सुधांशु पांडे की जीवनी : Sudhanshu Pandey Biography in Hindi

Sudhanshu Pandey Biography in Hindi नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने जा रहे हैं टीवी जगत के मशहूर अभिनेता सुधांशु पांडे की, जो टीवी सीरियल “अनुपम” मे अपने किरदार वनराज शाह से घर -घर पॉपुलर हुए है. अनुपम आज के समय की सबसे पॉपुलर सीरियल है जिसका प्रसारण स्टार प्लस पर होता है. टीवी में काम करने के साथ-साथ सुधांशु ने बड़े पर्दे पर भी काम किया है. चलिए इस पोस्ट के द्वारा जानते हैं अनुपम के वनराज शाह उर्फ़ सुधांशु पांडे के असली जीवन के बारे में की उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कब की उनकी फैमिली में कौन-कौन है और उनके म्यूजिक करियर के बारे में.

ज्वाइन करे व्हाट्सप्प ग्रुप डेली न्यूज़ के लिए ऑटो,मनोरंजन ,लेटेस्ट न्यूज़ इत्यादि

Join-whattsapp-group-newsvibhag
Join-whattsapp-group-newsvibhag

Sudhanshu Pandey Biography in Hindi

शीर्षकविवरण
पूरा नामसुधांशु पांडे
जन्मतिथि22 अगस्त 1974
जन्मस्थान अल्मोड़ा ,उत्तराखंड,भारत
गृहनगरलखनऊ, उत्तर प्रदेश, भारत
उम्र50 वर्ष (2024 के अनुसार)
पेशाअभिनेता, गायक, मॉडल
शिक्षाज्ञात नहीं
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्महिंदू
पहला टीवी शो“क्या हादसा क्या हकीकत” (2002)
पहली फिल्म“खिलाड़ी 420” (2000)
प्रसिद्ध टीवी शो“अनुपमा”
प्रसिद्ध किरदारवनराज शाह (टीवी शो “अनुपमा” में)
पारिवारिक स्थितिविवाहित
पत्नी का नाममोना पांडे
बच्चेदो बेटे
पसंदीदा अभिनेताअमिताभ बच्चन, शाहरुख खान
पसंदीदा अभिनेत्रीश्रीदेवी, माधुरी दीक्षित
अन्य प्रतिभाएँगायन और संगीत
पुरस्कारज्ञात नहीं
नेट वर्थअनुमानित 10-20 करोड़ रुपये (2024 के अनुसार)
सोशल मीडियाइंस्टाग्राम: @sudanshu_pandey
रोचक तथ्यसुधांशु पांडे ने एक म्यूजिक बैंड ‘ए बॉय बैंड’ का भी हिस्सा रहे हैं।
Sudhanshu Pandey Biography in Hindi..

sudhanshu-pandey-height-and-weight
Sudhanshu Pandey Biography in Hindi.. – Image credit instagram

सुधांशु पांडे कौन है – Who is Sudhanshu Pandey

सुधांशु एक मॉडल,हिंदी फिल्म अभिनेता,टीवी अभिनेता,सिंगर और प्रोड्यूसर है.सुधांशु पांडे एक प्रतिभाशाली अभिनेता और गायक हैं जिन्होंने फिल्म, टेलीविजन और संगीत के क्षेत्र में अपनी जगह बनाई है। अपने मेहनत के कारण वह आज भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक प्रमुख चेहरा हैं।

4 साल पहले स्टार प्लस पर अनुपम नाम के शो की शुरुआत हुई थी जिसमें सुधांशु ने वनराज शाह का कैरेक्टर निभाया था, इस शो ने सुधांशु के करियर को एक अलग ऊंचाई दी. सुधांशु भारत के हर परिवार का हिस्सा बने इस शो के जरिए,यह शो एक बहुत बड़ी हिट शो साबित हुई है.

