मोहम्मद शहाबुद्दीन की जीवनी – Mohammad Shahabuddin Biography in Hindi

Mohammad Shahabuddin Biography In Hindi – नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट के जरिये आज हम बात करेंगे बिहार के बहुबली और दमदार नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन के जीवन के बारे मैं की शहाबुद्दीन कैसे बने गली के गुंडे से एक बिहार के सांसद दबंग बाहुबल नेता जिसके एक फ़ोन पर पूरा राज्य हिल जाता था उनके घर पर फिल्मो की तरह जनता दरबार लगता था शहाबुद्दीन को लोग गरीबो का मसीहा मानते थे उनके देहांत पर हज़ारो की संख्या में लोग उनके जनाजे पर सिरकत हुए थे जिन्हे लोग प्यार से “साबु 47” पुकारते थे

मोहम्मद शहाबुद्दीन बहुत कम उम्र में ही राजनीती में आ गए थे मोहम्मद शहाबुद्दीन जब 23 साल के थे तब लालू यादव के सम्पर्क में आ गए और जब उनकी उम्र भी नहीं थी विधायक बनने की उस उम्र में लालू यादव जी ने उनको विधयक पद की शपत दिलवा दी आज हम उसी दबंग और बाहुबली नेता जिन पर न जाने कितने हत्या ,अपहरण ,डकैती और लूट मार जैसी बेहद संगीन मामलें दर्ज़ है उनके जीवन के बारे में विस्तार से जाने गए.

Join-whattsapp-group-newsvibhag
Join-whattsapp-group-newsvibhag

Table of Contents

मोहम्मद शहाबुद्दीन की जीवनी – Mohammad Shahabuddin Biography in Hindi

Full NameMohammad Shahabuddin
Nick Name“Sabu 47”
ProfessionVidhaayak
Date Of Birth10 May 1967
Birth Place Pratappur ,Siwan,Bihar
Home TownSiwan ,Bihar
Death Date1 May 2021
ReligionMuslim
NationalityIndian

Mohammad-Shahabuddin-Biography-In-Hindi
Mohammad Shahabuddin Biography In Hindi -image Credit India Tv

मोहम्मद शहाबुद्दीन कौन है? ( Who is Mohammad Shahabuddin? )

नमस्कार दोस्तों आज हम जानेंगे बिहार के बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन के बारे में.मोहम्मद शहाबुद्दीन बिहार के एक प्रमुख राजनीतिज्ञ थे, जो राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से जुड़े थे। उनका नाम बिहार की राजनीति में एक प्रभावशाली व्यक्ति के रूप में जाना जाता था। मोहम्मद शहाबुद्दीन बिहार मैं ही नहीं बल्कि नई दिल्ली तक काफ़ी मशहूर थे.मोहम्मद शहाबुद्दीन का व्यक्तित्व बोहोत दमदार था.

बिहार की जनता मैं मोहम्मद शहाबुद्दीन का ख़ौफ़ रहता था.बिहार मैं मोहम्मद शहाबुद्दीन माफिया डॉन के नाम से काफ़ी प्रसिद्ध थे.बिहार में मोहम्मद शहाबुद्दीन के नाम पे अपराधिक मुकदमे दर्ज है.शहाबुद्दीन का नाम बिहार के मशहूर गुंडों मैं लिया जाता जिस ने बिहार में अपहरण को बढ़ावा दिया था.

मोहम्मद शहाबुद्दीन का जन्म और बचपन कैसा था?

मोहम्मद शहाबुद्दीन का जन्म 10 मई 1967 को बिहार के सिवान जिले में हुआ था। उनका परिवार एक साधारण मुस्लिम परिवार था, जहां शिक्षा और अनुशासन पर जोर दिया जाता था। उनका बचपन सिवान के एक गांव मैं बिता है.शहाबुद्दीन ने प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव से पूरी की और बाद में सिवान के कॉलेज से स्नातक किया.शहाबुद्दीन बचपन से ही रंगदार किस्म के व्यक्ति थे.शहाबुद्दीन का नाम गुंडागर्दी से जुड़ा हुआ था.शहाबुद्दीन का मन पढ़ाई में काम और गुंडागर्दी में ज्यादा रहता था.

