Site icon NEWS VIBHAG

Samsung Galaxy M35 स्मार्टफोन 17 जुलाई होगी लांच इसमें 6GB+256GB स्टोरेज 6.6 इंच AMOLED डिस्प्ले और 50MP.

samsung-galaxy-m35-5g-features-specifications-news-vibhag

Samsung Galaxy M35 – साउथ कोरिया की मशहूर इलेक्ट्रॉनिक कंपनी बहुत जल्द भारत में अपनी मोस्ट डिमांडिंग मॉडल गैलेक्सी M35 5G स्मार्टफोन को 17 जुलाई को लांच करने वाला है ताज़ा मिल रही जानकारी के अनुसार भारत में सैमसंग अपनी इस अपकमिंग फ़ोन को दो वैरिएंट में लांच करने वाला है 6 जीबी के साथ 256 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ आने वाला है

भारत मे 17 जुलाई को दस्तक देने जा रही Samsung का ये दमदार स्मार्टफोन, सैमसंग गैलेक्सी M35 5G स्मार्टफोन। Samsung की M सीरीज हमेशा से ही इंडिया मे पॉपुलर रही है। फ़ोन को अमेज़न प्राइम डे सेल 2024 के दौरान लॉन्च किया जायेगा।


Samsung Galaxy M35 5G को ग्लोबल बाजार मे पहले ही लॉन्च किया जा चूका है, और इसलिए पता चला है की फ़ोन एग्जिनोस 1380 चिपसेट और 25W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000 mAh से लेश है। बता दें की भारत से पहले कंपनी ने इस फ़ोन को ब्राजील मे लॉन्च किया था। कंपनी ने अपनी M सीरीज में सैमसंग गैलेक्सी M 35 5G को ब्राजील स्पेक्स को लेकर जानकारिया भी दे दी गयी हैं। आज हम आपको इस बेहतरीन स्मार्टफोन के बारे मे जानकारी देने वाले है।

ज्वाइन करे व्हाट्सप्प ग्रुप डेली न्यूज़ के लिए ऑटो,मनोरंजन ,टेक ,इलेक्ट्रिक वाहन ,देश दुनिया की लेटेस्ट न्यूज़ इत्यादि

Samsung Galaxy M35 स्मार्टफोन 17 जुलाई होगी लांच इसमें 6GB+256GB स्टोरेज 6.6 इंच AMOLED डिस्प्ले और 50MP.

Samsung Galaxy M35 Design : सैमसंग गैलेक्सी M35 5G डिजाइन

बात करे सैमसंग की अपकमिंग स्मार्टफोन गैलेक्सी M35 5G को ई कॉमर्स प्लेटफार्म पर सबसे पहले लांच किया जायेगा यह फ़ोन कंपनी तीन कलर ऑप्शन के साथ मार्किट में प्रदर्शित कर सकता है कलर की बात करे तो ब्लू कलर ,ग्रे ,और डार्क ब्लू रंगो के साथ देखने को मिल सकता है फ़ोन की टीज़र देख कर ऐसा लग रहा फ़ोन की बॉडी फाइबर के साथ 3 कैमरा पीछे की तरफ मिल सकता है LED फ़्लैश लाइट के साथ बाकि फ्रंट में आप को फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जायेगा

Samsung Galaxy M35 Features : सैमसंग गैलेक्सी M35 5G मिलने वाला फीचर्स

इस फोन मे कई शानदार फीचर्स देखने को मिलेगा। Samsung का यह नया फ़ोन आपको 6.6 इंच की S-AMOLED डिस्प्ले, FHD+ resolution और 120hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ लाया जारहा है। फ़ोन 1000 निट्स पिक ब्राइटनेस के साथ लाया जायेगा। इसके अलावा इस स्मार्टफोन मे बेहतर परफॉरमेंस के लिए लेटेस्ट एक्सनोस 1380 प्रोसेसर दिया गया है।

ये भी पोस्ट पढ़े –

लडकियो के हाथो की शोभा बढ़ाने आ गया Vivo का शानदार स्मार्टफोन,Vivo Y56 5G,जबरदस्त कैमरा और दमदार बैटरी के साथ

सैमसंग गैलेक्सी M35 5G: स्पेसिफिकेशन

रैम और स्टोरेज – सैमसंग गैलेक्सी M35 5G को कंपनी दो वैरिएंट के साथ भारत में लांच कर सकती है फर्स्ट वर्जन 6 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज सेकंड वाला 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज के साथ आने वाला है

कैमरा क्वालिटी -ऑप्टिक्स की बात करें तो samsung फ़ोन को 50 MEGAPIXEL OIS मेन कैमरा, 8 megapixel अल्ट्रावाइड लेंस और 2 megapixel मैक्रो सेंसर के साथ लाया जारहा है। फ़ोन 13 Mp फ्रंट कैमरा के साथ लाया जायगा इसके अलावा इस स्मार्टफोन मे आपको सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए भी 13 mp का लेटेस्ट सेल्फी कैमरा देखने को मिकेगा।

बैटरी – इस फ़ोन को कंपनी 6000 mAh बैटरी के साथ पेश करेंगी। फ़ोन 25w फ़ास्ट चार्जिंग सपोट के साथ लाया जा रहा है।

कलर ऑप्शन – यह स्मार्टफोन आपको 3 कलर में देखने को मिलेगा – डार्क ब्लु, लाइट ब्लू और ग्रे कलर

कीमत – अभी इसकी कीमत खुलकर नही बताई गयी है, लेकिन यह अनुमान लगाया गया है की इसकी कीमत 18000 से 25000 के बिच मे रहेगी।

डिस्प्ले6.6 इंच सुपर अमोलेड डिस्प्ले
रिफ्रेश रेट120Hz
रेजुलेशन2340*1080p
रियर कैमरा50MP+8MP+2MP
सेल्फी कैमरा13MP
प्रोसेसरएग्जिनोस 1380
बैटरी और चार्जिंग6000mAh + 25w
रैम और स्टोरज6GB/8GB,256GB
Exit mobile version