सुधांशु पांडे जन्म और बचपन – Sudhanshu Pandey Birth and Childhood

सुधांशु पांडे का जन्म 22 अगस्त 1974 को उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुआ था। उनका बचपन उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता में बीता। सुधांशु बचपन से ही कला और अभिनय के प्रति रुचि रखते थे। उनके माता-पिता का समर्थन उनके करियर के लिए हमेशा रहा है।

सुधांशु पांडे परिवार – Sudhanshu Pandey Family

सुधांशु एक आर्मी परिवार से आते हैं.सुधांशु के पिता आर्मी ऑफिसर थे. सुधांशु के पिता का नाम हरिश्चंद्र पांडे है. सुधांशु की माता के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. सुधांशु का एक बड़ा भाई भी है जिसका नाम पीयूष पांडे है.सुधांशु पांडे का परिवार हिंदू परिवार है। उनकी शादी मोना पांडे से 22 साल की उम्र में हुई थी,और उनके दो बेटे हैं।उनके एक बेटे का नाम निर्वाण पांडे है और दूसरे बेटे का नाम विवान पांडे है.

Susdhanshu-pandey-wife-mona-pandey-image
Sudhanshu Pandey Biography in Hindi.. – Wife Image

पिता का नामहरिश्चंद्र पांडे
माता का नामजानकारी नहीं
पत्नी का नाममोना पांडे
भाई का नामपीयूष पांडे
बड़े बेटे का नामनिर्वाण पांडे
छोटे बेटे का नामविवान पांडे
Sudhanshu Pandey Biography in Hindi..

सुधांशु पांडे शिक्षा – Sudhanshu Pandey Education

सुधांशु ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा उत्तराखंड में पूरी की। बाद में, वह उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली गए। अपनी पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने मॉडलिंग और एक्टिंग में दिलचस्पी दिखाई।

Read this Post AlsoHina Khan Biography in Hindi | हिना खान का जीवन परिचय

फिल्म करियर

सुधांशु पांडे का फिल्म करियर 2000 में शुरू हुआ। उनकी पहली फिल्म थी खिलाड़ी 420, जिसमें उन्होंने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में सुधांशु मशहूर एक्टर अक्षय कुमार के साथ नजर आए थे. इस फिल्म के बाद उन्होंने सिंह इज़ किंग जैसी हिट फिल्मों में भी काम किया। सुधांशु ने कई अलग-अलग तरह के किरदार निभाए हैं, जिसमें उनकी गंभीर अभिनय क्षमता साफ दिखती है। सुधांशु लगभग 50 से भी ज्यादा फिल्मों में नजर आ चुके हैं.उन्होंने हिंदी,तमिल और तेलुगु भाषा में काम किया है.

फिल्म का नामवर्षभूमिकानिर्देशकश्रेणी
खिलाड़ी 4202000सनीनीरज वोराएक्शन, थ्रिलर
दूध का कर्ज2003रामअजय कश्यपड्रामा
सिंह इज़ किंग2008राहूलअनीस बज्मीएक्शन, कॉमेडी
सिंघम2011पुलिस इंस्पेक्टररोहित शेट्टीएक्शन, ड्रामा
मर्डर 22011इंस्पेक्टर अरुणमोहित सूरीथ्रिलर, क्राइम
बैटल ऑफ़ सारागढ़ी2017हवलदार ईशर सिंहराजकुमार संतोषीऐतिहासिक, एक्शन
2.02018दंडयालन (प्रेम शेट्टी का सहायक)एस. शंकरविज्ञान-कथा, एक्शन
चैम्पियन2019कुलवंत सिंहजानवरस्पोर्ट्स, ड्रामा
अनुच्छेद 152019पुलिस अधिकारीअनुभव सिन्हाड्रामा, थ्रिलर
बाहुबली: द बिगिनिंग2015भल्लालदेव का सेनापतिएस.एस. राजामौलीऐतिहासिक, फैंटेसी
अनजान: द डिटेक्टिव2022राजवीर सिंहअपूर्व लाखियाएक्शन, थ्रिलर
अनुपमा: नमस्ते अमेरिका2023वनराज शाह (केमियो)रोहित शेट्टीड्रामा, रोमांस

Sudhanshu-pandey-family-image
Sudhanshu Pandey Biography in Hindi..