ये पोस्ट भी पढ़े – डॉ श्रीकृष्ण सिंह की जीवनी – Dr Shri Krishna Singh Biography

मोहम्मद शहाबुद्दीन परिवार

मोहम्मद शहाबुद्दीन के परिवार में उनके माता पिता के अलवा उनकी पत्नी और बच्चे हैं।मोहम्मद शहाबुद्दीन के पिता का नाम शेख मोहम्मद हासिबुल्लाह था और माता का नाम मदीना बेग़म था उनकी पत्नी हिना शहाब से मोहम्मद शहाबुद्दीन ने 1991 मैं निकाह किया था.शहाबुद्दीन की दो बेटी और एक बेटा है.शहाबुद्दीन की पत्नी भी राजनीति से जुड़ी हुई हैं। उन्होंने अपने पति की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने का प्रयास किया और बिहार की राजनीति में सक्रिय रहीं।शहाबुद्दीन की पत्नी भी सांसद रह चुकी है.

पत्नी का नामहेना शहाब
बच्चे3 (2 बेटियां और 1 बेटा)
बेटे का नामओसामा शहाब
शहाबुद्दीन के पिता का नामशेख मोहम्मद हसीबुल्लाह
शहाबुद्दीन के माता का नाममदीना बेगम
Mohammad Shahabuddin Biography In Hindi..

शहाबुद्दीन की राजनीतिक करियर कब शुरू हुआ?

शहाबुद्दीन बिहार की राजनीति के एक ऐसे चेहरे थे, जिनके जीवन में संघर्ष, सत्ता, विवाद और लोकप्रियता का अद्भुत मिश्रण था। उनके समर्थक उन्हें एक नायक मानते थे, जबकि उनके विरोधियों के लिए वे एक चुनौती थे।शहाबुद्दीन का राजनीतिक करियर बहुत विवादों और चर्चाओं से भरा हुआ था। वे 1990 के दशक में पहली बार सिवान से विधायक बने और फिर सांसद चुने गए।

उन्होंने सिवान से कई बार लोकसभा चुनाव जीते और 1996 से लेकर 2009 तक सांसद रहे।शहाबुद्दीन अपने कड़े और आक्रामक राजनीतिक शैली के लिए जाने जाते थे। उनके ऊपर कई आपराधिक मामले दर्ज थे, जिनमें हत्या, अपहरण और अन्य गंभीर आरोप शामिल थे। उन्हें ‘माफिया डॉन’ के रूप में भी देखा गया, लेकिन अपने समर्थकों के बीच वे एक लोकनायक के रूप में लोकप्रिय थे।

Mohammad-Shahabuddin-wikipedia
Mohammad Shahabuddin Biography In Hindi..

शहाबुद्दीन के राजनीतिक करियर में लालू प्रसाद यादव का बोहोत बढ़ा हाथ है.शहाबुद्दीन लालू लालू प्रसाद यादव के गैर कानूनी कामों को करते थे जैसे किसी को दामकान हो या फिर किसी की हत्या करवानी हो. शहाबुद्दीन कई बार जेल जा चुके है.एक समय मैं शहाबुद्दीन का बिहार मैं खौफ हुआ करता था. कोई भी शहाबुद्दीन के खिलाफ कुछ करने मैं दस बार सोचा था

मोहम्मद शहाबुद्दीन के राजनीतिक पद और कार्यकाल

मोहम्मद शहाबुद्दीन दो बार विधायक और चार बार लोकसभा सांसद चुने गए थे।

क्रम संख्यासेतकपदपार्टी
1.19901995विधायक (पहला कार्यकाल) ज़ीरादेई सेनिर्दलीय (IND)
2.19951996विधायक (दूसरा कार्यकाल) ज़ीरादेई से (1996 में इस्तीफा दिया)जनता दल
3.19961998सांसद (पहला कार्यकाल) 11वीं लोकसभा, सिवान सेजनता दल
4.19981999सांसद (दूसरा कार्यकाल) 12वीं लोकसभा, सिवान सेराष्ट्रीय जनता दल (RJD)
5.19992004सांसद (तीसरा कार्यकाल) 13वीं लोकसभा, सिवान सेराष्ट्रीय जनता दल (RJD)
6.20042009सांसद (चौथा कार्यकाल) 14वीं लोकसभा, सिवान सेराष्ट्रीय जनता दल (RJD)
Mohammad Shahabuddin Biography In Hindi..

