256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम वाला और बवाल फीचर्स के साथ लांच हुआ देश का सबसे सस्ता फोन Itel A70, कीमत जान हैरान हो जाएंगे आप.

ITEL A70 Price in India 12GB 256GB – चाइनीस टेक कंपनी आईटेल की ओर से भारतीय मार्केट में सबसे सस्ता 256 जीबी स्टोरेज वाला आईटेल A70 लांच कर दिया गया है। इस फोन में 12जीबी तक रैम के साथ बवाल का फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस देखने को मिलेंगे आईटेल ने पिछले साल इंडियन मार्केट में इन्नोवेटिव फीचर्स वाले ढेरों स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं और इस बार आईटेल A70 के साथ बड़ा धमाका किया है आईटेल A70 को भारत के सबसे सस्ते 256 जीबी स्टोरेज वाले स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया गया है और 12जीबी रैम दी गई है हालांकि रैम क्षमता बढ़ाने के लिए यह फोन मेमोरी फ्यूजन टेक्नोलॉजी की मदद लेता है

और 6GB जीबी इंस्टॉल रैम के साथ इसमें 6GB जीबी वर्चुअल रैम मिल जाती है साथ ही इस फोन का स्टोरेज 2TB तक बढ़ाया जा सकता है अगर आप इस आईटेल A70 फ़ोन को लेने का प्लान कर रहे है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर है हम यहाँ आप को इस फ़ोन के सभी फीचर्स ,स्पेसिफिकेशन्स और क्या होगी इस स्मार्टफोन की कीमत उन् सभी के बारे में बातएंगे

ज्वाइन करे व्हाट्सप्प ग्रुप डेली न्यूज़ के लिए ऑटो,मनोरंजन ,टेक ,इलेक्ट्रिक वाहन ,देश दुनिया की लेटेस्ट न्यूज़ इत्यादि

join-whattsapp-group-newsvibhag

256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम वाला और बवाल फीचर्स के साथ लांच हुआ देश का सबसे सस्ता फोन Itel A70, कीमत जान हैरान हो जाएंगे आप.

Contents –

1. Itel A70 स्पेशफिकेशन
2. आईटेल A70 कैमरा क्वालिटी
3. आईटेल A70 बैटरी बैकअप
4. आईटेल A70 स्मार्टफोन स्टोरेज
5. आईटेल A70 कीमत और खाश ऑफर्स

Itel A70 स्पेशफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच का बड़ा 500 निट्स पिक ब्राइटनेस वाला एचडी प्लस डिस्पले डायनेमिक बार फीचर के साथ दिया गया है। इसमें एप्पल आईफोन के डायनामिक आइलैंड जैसा फीचर्स डायनेमिक बार नाम से मिलता है T603 प्रोसेसर वाले इस फोन में बैक पैनल पर 13 एमपी सुपर एचडीआर कैमरा और 8 एमपी सेल्फी कैमरा मिलता है। इसमें साइड माउंटेन फिंगरप्रिंट के स्कैनर दिया गया है।फोन की 5000 क्षमता वाली बैटरी को टाइप सी चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

Read More : सेल्फी क्वीनो को अपना दीवाना बनाने आ गया Vivo का 100 वॉट सुपर फास्ट चार्जिंग,200 मेगापिक्सल कैमरे वाला Vivo V31 Pro 5G स्मार्टफोन.

ये भी पोस्ट पढ़े – इंडियन मार्केट में भोकाल मचाने आया Samsung Galaxy A55 5G स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी और 25 W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ ,जाने फीचर्स

आईटेल A70 कैमरा क्वालिटी

आईटेल A70 कैमरा क्वालिटी की बात करें तो इसके रियर में आपको 13MP का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलेगा, दिन के समय में इसकी फोटो क्वालिटी अच्छी देखने को मिलेगी जबकि रात की ली गयी फोटो में आपको डिटेल्स की कमी नजर आयेगी।बाकि मार्किट में मजूद इस रेंज की मोबाइल में यह बेस्ट रहने वाला है

आईटेल A70 बैटरी बैकअप

इस फ़ोन की बैटरी की बात करें तो इसमें बढ़िया बैकअप के लिए 5000mAh बैटरी से लेस है। बैटरी को टाइप C चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है

आईटेल A70 स्मार्टफोन स्टोरेज

यह फ़ोन मल्टी टास्किंग रहने वाला है इस फोन में 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज देखने को मिलेगा इसका मतलब यह हुआ की यह फ़ोन न तो हैंग होगा और न ही किसी प्रकार की अन्य समस्या होगी

ITEL A70 कीमत और खाश ऑफर्स

फोन के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 6,999 रुपये रखी गई है और दूसरा 6GB+256GB स्टोरेज वेरियंट 7,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया है। खास बैंक ऑफर्स के साथ इनपर 1000 रुपये की छूट मिल रही है। इसके बाद दोनों वेरियंट्स क्रम से 5,999 रुपये और 6,999 रुपये में खरीदे जा सकेंगे। यह 4 कलर ऑप्शंस- ब्रिलिएंट गोल्ड, स्टार्लिश ब्लैक, फील्ड ग्रीन और एज्यूर ब्लू में उपलब्ध है।

FAQ – Itel A70 Smartphone

1 – क्या आईटेल ए70 टाइप सी चार्जर का उपयोग करता है?

Ans – हं आप ने बिलकुल सही सुना है आईटेल ए70 में 5000 mAh बैटरी दिया गया है जो सी टाइप चार्जर से चार्ज होता है जिसकी वजह से यह फ़ोन तक इस्तेमाल में आ सकता है

2 – क्या आईटेल ए70 में साइड फिंगरप्रिंट है?

Ans – जी है आईटेल ए70 में आप को सिक्योरिटी के नज़रिये से इस फ़ोन में आप को साइड फिंगरप्रिंट और फेस लॉक एंड अनलॉक जैसी फीचर्स देखने को मिलता है

3 – एयरटेल ए70 कितने का है?

Ans – यह फ़ोन दो वैरिएंट में मिलता है 4GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 6,999 रुपये और दूसरा 6GB+256GB स्टोरेज वेरियंट 7,999 रुपये का मिलता है

Leave a Comment