Site icon NEWS VIBHAG

IVOOMI की इलेक्ट्रिक स्कूटर घर ले जाये ₹3253 की मासिक किस्तों पर साथ ही 115 KM की धांसू रेंज

ivoomi-jeet-x-electric-scooter-news-vibhag

IVOOMI JeetX Electric Scooter – दोस्तों आज के समय में पेट्रोल की बढ़ती कीमत और देश में प्रदूषण की समस्या से लोग और सरकार भी परेशान हो चुकी है इसलिए भारत सरकार अब इलेक्ट्रिक सेक्टर को बढ़वा दे रही है ताकि पेट्रोल की खपत कम हो देश में और लोग ज्यादा से जयदा इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रयोग करे इसी को देखते हुए बहुत साड़ी दो पहिया निर्माता कंपनी इलेक्ट्रिक से चलने वाली वाहन का निर्माण जोर शोर से कर रही है IVOOMI जो की इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी है उस ने भी अपनी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसका नाम JEET X इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्किट में लांच किया है

ज्वाइन करे व्हाट्सप्प ग्रुप डेली न्यूज़ के लिए ऑटो,मनोरंजन ,लेटेस्ट न्यूज़ इत्यादि

IVOOMI की इलेक्ट्रिक स्कूटर घर ले जाये ₹3253 की मासिक किस्तों पर साथ ही 115 KM की धांसू रेंज

iVOOMi इनोवेशन जो एक इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी है इसकी शुरवात साल 2019 में सुनील बंसल ने किया था इवोमि इलेक्ट्रिक की अभी तक 3 मॉडल मार्किट में लांच हो चुकी है जीत X की स्टार्टिंग कीमत 81,999 हज़ार रूपये रखी गयी है यह सिंगल चार्ज में 115 किलोमीटर तक की दुरी तय कर सकती है 0 से 50 % चार्ज होने में 2 घंटे का समय लगता है तो अगर आप भी अपने लिए एडवांस फीचर्स वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच रहे है तो इवोमि की जीत X आप के लिए बढ़िया स्कूटर हो सकता है आये जानते है इसकी रेंज ,बैटरी ,फीचर्स और किस्तों के बारे में.

रेंज और रफ़्तार

आप को बताना चाहुगा इस इलेक्ट्रिक बाइक में आप को 1.8 किलोवाट की परमानेंट मैगनेट मोटर देखने को मिलेगा बात करे इसकी बैटरी की तो आप को 2 किलोवाट की लिथियम आयन बैटरी जो फुल चार्ज होने पर 115 किलोमीटर तक चलने में सक्षम है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 75 किलोमीटर पर घंटे है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आप को 3 राइडिंग मोड दिया गया है इकोनोमिकल ,राइडर और स्पीड है इकोनोमिकल मोड में इसकी 100 किलोमीटर की रेंज ,राइडर मोड में 90 किलोमीटर की रेंज और स्पीड मोड में 75 किलोमीटर की रेंज देखने को मिल जाता है

Also Read –

Ola की खाट खड़ी कर देगी भारत की पहली ऑफ रोड BGauss RUV 350 इलेक्ट्रिक स्कूटर,जाने धांसू फीचर्स और रेंज

Tata की वाट लगाने आ रही है हुंडई की INSTER इलेक्ट्रिक कार, धांसू फीचर्स के साथ

मिलेगा बेहतरीन फीचर्स

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी फीचर्स से लेस होने वाली है इसमें आप को एलईडी हेडलाइट ,एलईडी टेल-लैंप ,इंडिकेटर ,पार्किंग असिस्ट ,25 लीटर की बड़ी अकार की बूट स्पेस दिया गया है इसके अलावा इसमें आप को डिजिटल डिस्प्ले ,ओडोमीटर ,डिजिटल स्पीडोमीटर ,2.5 एम्पियर मोबाइल फ़ास्ट चार्जिंग ,3 राइडिंग मोड ,बैटरी रिमूवल ,पार्किंग मोड ,रिवर्स पार्किंग ,हैजर्ड लाइट जैसी आधुनिक तकनीक दिया गया है सेफ्टी के लिए एंटी थीफ सिस्टम ,एंटी ब्रैकिंग सिस्टम इत्यादि

कीमत बस इतनी

बता दू IVOOMI की इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी सस्ता होने वाली है इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 81,999 रूपये तय किया गया है यह स्कूटर सिंगल वैरिएंट और 4 रंगो में आता है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2 किलोवाट लिथियम आयन बैटरी ,12 इंच की एलॉय व्हील ,फ्रंट में डिस्क और रियर ब्रेक दिया गया है इस स्कूटर को शहरी रास्तो के लिए डिज़ाइन किया गया है इस स्कूटर में आप को फ्रंट में टेलिस्कॉपिक सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग लोडेड सस्पेंशन मिलता है

EMI प्लान

तो दोस्तों अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेने का मन बना चुके है तो में आपको बता दू यह स्कूटर कॅश और क़िस्त में दोनों तरह से उपलब्ध है इस स्कूटर को अपना बनाने के लिए आप को डाउन पेमेंट 20000 हज़ार रूपये देने होंगे 9 % की सालाना बयाज दर से आप को 3352 की मासिक क़िस्त बन जायेगा बाकि अधिक जानकारी के लिए आप IVOOMI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते है अगर आप को इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने से पहले टेस्ट ड्राइव करना है तो उसके लिए आप वेबसाइट पर जा कर बुक भी कर सकते है

Exit mobile version