Site icon NEWS VIBHAG

Pulsar NS 160 BS6 Mileage Per Liter- KTM को मिट्टी में मिलाने आ गयी बजाज पल्सर NS 160 की सॉलिड बाइक धांसू फीचर्स के साथ

pulsar-ns-160-bs6-mileage-per-liter-news-vibhag-

Pulsar NS 160 BS6 Mileage Per Liter -दोस्तों अगर आप भी स्पोर्टी लुक वाली बाइक के दीवाने है तो आप सभी के लिए बजाज ले कर आया है अपनी नेकेड स्ट्रीट फाइटर बाइक जिसका नाम Pulsar NS 160 रहने वाली है यह बाइक कम कीमत में जबरदस्त फीचर्स के साथ आती है इस बाइक में आप को USD फोर्क ड्यूल चैनल एबीएस साथ ही न्यू ग्राफिक के साथ मिलेगा बाइक की कीमत की बात करे करे तो इस नेकेड स्ट्रीट फाइटर बाइक 1,46,701/- लाख रूपये एक्स शोर रूम प्राइस दिल्ली में रहने वाला है

अगर आप भी अपने लिए या अपने कॉलेज जाने वाले बच्चो के लिए एक स्टाइलिश बाइक लेने का सोच रहे है तो बजाज की यह सॉलिड बॉडी वाला बाइक Pulsar NS 160 मस्त रहेगा तो चलिए जानते है इस बाइक की फीचर्स ,कलर ,स्पेसिफिकेशन्स ,इंजन ,माइलेज ,और कीमत क्या होगी ये सभी बाते इस लेख के माध्यम से आप जान पाएंगे

Contents –

1 – एडवांस फीचर्स
2 – स्पेसिफिकेशन्स
3 – इंजन और माइलेज
4 – ब्रेक और सस्पेंशन
5 – कीमत क्या होगी

Pulsar NS 160 BS6 Mileage Per Liter- KTM को मिट्टी में मिलाने आ गयी बजाज पल्सर NS 160 की सॉलिड बाइक धांसू फीचर्स के साथ

एडवांस फीचर्स

दोस्तों बजाज पल्सर NS 160 में को शानदार फीचर्स देखने को मिलेगा बजाज ऑटो की यह नेकेड स्ट्रीट बाइक दिखने में बहुत ही धांसू लगती है इस बाइक में आप को एलईडी हेडलाइट ,DRLS ,एलईडी इंडिकेटर ,एलईडी टेल लैंप ,इंडिकेटर ,डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ,स्पीडोमीटर ,ओडोमीटर ,टैकोमीटर जैसी मुख्य फीचर्स मिल जाता है बाकि इस बाइक में 12 लीटर की बड़ी अकार की फ्यूल टैंक ,17 टुबलेस टायर भी मिल जाता है

Pulsar NS 160 BS6 Mileage Per Liter- KTM को मिट्टी में मिलाने आ गयी बजाज पल्सर NS 160 की सॉलिड बाइक धांसू फीचर्स के साथ

स्पेसिफिकेशन्स

Engine TypeOil Cooled, Twin Spark, 4-Valve FI DTS-i Engine
Displacement160.3 cc
Max Power17.2 PS @ 9000 rpm
Max Torque14.6 Nm @ 7250 rpm
Fuel Tank 12 Litr
Mileage60-65 Km
Suspension Front / RearUSD Forks
Nitrox mono shock absorber with Canister
Brake Front / Rear320 mm Disc ( Dual ABS Channel )
230 mm Disc ( ABS )
Ground Clearance170 mm
Wheel Base1372 mm
Kerb Weight152 Kg

Read More : Bajaj Pulsar 125 Neon 2024 Model स्प्लेंडर की कीमत में मिल रहा बजाज पल्सर बाइक,न्यू ग्राफ़िक डिज़ाइन और कम कीमत में

इंजन और माइलेज

दोस्तों बात करे इस नेकेड बाइक में मिलने वाली इंजन की तो बजाज ऑटो ने अपनी इस बाइक बजाज पल्सर NS 160 में 160.3 सीसी,आयल कूल्ड ट्विन स्पार्क 4-Valve FI DTS-i इंजन का प्रयोग किआ है इस शक्तिशाली इंजन के वजह से यह बाइक 9000 आरपीएम पर 17.2 PS का पावर देती है अगर इस बाइक की टार्क पावर की बात करे 7250 आरपीएम पर 14.6 Nm का टार्क पिक पैदा करती है

Pulsar NS 160 BS6 Mileage Per Liter – माइलेज को देखे तो बाइक में 12 लीटर की पेट्रोल टंकी मिलता है 1 लीटर पेट्रोल में यह बाइक 60 किलोमीटर तक दुरी तय करने की क्षमता रखती है

ब्रेक और सस्पेंशन

ब्रेक की बात करे तो बाइक में आगे की तरफ 300 mm डिस्क जो ड्यूल चैनल एबीएस को सपोर्ट करता है पीछे की तरफ 230 mm डिस्क ब्रेक मिलता है सस्पेंशन की बात करू तो फ्रंट में उप साइड डाउन फोर्क और पीछे की तरफ निट्रोक्स मोनो शॉक अब्सॉरबेर विथ कनस्तर सस्पेंशन मिलता है

Pulsar NS 160 BS6 Mileage Per Liter- KTM को मिट्टी में मिलाने आ गयी बजाज पल्सर NS 160 की सॉलिड बाइक धांसू फीचर्स के साथ

कीमत क्या होगी

चलिए दोस्तों अब बात करते इस बाइक की कीमत क्या होने वाला है बजाज पल्सर NS 160 सीसी बाइक सिंगल वैरिएंट और कलर ऑप्शन की बात करे तो 4 रंग मिल जाता है इस बजाज पल्सर बाइक में – रेड ,वाइट ,ब्लैक ,ग्रे है बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1,46,701/- लाख रूपये और ऑन रोड कीमत की बात करे तो 1 लाख 75 हज़ार के होगी यह कीमत दिल्ली की रहेगी आप के सहर में यह कीमत अलग हो सकती है बाइक की सही कीमत जानने के लिए आप बजाज ऑटो के शोरूम पर संपर्क कर सकते है

फाइनेंस Plan

अगर आप इस बाइक को लेने का मन बना चुके है तो यह बाइक आप कॅश और मासिक क़िस्त के जरिये ले सकते है बाकि बजाज ऑटो की तरफ से इस बाइक पर कम इंटरस्ट पर फाइनेंस की फैसिलिटी दी जा रही है शुरुवात में बाइक की कीमत के 15 प्रतिशत जमा करवा कर बाकि बचा हुआ अमाउंट 48 महीने के लिए और 8 % व्याज दर के हिसाब से आसान किस्तों पर आप खरीद सकते है

Exit mobile version