Site icon NEWS VIBHAG

Ola S1 Pro की इलेक्ट्रिक स्कूटर घर ले जाये ₹3088 की मासिक किस्तों पर साथ ही 195KM की कंटाप रेंज

ola-s1-pro-gen-2-range-price-emi-plan

Ola S1 Pro Gen 2 Price – दोस्तों आज के समय में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ चूका है और लोगो की डिमांड को देखते हुए आज के समय में इंडियन और विदेशी सभी कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण करती जा रही है ओला इलेक्ट्रिक अपनी Ola S 1 PRO सेकंड जनरेशन को भारतीय बाजार में लांच कर चुकी है यह स्कूटर लुक्स और फीचर्स के मामले में लक्ज़री कार से किसी भी तरह कम नहीं है आप को ओला की इस स्कूटर में क्रूज़ कण्ट्रोल ,ओला इलेक्ट्रिक एप्प भी मिलता है आप अपने स्मार्ट फ़ोन से अपने स्कूटर को कण्ट्रोल कर सकते है

साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिज़ाइन भी बहुत खास है साथ ही इस स्कूटर की IDC रेंज 195 किलोमीटर की दावा करती है चलिए दोस्तों आज जानते है इस लेख के जरिये स्कूटर के फीचर्स ,डिज़ाइन ,बैटरी पैक ,रेंज ,कीमत क्या रहने वाला है ये सभी जानकारी लेंगे

Ola S1 Pro की इलेक्ट्रिक स्कूटर घर ले जाये ₹3088 की मासिक किस्तों पर साथ ही 195KM की कंटाप रेंज

Contents –

1 – OLA S1 Pro फाइनेंस प्लान
2 – डिज़ाइन और फीचर्स
3 – बैटरी और मोटर पावर
4 – रेंज और स्टोरेज
5 – ब्रेक और सस्पेंशन
6 – कीमत

OLA S1 Pro फाइनेंस प्लान

दोस्तों आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फाइनेंस के जरिये भी ले सकते है इसके लिए आप को स्टार्टिंग में 20000 हज़ार का डाउन पेमेंट देना होगा और बाकि 9 % प्रतिशत सालाना ब्याज दर पर बाकि के बचा अमाउंट का EMI करवा सकते है में आप को बताओ अगर आप स्टार्टिंग में 20 हज़ार जमा करवा देते तो आप की 3088 /- रूपये की 48 महीनो की क़िस्त बन जायेगा और आप इसको 48 महीनो की क़िस्त में यह शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपने घर ले जा सकते है बाकि अगर आप इस स्कूटर को लेने का प्लान बना चुके है तो लेने से पहले इस स्कूटर के सभी फीचर्स को जान ले डिटेल के साथ.

ओला स्कूटर की क्या खासियत है? – डिज़ाइन और फीचर्स

ओला इलेक्ट्रिक की ओला प्रो में आप को स्लीक बॉडी देखने को मिलता इस स्कूटर में आप को कही भी कोई जॉइंट और नट बोल्ट नहीं मिलेगा बाकि इस स्कूटर में आप को एलईडी हेडलाइट ,एलईडी इंडिकेटर ,टेल लैंप ,मजबूत ग्रेब्रिल ,फ्लैट लेग स्पेस ,डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ,स्पीडोमीटर ,5 यूनिक कलर भी मिलेगा बाकि इसके अन्य फीचर्स की बात करे तो मोबाइल कनक्टिविटी ,कण्ट्रोल बय मोबाइल जैसे एडवांस फीचर्स ,नेविगेशन ,ओला मैप ,हिल होल्ड ,ऑटो टर्न ऑफ इंडिकेटर ,क्रूज़ कण्ट्रोल सब मिलेगा ओला की इस एडवांस मॉडल ओला प्रो सेकंड जनरेशन्स में.

Read More : 65 km की टॉप स्पीड और 175 km की रेंज के साथ लांच हो रही Brisk Origin इलेक्ट्रिक स्कूटर ,कीमत होगी शानदार

बैटरी और मोटर पावर

ओला की इस S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4 kWh किलोवाट की बैटरी पॉवरट्रेन मिलेगा जो सिंगल चार्ज में 195 किलोमीटर की रेंज तय कर सकती है इस स्कूटर में 11 किलोवाट की बुलडोज़र वाली मोटर को जोड़ा गया है जिसकी वजह से इस स्कूटर की टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा रहने वाला है ओला की यह स्कूटर 0 से 40 किलोमीटर की रफ़्तार मात्र 2.6 सेकंड में पकड़ लेती है इस स्कूटर की बैटरी को फुल चार्ज होने में 6 से 7 घण्टे का समय लगता है

रेंज और स्टोरेज

यह स्कूटर 195 किलोमीटर की रेंज दे सकती है ऐसा ओला इलेक्ट्रिक का दावा है बाकि इस स्कूटर में आप को 34 लीटर की बड़ी आकार की सामान रखने की जगह मिल जाता है

Ola S1 Pro में किस प्रकार का ब्रेकिंग सिस्टम है?

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आप को कॉम्बिंग ब्रैकिंग सिस्टम देखने को मिल जाता है आगे की तरफ 220 mm डिस्क और पीछे की तरफ 180 mm डिस्क ब्रेक रहता है साथ ही टेलिस्कोपिक सस्पेंशन आगे और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है टायर की बात करे तो आगे और पीछे दोनों टुबलेस रहता है

Ola S1 Pro कीमत

ओला S1 प्रो की कीमत की बात करे तो ₹1,28,999 लाख रहने वाला है अभी जुलाई का महीना होने के वजह से ओला की तरफ से कीमत में डिस्काउंट देखने को मिल रहा है बाकी अधिक जानकारी के लिए आप ओला की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर सकते है

FAQ – ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर

1 – ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की लाइफ कितनी है?

Ans – ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में आप को 4 किलोवाट की बैटरी पैक दिया जाता है बाकि इसकी बैटरी पर ओला की तरफ से 8 साल की वारंटी दिया जाता है बाकि बाद में आप इसकी बैटरी की वारंटी आगे बढ़वा भी सकते है

2 – ओला एथर से ज्यादा क्यों बिकती है?

Ans – ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर इलेक्ट्रिक से जयदा इस लिए बिकती है उसका दो मुख्य कारण है पहला की ओला इलेक्ट्रिक ने सबसे पहले अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में लांच किया जिसके वजह से ओला ने लोगो का विश्वास जीत चुकी है जिसके वजह से उनकी सेल्ल डे बय डे बढ़ती जा रही दूसरा कारण है ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर और एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्राइस में काफी अंतर् यह दूसरा कारण है

3 – सबसे अच्छी इलेक्ट्रिक स्कूटर कौन सी कंपनी की आती है?

Ans – वैसे देखा जाइये तो सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर ख़ास होती है मगर रेंज में देखा जाये तो सिंपल one की इलेक्ट्रिक स्कूटर जो सिंगल चार्ज में 212 किलोमीटर की रेंज दे देती है ओला की Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर 195 किलोमीटर की रेंज दे देती है दोनों की कीमत में 5 से 10 हज़ार का अंतर् है


Exit mobile version