता हिमानी डाबी इंजीनियर हैं। उनकी एक छोटी बहन रिया डाबी भी IAS अधिकारी हैं। उनका परिवार हमेशा से ही शिक्षा को प्राथमिकता देता आया है।

पिता जसवंत डाबी,पेशा दूरसंचार विभाग
माता हिमानी डाबी,पेशा इंजीनियर
बहन रिया डाबी (छोटी)

टीना का जन्म व उम्र क्या है

टीना डाबी का जन्म 9 नवंबर 1993 को हुआ था। उनकी उम्र 2024 के अनुसार लगभग 30 साल है।

आईएएस टीना डाबी की पसंद और नापसंद

श्रेणीविवरण
शौक/अभिरुचिपुस्तकें पढ़ना और यात्रा करना
पसंदीदा अभिनेताशाहरुख खान, विन डीजल, अक्षय कुमार, आमिर खान
पसंदीदा अभिनेत्रीप्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर
पसंदीदा फिल्म (बॉलीवुड)अंदाज अपना अपना, 3 इडियट, ब्रेक के बाद, 2 स्टेट्स, कल हो ना हो, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे
पसंदीदा फिल्म (हॉलीवुड)Titanic, P.S. I Love You, Slumdog Millionaire, What Happens In Vegas, Mission: Impossible
पसंदीदा टीवी शो (भारतीय)प्यार की ये एक कहानी, खतरों के खिलाड़ी
पसंदीदा टीवी शो (अमेरिकन)How I Met Your Mother, Friends, The Big Bang Theory
पसंदीदा पुस्तकेंThe Da Vinci Code (Dan Brown), Twilight (Stephenie Meyer), Artemis Fowl (Eoin Colfer), Harry Potter (J.K. Rowling)
पसंदीदा रेस्तरांBarbeque Nation
पसंदीदा गंतव्यनीदरलैंड

आईएएस टीना डाबी की आईएएस की पढाई की तैयारी

अगर आप का भी सपना है एक सफल आईएएस ऑफिसर बनने का तो टीना डाबी आप सभी के लिए एक अच्छा प्रेरणा हो सकती है जिन्होंने बहुत कम उम्र में भारत की सबसे कठिन एग्जाम को पास कर क्र के इतिहास रच दिया अगर आप भी आईएएस टीना डाबी को अपना आइडियल मानती है तो उसके लिए आप को कड़ी म्हणत करनी होगी क्युकी सफल होने के लिए आप को दिन रात एक करना होगा

जभी आप को आप की मन पसंद मंजिल हासिल हो सकेगी टीना डाबी ने अपनी स्कूल की पढाई खत्म करने के बाद पोलिटिकल साइंस से अपनी कॉलेज की पढाई ख़त्म की टीना ने पोलिटिकल साइंस से अपनी स्नातक की पढाई पूरी की उसके बाद उन्होंने UPSC की तैयारी शुरू कर दी साथ ही वो पढाई के साथ साथ देश विदेश की खबरों को भी पढ़ने लगी वो डेली करेंट अफेयर न्यूज़ भी पढ़ती थी

टीना डाबी ने अपनी कॉलेज की पढाई खत्म करने के बाद के पहले ही वर्ष में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी उसके बाद टीना ने RAU’s IAS Study Circle, जो दिल्ली में ही स्थित था वहां पर उन्होंने दाखिला ली

टीना डाबी रोजाना 10 से 12 घंटे पढाई करती थी वो अपने पढाई को लेकर बहुत ही गंभीर थी इस लिए उन्होंने अपनी पढाई के लिए टाइम टेबल बनाया हुआ था उन्होंने सुबह से लेकर रात तक का टाइम मैनेजमेंट कर रखा था टीना अपनी पढाई 2 घंटे और 3 घंटे के स्लॉट में पढ़ती थी टीना आसान सब्जेक्ट की पढाई 2 घंटे के स्लॉट में और कठिन सब्जेक्ट की पढाई 3 घंटे की स्लॉट में पढाई करती थी और शाम के स्लॉट में वो पुरे दिन की पढाई का रिविज़न करती थी साल 2016 में टीना डाबी ने अपनी पहली ही प्रयास में उन्होंने 52.49% अंक हासिल कर के आईएएस की परीक्षा पास की।

