बाप के लाडलो के लिए Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज 212 किलोमीटर की रेंज कीमत आप के बजट में

Simple One दोस्तों मार्किट में सब का सिस्टम हैंग करने आ गया है एक और नयी इलेक्ट्रिक टू विह्लर कंपनी जिसका नाम सिंपल One होने वाला है जो सिंगल चार्ज में 212 किलोमीटर की जबरदस्त माइलेज देने की क्षमता रखती है अगर आप भी अपने रोज मर्रा के कामो के लिए या ऑफिस जाने के लिए एक हाई रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का प्लान बना रहे तो सिंपल one आप के लिए सही साबित होने वाला है

आज के समय में इलेक्ट्रिक गाड़िओ की मांग बहुत जयदा हो गयी है क्युकी कम कीमत में बढ़िया माइलेज दे देती है इलेक्ट्रिक से चलने वाली वाहनों के वजह से 1 किलोमीटर तय करने का कुल खर्चा 0.18 पैसा पड़ता है जो पेट्रोल की तुलना में बहुत ही किफायती रहने वाला है

ज्वाइन करे व्हाट्सप्प ग्रुप डेली न्यूज़ के लिए ऑटो,मनोरंजन ,टेक ,इलेक्ट्रिक वाहन ,देश दुनिया की लेटेस्ट न्यूज़ इत्यादि

oin-whattsapp-group-newsvibhag
  • Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स
  • बैटरी और माइलेज
  • वैरिएंट और कीमत

बाप के लाडलो के लिए Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज 212 किलोमीटर की रेंज कीमत आप के बजट में

अगर आप भी अपने लिए कम कीमत में शानदार रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना चाह रहे है तो सिंपल One की यह स्कूटर बहुत ही ख़ास होने वाली है यह स्कूटर दिखने में स्पोर्टी जैसी लगती है जिसके वजह से इसको राइड करना बहुत ही आसान है आइये जानते है इसके अन्य फीचर्स ,रेंज और कीमत के बारे में

image source

Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स

यह स्कूटर दिखने में काफी बल्की और स्पोर्टी लुक देती है जिसके वजह से आज के युवाओ को यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत पसंद आने वाला है इस स्कूटर में फ्रंट में ब्लैक कलर की पैनल दिया गया है जस्ट उसके निचे 2 LED हेडलाइट मिलता है जो दिखने में आँख की तरह प्रतीत होता है साथ ही निचे की तरफ उप एंड डाउन प्रोजेक्टर हैंडलैम्प भी दिया गया है

Ola की होने को है मार्किट से छुट्टी आ रही है इटली की VLF Electric Scooter अब भारत में ,जाने कब होगी लॉन्च

बुलेट की लंका लगाने आ रही है KTM 390 Adventure ऑफ रोड बाइक,लुक और फीचर्स करेगी सब का दिमाग गोल

उसके साथ LED इंडिकेटर ,पीछे की तरफ 2 टेललैंप भी दिया गया अन्य फीचर्स की बात करे पहली बार सिंपल one की तरफ से 7 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है जो इसके लुक को बहुत आकर्षित करता है साथ ही मोबाइल कँनेट ,नेविगेशन ,ब्लूटूथ ,राइड स्टेटिस्टिक्स,जैसी फीचर्स मिलता है

Simple One बैटरी और माइलेज

बात करे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाला बैटरी पॉवरट्रेन की तो इस स्कूटर में 3.7 किलोवाट की बैटरी फिक्स मिलेगा साथ ही इस स्कूटर में 1.3 किलोवाट की अलग से बैटरी दिया गया साथ ही 8.5 किलोवाट की मोटर को जोड़ा गया है इन दोनों बैटरी के वजह से यह स्कूटर 212 किलोमीटर की माइलेज आराम से दे सकती है बाकि 1.3 किलोवाट बैटरी जब आप उपयोग करेंगे उस वक़्त आप Eco मोड में राइडिंग कर पाएंगे इस बैटरी को चार्ज करने में 6 से 7 घंटे का वक़्त लगेगा

ब्रेक और सस्पेंशन

इसके फ्रंट और रियर में 12 इंच की एलाय व्हील और कॉम्बिंग ब्रैकिंग सिस्टम का यूज़ किया गया है साथ ही सस्पेंशन की बात करे तो आगे की तरफ टेलिस्कोपिक और पीछे की तरफ मोनोशॉक अब्सॉरबेर दिया गया है

वैरिएंट और कीमत

बात करे इस स्कूटर में मिलने वाली वैरिएंट की मैं आप को बता दू यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में दो वैरिएंट और 6 रंगो के साथ आने वाला है बाकि इसकी कीमत की बात करे सिंगल टोन कलर वाली स्कूटर 145000 लाख की होगी इसके दूसरे वैरिएंट ड्यूल टोन 150000 लाख की एक्स शोरूम कीमत है सिंगल टोन कलर – ब्रेजन ब्लैक ,नाममा रेड ,अज़ूरे ब्लू ,ग्रेस वाइट और ड्यूल टोन रंग ब्रेजन एक्स ,लाइट एक्स है

Leave a Comment