Site icon NEWS VIBHAG

Khan Sir Caste And Religion:Height,Biography,Age,Education,Wiki & Net Worth.

khan-sir-caste-and-religion-wiki

khan-sir-caste-and-religion-wiki-

Khan Sir Caste And Religion – खान सर अपने पढ़ाने के रोचक अंदाज के कारण पूरे भारत देश में प्रसिद्ध हैं। वे पुरे भारत में अपनी पढ़ाने के अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते है | खान सर भारत देश में एक ऐसा नाम है जो भारत देश के हर छात्र – छात्राओ के दिमाग और दिल में छपा हुआ है | हर छात्र उनका पुरे दिल से सम्मान करते है क्युकी खान सर बच्चो को पुरे निःस्वार्थ भाव से पढ़ाते है | खान सर जी का वास्तविक नाम फैजल खान जी है |खान सर मुस्लिम परिवार से तालुक रखते है

जो एक यूट्यूबर और शिक्षक हैं। वह खान जीएस रिसर्च सेंटर के नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं। जिस पर 21.9 मिलियन से अधिक सब्सक्राइब हैं। खान सर के पढ़ाने का अलग अंदाज और फनी तरीके के चलते वह हमेशा सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। चलिए जानते है खान सर के बारे में विस्तार से इस लेख के माध्यम से आखिर खान सर कौन है ,उनकी जन्म ,ऊंचाई ,वजन ,वाइफ ,माता पिता ,और भी अनेक प्रकार की जानकारी।

Table of Contents

Toggle

Khan Sir Biography In Hindi – Wikipedia

Topic Description
Full NameKhan Sir
Real Name Faizal Khan
ProfessionTeacher,Youtuber
Date oF Birth 1993
Age 31 Years (As Per 2024 )
Birth Place Gorakhpur, Uttar Pradesh, India
Home TownGorakhpur, Uttar Pradesh, India
Education B.Sc., M.Sc.
Specialization Specialist in General Studies and Current Affairs
Fame through YouTube channel “Khan GS Research Centre”
Nationality Indian
Caste Muslim (Qureshi)
Religion Islam
khan Sir AddressJ57C+6M9, Kishan Cold Storage Gali, Musallahpur Hat, Chak Musallahpur, Koiritola, Patna, Bihar 800004

Khan Sir Caste And Religion:Height,Biography,Age,Education,Wiki & Net Worth.

ज्वाइन करे व्हाट्सप्प ग्रुप डेली न्यूज़ के लिए ऑटो,मनोरंजन ,लेटेस्ट न्यूज़ इत्यादि

Join-whattsapp-group-newsvibhag

खान सर कौन हैं? -Who is Khan Sir

खान सर पेशे से एक अध्यापक और यूटूबर है खान सर का असली नाम फैज़ल खान है वो एक मुस्लिम परिवार से तालुक रखते है बचपन से ही खान सर को पढाई के प्रति बहुत रूचि था उनका जन्म 1993 ईसवी में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुआ है वो मिडिल क्लास से संबंध रखते है उनके पिता भारतीय सेना में कार्यत थे और उनकी माता हाउस वाइफ है

उनका एक भाई भी है जिनका नाम फैज़ है वो अभी भारतीय सेना में कमांडो के रूप देश की सेवा कर रहे है खान सर ने अपनी पढाई गोरखपुर और अल्लाहाबाद यूनिवर्सिटी से पूरी की है वो बचपन से ही पढाई में बहुत होशियार थे और उन्होंने NDA का एग्जाम भी पास कर लिए मगर उनका NDA में सिलेक्शन नहीं हो पाया

उसके बाद उन्होंने ऑफलाइन कोचिंग में बच्चो को पढ़ना शुरू किया वो अपने सरल विचार और मनोरंजक तरीके से पढ़ने के वजह से बच्चों के बीच बहुत अधिक फेमस हो गए उनका एक यूट्यूब पर Khan GS Research Centre नाम से एक चैनेल भी है जिस पर 21 मिलियन से जयदा सब्सक्राइबर है खान सर ने बहुत साड़ी पुस्तके भी लिखें है जैसे जनरल नॉलेज, और साइंस की पुस्तके लिख चुके है उनकी कुछ पुस्तके उदू भाषा में भी लिखी गयी है

खान सर फिजिकल स्टेटस

खान सर की भौतिक स्थिति ( Physical Status ) के बारे में जानने के लिए नीचे दिए गए टेबल के माध्यम से आप यह जानकारी ले सकते है खान सर की ऊंचाई कितनी ,वजन क्या है ये सभी जानकरी दी गयी है

Khan Sir Patna Physical Status

पूरा नामफैसल खान
उम्र (2024 में) Khan Sir Ageलगभग 31 वर्ष
कद5 फीट 5 इंच (लगभग 165 सेंटीमीटर)
वजनलगभग 70 किलोग्राम
बालो का रंगकाला
आँखो का रंगकाला

