रेडमी का धमका 9 जुलाई को Redmi 13 5G हो रही लांच,108MP कैमरा और 5030 mAh बैटरी के साथ.

Redmi 13 5G – रेडमी बहुत जल्द इंडियन मार्किट अपना एक और नया फ़ोन लांच करने की तयारी में लगा हुआ है ताज़ा मिल रही जानकारी के मुताबिक शाओमी जो की चाइनीस मोबाइल निर्माता कंपनी है जो भारतीय बाजार में बहुत जयदा एक्टिव है शाओमी मोबाइल के उपभोगता बहुत जयदा है लोग इस फ़ोन काफी जयदा दीवने है और मोबाइल मार्किट में एक बहुत बड़ा तबका शाओमी का मोबाइल यूज़ करना पसंद करता है उन सभी उपभोगता के लिए गुड न्यूज़ है शाओमी 9 जुलाई को एक नया स्मार्टफोन लांच करने जा रहा है अगर आप भी रेडमी फ़ोन के न्यू Redmi 13 5G लेना चाहते है तो उसके लिए आप को 9 जुलाई तक वेट करना होगा

रेडमी का धमका 9 जुलाई को Redmi 13 5G हो रही लांच,108MP कैमरा और 5030 mAh बैटरी के साथ

सओमी ने कन्फर्म किया है की कम बजट मे क्वालकॉम स्नैपड्रगन 4 Gen 2 प्रोसेसर 5,030 mAh बैटरी, ग्लास सैंडविच डिज़ाइन ,कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ इंडियन मार्किट मे 9 जुलाई 12 बजे लॉन्च करने जा रही रेडमी 13 5G स्मार्टफोन जो की रेडमी12 का अपडेटेड वर्शन है.Xiaomi ने Amazon माइक्रोसाइट के जरिये रेडमी 13 5G की लॉन्च डेट का खुलासा किया है जिसे पहली बार Gizmochina के द्वारा लिखा गया है। माइक्रोसाइट ने आने वाली बजट स्मार्टफोन के डिज़ाइन और अन्य फेचर्स का भी खुलासा किया

ज्वाइन करे व्हाट्सप्प ग्रुप डेली न्यूज़ के लिए ऑटो,मनोरंजन ,टेक ,इलेक्ट्रिक वाहन ,देश दुनिया की लेटेस्ट न्यूज़ इत्यादि

oin-whattsapp-group-newsvibhag

Redmi 13 5G के परफॉरमेंस और सॉफ्टवेयर

रेडमी 13 5G मे Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर है जो यूजर को स्मूथ परफॉरमेंस और मल्टीटास्किंग करने मै हेल्प करती है रेडमी 13 5G चलने वाला है Xiaomi के लेटेस्ट Hyper OS से जो स्मार्टफोन यूजर को एक यूजर फ्रेंडली इंटरफेस देगा, जिस से स्मार्टफोन का इस्तेमाल स्मूथ होगा.

अरे बाप रे 10 जुलाई को लांच हो रही 5000 Mh बैटरी और 5G Motorola Moto G85 ,कम कीमत में मिलेंगे कंटाप फीचर्स

4 इंच की Foldable स्क्रीन के साथ मोटोरोला लॉन्च करने जा रही है Motorola Razr 50 Ultra मोबाइल फोन, जानिए बाकि फीचर्स

Redmi 13 5G फ़ोन डिस्प्ले और डिज़ाइन

रेडमी 13 को “Crystal Glass design” से बनाया गया है जो इस स्मार्टफोन का लुक काफ़ी लक्ज़रियस बना देता है.Redmi 13 देखने मे काफ़ी रिच लुक देता है.इसके साथ इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात करें तो इसकी स्क्रीन 6.67-inch display की है इसके साथ 90Hz refresh रेट है.अगर इस फ़ोन की brightness फीचर्स की बात करें तो इस की ब्राइटनेस आप 580 nit तक कर सकते है

जो इंडोर एक्टिविटीज के लिए बढ़िया है लेकिन आउटडोर के लिए नहीं.रेडमी 13 मे आपको Corning Gorilla Glass 3 मिल रहा है जो इसकी Durability को बढ़ाती है.इस स्मार्टफोन मे सुपर ऑय प्रोटेक्शन है जो यूजर को लम्बे समय तक स्मार्टफोन यूज़ करने की आजादी प्रदान करता है.

Redmi 13 5G स्मार्टफोन कैमरा और बैटरी क्षमता

रेडमी 13 की कैमरा क्वालिटी को रेडमी 12 की कैमरा क्वालिटी से अपग्रेड की गयी है.रेडमी 13 मे यूजर को 108 megapixel की कैमरा मिल रही है जो फोटो की क्वालिटी को बढ़ाने का काम करेंगी.रेडमी 13 मे 2 बैक कैमरा और एक सेल्फी कैमरा मिलता है.फ्रंट ( सेल्फी )कैमरा 8 megapixel की मिलेगी.रेडमी 13 5G अभी इंडिया मे तीन कलर मे लॉन्च हो रही हो Hawaiian Blue, Orchid Pink, और Black Diamond.

रेडमी 13 5G मे 5030 mAh की battery मिलती है जो इस फ़ोन कीचार्जिंग को pure दिन के लिए पर्याप्त बनती है इसके साथ साथ 33w की फ़ास्ट चेंजिंग भी मिल रही है जो इस फ़ोन को जल्दी चार्ज कर देगी. इस स्मार्टफोन मे यूजर को वायरलेस चार्जिंग मिलती है.अभी फिलहाल रेडमी 13 5G दो स्टोरेज के साथ लॉन्च हो रही है जिस मे 128GB और 256 GB है.

Redmi 13 5G कीमत क्या है

दोस्तों रेडमी को 2 वैरिएंट में मार्किट में पेश किया जायेगा इसका पहला वैरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा जिसकी कीमत कंपनी ने 13,999 रूपये तय किया है इसका दूसरा वैरिएंट 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा जिसकी कीमत 15,999 रूपये रखा गया है अभी इस स्मार्टफोन पर कंपनी ने एक ऑफर निकला है शुरू के 1 हज़ार उपभोगता को अलग से 1000 तक का कैशबैक मिलेगा इस फ़ोन को खरीद ने के लिए आप को अमेज़न और शाओमी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर खरीदने होगा 9 जुलाई को 12 बजे से यह सेल शुरू कर दिया जायेगा

FAQ

1 – रेडमी 13सी 5जी है या नहीं?

Ans- रेडमी 13 5G फ़ोन है यह स्मार्टफोन 5G है

2 – रेडमी 13 5g फ़ास्ट चार्जिंग है क्या ?

Ans – रेडमी 13 5g में 33w की फ़ास्ट चेंजिंग है

Leave a Comment