मोहम्मद शहाबुद्दीन जेल और विवाद

मोहम्मद शहाबुद्दीन का जीवन विवादों से भरा रहा। कई अपराधों में उनका नाम सामने आया जैसे अपहरण, रंगदारी, ऑन ड्यूटी पुलिस को मारना इत्यादि और इन सभी मामलों के लिए अदालतों ने उन्हें दोषी ठहराया। 2005 में उन्हें गिरफ्तार किया गया और बाद में कई मामलों में सजा सुनाई गई। उन्हें तिहाड़ जेल में रखा गया, लेकिन उनके समर्थक और विरोधी दोनों उन्हें एक ताकतवर नेता के रूप में देखते थे।

मोहम्मद शहाबुद्दीन किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं था जब वो ज़िंदा थे जब भी वो शान से जीते थे और जब वो मरे जब भी उनके कब्र तक जाने तक उनके चाहने वाले गए ,शहाबुद्दीन का जन्म 1967 में बिहार के सिवान जिला के प्रतापुर गांव में हुआ था लोगो का मानना है की शहाबुद्दीन मई के महीने में पैदा हुए थे और मई के महीने में ही उनका देहांत हुआ था

साल 1986 से शहाबुद्दीन ने जुर्म की दुनिया में कदम रखा और बिहार की राजनीति गलियों में शहाबुद्दीन का नाम सबसे ऊपर लिखा जाता था शहाबुद्दीन के ऊपर चल रहे मामले में पटना हाई कोर्ट के 30 अगस्त 2017 को दिए गए फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने भी मुहर लगा दिया

शहाबुद्दीन पर आपराधिक मामलों की सूची और सजा

शहाबुद्दीन पर कई आपराधिक मामले चल रहे थे और उसे इन मामलों में निम्नलिखित सजाएं मिलीं:

मामलाविवरणसजा
चर्चित तेजाब कांडदो भाइयों की हत्याउम्रकैद
छोटेलाल अपहरण कांडअपहरण का मामलाउम्रकैद
SP सिंगल पर गोली चलाने का मामलागोली चलाने का आरोप10 वर्ष
आर्म्स एक्ट का मामलाअवैध हथियार रखने का आरोप10 वर्ष
जीरादेई थानेदार को धमकाने का मामलापुलिस अधिकारी को धमकी देने का आरोप1 वर्ष
चोरी की मोटरसाइकिल बरामदचोरी की गई मोटरसाइकिल के मामले में गिरफ्तारी3 वर्ष
माले कार्यकर्ता पर गोली चलाने का मामलामाले कार्यकर्ता पर गोली चलाने का आरोप2 वर्ष
राज नारायण सिंह का मामलाराज नारायण सिंह से संबंधित अपराध2 वर्ष
Mohammad Shahabuddin Biography In Hindi..

मोहम्मद शहाबुद्दीन का निधन कब हुआ था?

मोहम्मद शहाबुद्दीन का निधन 1 मई 2021 को हुआ। वह COVID-19 से पीड़ित थे और इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