खान सर का जन्म और परिवार – Khan Sir Birth & Family

खान सर का जन्म दिसंबर 1992 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हुआ था। वर्तमान में वह बिहार के पटना में रह रहे हैं। खान सर का असली नाम फैजल खान (Faizal Khan) है। वर्तमान में वह बिहार के पटना में रह रहे हैं। उनके पिता बशीर खान एक सेवानिवृत्त सेना अधिकारी थे और उनकी मां एक गृहिणी हैं। खान सर के एक बड़े भाई हैं। जो भारतीय सेना में सेवारत है। उनके दादा का नाम इकबाल अहमद खान है।

पिता का नामबशीर खान – भारतीय सेना में थे
माता का नाममाता: गृहिणी
भाई का नामफैज़ : भारतीय सेना में कमांडर पद पर हैं
वाइफ का नामज्ञात नहीं

Read More : आईएएस ऑफिसर कंचन वर्मा का जीवन परिचय – Kanchan Verma IAS Biography

खान सर की शिक्षा – Khan Sir Education Qualification

खान सर को बचपन से ही पढ़ने का शौक था इसलिए उनका रुझान सीखने की ओर अधिक था. वह एक मेधावी छात्र थे. वह बचपन से ही हर विषय का गहराई से अध्ययन करते थे.

उन्होंने NDA परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन किसी कारणवश उनका इसमें सिलेक्शन नहीं हुआ। खान सर ने अपनी शिक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय से प्राप्त की, वे उच्च शिक्षित हैं और उन्होंने अपनी शिक्षा BSC, MSC तक पूरी की हुई है।

कॉलेज इलाहबाद यूनिवर्सिटी
स्नातकB.SC
पोस्ट ग्रेजुएशनM.SC

खान सर कुल संपत्ति और आय के साधन

Khan Sir Net Worth – खान सर की कुल सम्पति और आय की बार करे तो वो पटना बिहार में ऑफ लाइन कोचिंग लेते है उसके अलावा उनका खुद का यूट्यूब चैनल भी है जिस पर 21 मिलियन से जयदा सब्सक्राइबर है Socialblade.com के माध्यम से उनकी यूट्यूब से मासिक आय 40 लाख के आस पास है सालाना वो 3 से 4 करोड़ तक की कमाई कर लेते है उसी आय के अनुसार खान सर के पास कुल सम्पति 16 से 20 करोड़ के आस पास हो सकती है

आय के साधन यूट्यूब,ऑफलाइन कोचिंग और मोबाइल एप्प
यूट्यूबखान जीएस रिसर्च सेंटर
मासिक आय 40 लाख
एनुअल इनकम 3 से 4 करोड़
कुल सम्पति16 से 20 करोड़

खान सर सोशल मीडिया अकाउंट और उनके लिंक

खान सर के यूट्यूब चॅनेल पर 23 मिलियन से जयदा सब्सक्राइबर है और उनके यूट्यूब चैनल का नाम खान जीएस रिसर्च सेंटर ये है उनके इंस्टाग्राम की आईडी का नाम khanglobalstudies_official है जिस पर लगभग 238k फोल्लोवेर्स है बाकि इसके अलवा खान सर और भी सोशल प्लेटफार्म पर उपलब्ध है उसकी जानकारी नीचे टेबल के माध्यम से दी गयी है

फेसबुक अकाउंट क्लिक करे
इंस्टाग्रामक्लिक करे
ट्विटरक्लिक करे
यूट्यूबक्लिक करे

खान सर के विवाद

खान सर ने रहने के लिए पटना शहर को क्यों चुना?

खान सर की जन्मभूमि तो उत्तर उत्तर प्रदेश है परंतु उनका विशेष लगाव बिहार से रहा है क्योंकि उनका ननिहाल पटना है। इसीलिए खान सर ने पढ़ाई करते हुए जब बिहार के इतिहास को पढ़ा तो यह जाना कि बिहार का इतिहास बहुत ही गौरवशाली है। इस पावन भूमि पर सम्राट जरासंध ,अशोक, अजातशत्रु, बिम्बिसार आदि वीर राजाओं का जन्म हुआ।

यहां चाणक्य, भगवान बुद्ध, सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह, राजेंद्र प्रसाद हुए हैं। यहां नालंदा विश्वविद्यालय, गया, महाबोधि मंदिर हैं परंतु आज बिहार अपने गौरवशाली इतिहास को भूल चुका है। पूरे देश और विश्व में बिहार को एक हेय दृष्टि से देखा जाता है, एक चुटकुले की भांति लिया जाता है। इसीलिए जब कैरियर बनाने की बात आई तो उन्होंने बिहार पटना को चुना क्योंकि वे वह इस नजरिए को बदलना चाहते हैं।

वह अपने स्टूडेंट्स से भी कहते हैं कि आप सभी को ऐसा कुछ करना है कि पूरे विश्व में बिहार का गौरव फिर से स्थापित हो जाए।

खान सर जीएस रिसर्च सेंटर की शुरूआत – Khan GS Research सेंटर

खान सर का कहना है कि ऑक्सीजन जैसे जिंदगी के लिए जरूरी है, वैसे ही शिक्षा भी जरूरी है। देश में फिश का कल्चर बदलना चाहिए। खान सर उन रिस्पेक्टेड टीचर्स में से एक हैं, जो अपने विद्यार्थियों के लिए कुछ भी कर सकते हैं कोई चाहे उनकी फीस हो या समय हो खान सर का कहना है कि यदि कोई विद्यार्थी पढ़ना चाहता है तो, उसकी पढ़ाई के आगे पैसा बाधा नहीं बनेगा।