टीना डाबी की पढाई की टाइम टेबल

समयकाम
7:00 AMउठना और फ्रेश होना
7:30 AMअखबार पढ़ना
8:30 AMनाश्ता
9:00 AM से 12:00 PMस्लॉट 1: अध्ययन (3 घंटे)
12:00 PM से 1:00 PMकरंट अफेयर्स रिवीजन (1 घंटा)
1:00 PM से 2:00 PMदिन का खाना
2:00 PM से 3:00 PMआराम
3:00 PM से 5:00 PMस्लॉट 2: अध्ययन (2 घंटे)
5:00 PM से 8:00 PMटॉपिक्स का रिवीजन (3 घंटे)
8:00 PM से 9:00 PMरात का खाना
9:00 PM से 11:00 PMस्लॉट 3: अध्ययन (2 घंटे)
11:00 PM से 12:00 AMसोशल मीडिया
12:00 AMसोना

टीना की शादियां

टीना डाबी की पहली शादी अतहर आमिर से हुई थी, जो भी 2015 बैच के IAS अधिकारी हैं। यह शादी 2018 में हुई थी और यह शादी काफी चर्चा में रही थी क्योंकि यह एक अंतरधार्मिक विवाह था। लेकिन 2021 में उनका तलाक हो गया। इसके बाद 2022 में टीना ने दूसरी शादी प्रदीप गवांडे से की, जो भी एक IAS अधिकारी हैं। प्रदीप टीना से उम्र में 13 साल बड़े हैं.

टीना का वजन और लंबाई क्या है

टीना एक खूबसूरत औरत है.टीना डाबी का वजन लगभग 55 किलो है और उनकी लंबाई 5 फुट 4 इंच है।

टीना ki नेट वर्थ क्या है?

टीना डाबी की नेट वर्थ का सही अनुमान लगाना कठिन है क्योंकि सरकारी अधिकारियों की आय और संपत्ति का विवरण सार्वजनिक नहीं किया जाता। हालांकि, बतौर IAS अधिकारी, उनकी सरकारी सैलरी और अन्य भत्तों से उनकी एक अच्छी वित्तीय स्थिति है।अनुमान के अनुसार टीना की ₹100000 है और और टीना की नेट वर्थ 5 करोड़ के आसपास है

टीना डाबी को स्वर्ण पदक क्यों दिया गया ?

टीना डाबी को साल 2018 में (लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी) में अपने दो साल के प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए भारत के राष्ट्रपति जी के द्वारा स्वर्ण पदक से नवाजा गया था टीना डाबी अभी राजस्थान के भीलवाड़ा प्रदेश में कार्यरत है वैसे तो वो हरयाणा छेत्र में काम करना चाहती थी मगर वह जगह न होने के वजह से वो अभी राजस्थान में कार्य कर रही है

टीना की सोशल मीडिया

तीन एक बहुत चर्चित आईएएस ऑफिसर है. जिनके इंस्टाग्राम पर लगभग 1.5 मिलीयन फॉलोअर्स है. लेकिन तीन ज्यादा इंस्टाग्राम पर सक्रिय नहीं है.

FAQs – IAS Tina Dabi Biography In Hindi

1 – टीना डाबी कौन है?

Ans – टीना डाबी एक आईएएस ऑफिसर है जिन्होंने बहुत ही कम उम्र में आईएएस की एग्जाम पास कर के ये पद हासिल की टीना 2015 बैच में IAS टॉपर रही थी

निष्कर्ष :

इस लेख के माध्यम से हमने आपको टीना डाबी की Biography की समस्त जानकारी प्रदान की है। यदि आप टीना डाबी से जुडी किसी भी अन्य प्रकार की सूचना प्राप्त करना या किसी प्रकार का प्रश्न का उत्तर लेना चाहते है तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जाकर मैसेज करके हम से पूछ सकते है। हमारे द्वारा आपके प्रश्न का उत्तर अवश्य दिया जाएगा। आशा करते है आपको टीना डाबी के विषय में हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी होंगी अगर आप को इस लेख में हमरी दी गयी जानकारी पसंद आयी हो तो इस लेख को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच जरूर शेयर करे

Leave a Comment