Site icon NEWS VIBHAG

Moto G85 5G : बार-बार सेल में आने की वजह से लोगों में बढी इस फोन की दीवानगी, कंपनी ने खुश होकर किया और भी सस्ता.

moto-g85-5g-review-speac-news-vibhag

moto-g85-5g-review-speac-news-vibhag

Moto G85 5G Review – हाल ही में लॉन्च किया गया मोटोरोला G85 5G फोन को तब से लेकर आज तक कई बार सेल में उपलब्ध कराया जा चुका है।आज फिर से मोटोरोला ने मोटो G85 को सेल में पेश किया जा रहा है. जानिए ऑफर और सेल की डिटेल।

मोटोरोला का मोटो G85 काफी डिमांड में रही है। शायद यही वजह है कि कंपनी इस फोन को हर हफ्ते सेल में उपलब्ध करा रही है। लगातार सेल में आने के बाद आज फिर कंपनी ने इसे फ्लिपकार्ट पर सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है मोटोरोला का मोटो G85 काफी चर्चा में है. शायद यही वजह है कि कंपनी इस फोन को हर हफ्ते सेल में उपलब्ध करा रही है.

लगातार सेल में आने के बाद आज फिर कंपनी ने इसे फ्लिपकार्ट पर सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है। सेल दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। फोन को ग्राहक 16,999 रुपये के शुरुआती कीमत पर खरीदा सकते है। फोन को एक्सिस बैक के कार्ड पर 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट पर मिल जाएगा।

ज्वाइन करे व्हाट्सप्प ग्रुप डेली न्यूज़ के लिए ऑटो,मनोरंजन ,लेटेस्ट न्यूज़ इत्यादि

Join-whattsapp-group-newsvibhag

Moto G85 5G : बार-बार सेल में आने की वजह से लोगों में बढी इस फोन की दीवानगी, कंपनी ने खुश होकर किया और भी सस्ता.

इस फोन की सबसे बरी खासियत यह है की इसमें 3डी कर्व्ड pOLED डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल का सोनी LYT600 कैमरा मिलता है। शायद इसी वजह से ग्राहक इसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं जिससे इसकी डिमांड बहोत बढ़ गई है। तो आइये अब बात करते हैं इसकी फीचर्स की

Motorola G85 5G फीचर्स

मोटो G85 5G में जबरदस्त 6.67-इंच का pOLED डिस्प्ले दिया गया है. डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,600 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. इसके डिस्प्ले को गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटकेशन मिलती है, जो इसे टूटने-फूटने से बचाएगा।फोन एड्रेनो 619 GPU के साथ एक स्नैपड्रैगन 6s Gen 3 SoC से लैस है. मोटो G84 के अंदर स्नैपड्रैगन 695 की तुलना में इसकी क्लॉक स्पीड 5% ज्यादा है।

Read More : 4 इंच की Foldable स्क्रीन के साथ मोटोरोला लॉन्च करने जा रही है Motorola Razr 50 Ultra मोबाइल फोन, जानिए बाकि फीचर्स

Motorola G85 5G कैमरा

फोन में 50MP मेगापिक्सल मेन कैमरा , 32MP फ्रंट कैमरा मिलता है। इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।दिन में मोटो G85 मोबाइल दवारा ली गयी तस्वीर बहुत ही क्लियर लगता है

Motorola G85 बैटरी बैकअप

बैटरी और चार्जिंग की बात करें तो ये फोन 5000mAh की बैटरी और 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।अगर आप गेम खेल ने का शौक रखते है तो इस फ़ोन के साथ आप जा सकते है मोटोरोला का यह फ़ोन बैटरी

Motorola G85 कीमत

बाकि इस मोटोरोला की मोटो जी 85 मोबाइल की कीमत 16,999 रुपये रखा गया है बाकि इस रेंज में यह बेस्ट फ़ोन होने वाला है इस फोन में आप को 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज देखने को मिलता है यह फ़ोन एंड्राइड 14 के साथ आता है इस फ़ोन का कुल वजन 189 ग्राम है

FAQ – Motorola Moto G85 5G

1 – मोटोरोला किस देश का ब्रांड है? ( Which country brand is Motorola? )

Ans – मोटोरोला मोबाइल कंपनी अमेरिका ( American ) की कंपनी है

2 – भारत में मोटोरोला की शुरुआत कब हुई?

Ans – मोटोरोला मोबाइल निर्मता कंपनी ने साल 2004 में अपना पहला फ़ोन भारत में लांच किया बाद में मोटोरोला फ़ोन की डिमांड को देखते हुए कंपनी ने उच्च अस्तर पर मोबाइल का विस्तार सुरु कर दिया और भारत की एक बड़ी आवादी मोटो का फ़ोन यूज़ करने लगी

Exit mobile version