Site icon NEWS VIBHAG

KOMAKI Electric Bike :90 KM की रेंज और लाइफ टाइम बैटरी वारंटी के साथ लांच हुई ,जाने कीमत और फीचर्स

komaki-electric-bike-range-features-news-vibhag

Komaki Electric Bike – कोमाकी इलेक्ट्रिक ने हाल ही में अपनी KOMAKI MX 3 इलेक्ट्रिक बाइक को लांच की है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 1,14,509/- लाख रूपये कंपनी ने तय किया है इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कोमाकी इलेक्ट्रिक एक जापानी कंपनी है जो भारत में साल 2019 में आयी थी और इनका मैन्युफैक्चरिंग प्लांट थ्रिस्सूर केरला और कापसहेड़ा दिल्ली एनसीआर में स्थित है और अभी तक कंपनी 2 लाख से जयदा इलेक्ट्रिक स्कूटर ,बाइक यूनिट बैच चुकी है तो अगर आप भी अपने लिए एक बढ़िया फीचर्स और कम कीमत में एक इलेक्ट्रिक बाइक जिसकी रेंज भी अच्छा हो तो यह पोस्ट आप के लिए है आज के इस लेख में हम कोमाकी की इलेक्ट्रिक बाइक्स के फीचर्स ,बैटरी पॉवरट्रेन ,और रेंज के बारे में चर्चा करेंगे

ज्वाइन करे व्हाट्सप्प ग्रुप डेली न्यूज़ के लिए ऑटो,मनोरंजन ,टेक ,इलेक्ट्रिक वाहन ,देश दुनिया की लेटेस्ट न्यूज़ इत्यादि

Contents

KOMAKI Electric Bike :90 KM की रेंज और लाइफ टाइम बैटरी वारंटी के साथ लांच हुई ,जाने कीमत और फीचर्स

KOMAKI Electric Bike डिज़ाइन और फीचर्स

komaki इलेक्ट्रिक बाइक की डिज़ाइन की बात करे तो बहुत यूनिक और स्टाइलिश रहने वाली है बाकि मार्किट में मौजूद बाइक के मुताबिक बाकि फीचर्स की बात करे तो इस बाइक में आप को 3 राइडिंग मोड ,पार्किंग असिस्ट ,डिजिटल मीटर ,स्पीडोमीटर ,ओडोमीटर ,बैटरी अलर्ट ,रिवर्स पार्किंग जैसी तकनीक का उपयोग किया गया है अन्य फीचर्स की बात करे तो फ्रंट में DRL और LED हेडलाइट दिया गया है और आगे और हेलोजन इंडिकेटर दिया गया है सीट की क्वालिटी बहुत बढ़िया रहने वाला है पूरा बॉडी मेटल और फाइबर का उसे किया गया है

ये भी पोस्ट पढ़े –

15 हज़ार डाउन पेमेंट दे कर TVS NTORQ 125 XT एडिशन आप का हो सकता है मंथली EMI बस इतनी

टीवीस और ओला का सिस्टम हैंग करने आ गया Zelio Gracy इलेक्ट्रिक स्कूटर ,बबाल फीचर्स और कम कीमत

KOMAKI Electric Bike मोटर और बैटरी रेंज

बैटरी की बात करे तो इस इलेक्ट्रिक बाइक में कंपनी ने 62V 35 AH Lion बैटरी दिया गया है जो सिंगल चार्ज में 90 से 100 किलोमीटर तक की माइलेज दे देती है जिसकी 0 से 100 प्रतिशत चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है साथ ही इस इलेक्ट्रिक बाइक में BLDC हब मोटर को जोड़ा गया है

जो 3000 वाट की पावर सप्लाई देती है जिस वजह से यह बाइक 2 लोगो का वजन आराम से उठा लेती है इस बाइक में 3 राइडिंग मोड मिलता है ECO ,स्पोर्ट ,टर्बो ,है इस बाइक की टॉप स्पीड 40 किलोमीटर रहने वाली है जिसके वजह से इस बाइक को चलाने के लिए आप को किसी भी प्रकार का लाइसेंस की जरूरत नहीं है

KOMAKI Electric Bike कीमत कितना है

कीमत की बात करे इस komaki इलेक्ट्रिक बाइक में आप को सिंगल वैरिएंट और तीन कलर विकल्प में मिलता है बाइक की कीमत की बात करे तो 1,14,509/- लाख एक्स शोरूम कीमत होने वाली है बाकि इस बाइक की कीमत अन्य इलेक्ट्रिक बाइक के मुकाबले बहुत कम है उसकी वजह इसकी कम स्पीड रहने वाला है जिसके वजह से अन्य इलेक्ट्रिक बाइक के मुताबिक इसकी कीमत कम रहे गए इस बाइक को चलने के लिए लइसेंस की कोई जरूरत नहीं रहता

Exit mobile version