मोहम्मद शहाबुद्दीन के जीवन से जुड़े रोचक तथ्य

  • 1980 का दशक और बिहार की राजनीति: बिहार की राजनीति में 1980 के दशक को विशेष रूप से याद किया जाता है क्युकी इस वक़्त बिहार के दलित समाज के प्रभावशाली नेता “लालू प्रसाद यादव” मुख्यमंत्री बनने के लिए अपनी तैयारी जोर शोर से कर रहे थे उसी समय, शहाबुद्दीन ने भी अपनी राजनीति सियासी यात्रा शुरू की
  • राजनीतिक सफर की शुरुआत: शहाबुद्दीन ने मात्र 23 साल की उम्र में बिहार की राजनीति में कदम रखा और 1990 में पहली बार शहाबुद्दीन विधायक बने जबकि देखा जाये तो विधायक बनने के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 25 साल होती है। इसके बाद बाबजूद शहाबुद्दीन नेता बने और वह दो बार विधायक और चार बार सांसद बने
  • केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बनने की चर्चा: शहाबुद्दीन का बिहार से लेकर दिल्ली तक उनका प्रभाव का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि वह “केंद्रीय गृह राज्य मंत्री” बनने की दौड़ में भी थे मगर एक मुकदमे के खुल जाने के बाद वह इस पद के लिए अयोग्य करार दिया गया। और उनका सपना टूट गया
  • लालू प्रसाद यादव का साथ: लालू प्रसाद यादव को शहाबुद्दीन की ताकत की भली भती ज्ञान था और इस वजह से दोनों एक-दूसरे के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार थे। इसी करीबी संबंध की वजह से बिहार अपहरण और अपराध वाला राज्य में तब्दील हो गया था व्यापारियों और आम लोगों के लिए अपहरण की घटनाएं बढ़ती जा रही थी और वे राज्य छोड़कर दूसरे राज्य में जाने लगे और बिहार में गुंडाराज क़याम हो गया
  • शहाबुद्दीन के अपराध की लिस्ट काफी लम्बी है लोगो का मानना था की शाम को 8 बजे के बाद कोई भी व्यक्ति घर से बहार नहीं निकल सकता था और डॉक्टर फेस के नाम पर 50 रूपये से जयदा नहीं ले सकते थे
  • शहाबुद्दीन का डर इतना था की कोई भी व्यक्ति नए वाहन खरीदने से डरते थे क्युकी शहाबुद्दीन उन्हें छीन लेता था
  • शहाबुद्दीन का अपने राज्य सिवान में एक अलग ही छवि थी उनके घर पर फिल्मो की तरह लोगो का जमावड़ा लगता था और शहाबुद्दीन उनके समस्या को सुनते थे और लोगो की मदत करते थे चाहे जमीन का मामला हो या घेरलू मामला सभी का फैसला शहाबुद्दीन खुद करते थे कई बार तो लोग जब पुलिस ठाणे जाते थे रिपोर्ट लिख वाले तो वहा के अधिकारी उनको शहाबुद्दीन के दरबार में जाने की सलहा देते थे
  • बिहार में शहाबुद्दीन की राजनीतिक ताकत इतना बढ़ गया था की वो किसी भी सरकारी अधिकारिओ पर हाथ उठने से जी डरते थे 2001 के कांड ने तो सब को हिला दिया था जब उन्होंने ने हाई रैंक अफसर पर हाथ उठा दिया जिसके बाद पुलिस ने उन पर हमला किया जिस में 8 से जयदा लोगी की जान गयी और शहाबुद्दीन दर के नेपाल भाग गए
  • शहाबुद्दीन का बोल बाला इतना था की 2004 के लोकसभा चुनाव में शहाबुद्दीन बिना प्रचार के ही चुनाव जीत गए
  • 2005 में, शहाबुद्दीन के घर पर छापेमारी हुई जिसमे उनके घर से पाकिस्तान निर्मित हथियार और बम बरामद हुए। इसके बाद उन्हें जेल भेजा गया, लेकिन जेल में भी उसका रुतबा कम नहीं हुआ।
  • शहाबुद्दीन का नाम कई बड़े अपराध कांड में शामिल था, जैसे जेएनयू के छात्र “चंद्रशेखर” की हत्या और “राजीव रंजन हत्याकांड”। इन अपराधों के बावजूद, वह लगातार चुनाव जीतते गए
Mohammad Shahabuddin Biography In Hindi
Mohammad Shahabuddin Biography In Hindi..

शहाबुद्दीन की कहानी बताती है कि कैसे एक व्यक्ति ने अपराध और राजनीति को मिलाकर एक राज्य में दशकों तक अपना दबदबा बनाए रखा, और कानून को चुनौती देता रहा

FAQs – मोहम्मद शहाबुद्दीन की जीवनी – Mohammad Shahabuddin Biography in Hindi

1 – मोहम्मद शहाबुद्दीन कौन थे?

Ans – मोहम्मद शहाबुद्दीन बिहार के सिवान जिले से एक राजनेता और बाहुबली में से एक थे वह राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख नेताओं में से एक थे और उन्हें आपराधिक गतिविधियों और दबंग राजनीति के लिए जाना जाता है

2 – मोहम्मद शहाबुद्दीन आयु कितनी है ?

Ans – मोहम्मद शहाबुद्दीन का जन्म 21 मई 1967 को बिहार के सिवान जिले में हुआ था और उनकी देहांत 1 मई 2021 को 53 साल की उम्र में हुआ

3 – मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी का नाम क्या है ?

Ans – हेना शहाब

निष्कर्ष :

इस लेख के माध्यम से हमने आपको मोहम्मद शहाबुद्दीन की Biography की समस्त जानकारी प्रदान की है। यदि आप मोहम्मद शहाबुद्दीन से जुडी किसी भी अन्य प्रकार की सूचना प्राप्त करना या किसी प्रकार का प्रश्न का उत्तर लेना चाहते है तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जाकर मैसेज करके हम से पूछ सकते है। हमारे द्वारा आपके प्रश्न का उत्तर अवश्य दिया जाएगा। आशा करते है आपको मोहम्मद शहाबुद्दीनके विषय में हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी होंगी अगर आप को इस लेख में हमरी दी गयी जानकारी पसंद आयी हो तो इस लेख को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच जरूर शेयर करे

Leave a Comment