जिसके चलते उन्होंने युवाओं को कोचिंग देना शुरू किया। इसके बाद उन्होंने एक यूट्यूब चैनल शुरू किया और उन बच्चों को शिक्षित किया, जो एकदम माध्यम वर्गीय से तालुक रखते हैं और उनको उच्च शिक्षा नहीं मिल पाती है। उन्होंने 2019 में यूट्यूब चैनल शुरू कर Khan GS Research Center नाम रखा। जहां उन्होंने विभिन्न मुद्दों, विशेष रूप से करंट अफेयर्स के वीडियो अपलोड करना शुरू किया।

जल्द ही, चैनल उनकी अनूठी विशिष्ट रोचक शिक्षण शैली के लिए बहुत लोकप्रिय हो गया और चैनल के 21.3मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हो गए। उनके पढ़ाने के अलग रोचक अंदाज के कारण वह फेमस हैं।
खान सर की आधिकारिक वेबसाइट, ऐप और पुस्तकें Khan Sir Official Website, App & Books
खान सर की कोई आधिकारिक वेबसाइट नहीं है।

उनका खान सर ऑफिशियल नाम का एक आधिकारिक ऐप है, जिसे प्ले स्टोर (Playstore) से डाउनलोड किया जा सकता है। और उनके ऐप मैं बहुत कम कीमत पर कोर्स उपलब्ध हैं। खान सर ने कई सामान्य ज्ञान पुस्तकें लिखी जो अमेज़न पर उपलब्ध हैं, और उनमें से कई पुस्तकें आपको सरकारी नौकरी की परीक्षा पास करने और आसानी से तैयारी करने में मदद करती हैं। इसके अलावा बहुत सारी पुस्तकें खान सर ने लिखी हैं।

खान सर के रोचक तथ्य – Intersting Facts

FAQ – Khan Sir Caste And Religion:Height,Biography,Age,Education,Wiki & Net Worth.

1 – खान सर का कौन सा धर्म है ?

Ans – खान सर मुस्लिम समुदाय से आते है उनका धर्म इस्लाम है

2 – खान सर की उम्र कितनी है ?

Ans – खान सर का जन्म साल 1993 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुआ है आज 2024 के अनुसार उनकी उम्र 31 साल है

3 – खान सर का असली नाम क्या है ?

Ans – खान सर का असली नाम फैज़ल खान है और वो गोरखपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले है

4 – खान सर के पिता का क्या नाम है ?

Ans – खान सर उर्फ़ फैज़ल खान के पिता का नाम बशीर खान है वो भारतीय सेना में सेवा दे कर रिटायर हो चुके है

5 – खान सर का जन्म स्थान कहाँ है ?

Ans – खान सर जन्म स्थान गोरखपुर उत्तरप्रदेश में है

6 – बिहार के खान सर का असली नाम क्या है?

Ans – फैज़ल खान

7 – खान सर का कितना मिलियन सब्सक्राइबर है?

Ans – खान सर के यूट्यूब चैनल पर 23 मिलियन से जयदा सब्सक्राइबर मजूद है और खान सर के चैनल का नाम Khan GS Research Centre’ है

8 – खान सर पैसे कैसे कमाते हैं?

Ans – खान सर के आय का साधन उनका यूट्यूब चैनल है जहा पर वो एजुकेशन से सम्बंधित वीडियो उपलोड करते है और खान सर यूट्यूब और इंस्टाग्राम के वजह से महीने का 40 लाख के आस पास की कमाई कर लेते है इसके अलवा उनका खुद का एप्लीकेशन भी है

9 – खान सर की लंबाई कितनी है?

Ans – खान सर की लम्बाई 5 फ़ीट 5 इंच है

10 – खान सर कितने भाई हैं?

Ans – खान सर के एक ही भाई है और उनका नाम फैज़ है और वो भारतीय सेना में कमांडर के पोस्ट पर तैनात है

11 – खान सर कौन सा जात है?

Ans – खान सर जाति से मुस्लिम (कुरैशी) है

12 – खान सर शाकाहारी है?

Ans – खान सर मांसाहारी है उनको चिकन कोरमा ,और मटन बहुत पसंद है

निष्कर्ष :

इस लेख के माध्यम से हमने आपको Khan Sir की Biography की समस्त जानकारी प्रदान की है। यदि आप खान सर से जुडी किसी भी अन्य प्रकार की सूचना प्राप्त करना या किसी प्रकार का प्रश्न का उत्तर लेना चाहते है तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जाकर मैसेज करके हम से पूछ सकते है। हमारे द्वारा आपके प्रश्न का उत्तर अवश्य दिया जाएगा। आशा करते है आपको खान सर के विषय में हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी होंगी अगर आप को इस लेख में हमरी दी गयी जानकारी पसंद आयी हो तो इस लेख को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच जरूर शेयर करे

Exit mobile version