टेलीविजन करियर:

टेलीविजन पर भी सुधांशु का करियर शानदार रहा है। सुधांशु ने अपने टीवी करियर की शुरुआत 1995 से “मानो ना मानो” से किया था. सुधांशु अब तक 20 से भी ज्यादा टीवी शोज मे काम कर चुके हैं.लेकिन सुधांशु को असली सफलता और असली पहचान टीवी की दुनिया में उनके वनराज शाह के कैरेक्टर से मिली है.

सुधांशु ने अनुपमा जैसे लोकप्रिय धारावाहिक में वनराज शाह का किरदार निभाकर सभी का ध्यान खींचा। यह किरदार उन्हें टीवी के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में शामिल करता है। इसके अलावा उन्होंने कई और टीवी शो और वेब सीरीज में भी अपनी पहचान बनाई है।

टीवी शो का नामवर्षभूमिकाचैनलश्रेणी
क्या हादसा क्या हकीकत2002विभिन्न किरदारसोनी टीवीथ्रिलर, ड्रामा
झाँसी की रानी2009-2011बाजीरावज़ी टीवीऐतिहासिक ड्रामा
दिल्ली वाली ठाकुर गर्ल्स2015आनंद कुमार&टीवीरोमांटिक ड्रामा
24 (सीजन 2)2016चक्रपाणिकलर्स टीवीथ्रिलर, ड्रामा
संजीवनी 22019संजीव कपूरस्टार प्लसमेडिकल ड्रामा
अनुपमा2020-वर्तमानवनराज शाहस्टार प्लसपारिवारिक ड्रामा
अनुपमा: नमस्ते अमेरिका2022वनराज शाहडिज़्नी+ हॉटस्टारपारिवारिक ड्रामा
केबीसी 32007प्रतियोगीसोनी टीवीक्विज शो
झलक दिखला जा 82015प्रतियोगीकलर्स टीवीडांस रियलिटी शो
इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स2018जजस्टार प्लसरियलिटी शो

संगीत करियर:

बहुत कम लोग जानते हैं कि सुधांशु पांडे एक अच्छे गायक भी हैं। अपने अभिनय करियर से पहले वह “ए बैंड ऑफ बॉयज “नामक एक म्यूजिक बैंड के सदस्य थे जो 2001 से 2005 तक सक्रियता था.। इस बैंड ने कई पॉपुलर गाने गाए जो युवा पीढ़ी के बीच लोकप्रिय हुए थे। लेकिन इस बैंड ने 2005 में अलग होने का फैसला किया था. 2024 में एक बार फिर इस बंद के सभी सदस्यों ने इस बंद को दोबारा बनाया है और वह अपना म्यूजिक भी रिलीज करेंगे. आशा करते हैं की सुधांशु के इस नये अध्याय में उनको उनके फैंस का साथ मिलेगा.

गीत/एल्बम का नामवर्षश्रेणीभूमिकाप्रमुख गीत
बॉयज़ आर बैक2010पॉप, बैंड एल्बमगायक, बैंड मेंबर“मैं तेरी हूं”, “ये मेरा इंडिया”
तेरा इंतज़ार2011सोलो सिंगलगायक“तेरा इंतज़ार”
आजा मेरी जान2013सोलो सिंगलगायक“आजा मेरी जान”
तेरे नाम का प्याला2014भक्ति गीतगायक“तेरे नाम का प्याला”
अनप्लग्ड – वेदांत2015सूफी, भक्तिगायक“आलम-ए-इश्क”, “तेरा नाम”
नैना2016रोमांटिक सोलो सिंगलगायक“नैना”
फ्यूज़न फायर2017फ्यूज़न म्यूजिकगायक“चाहत”, “जाने क्यों”
जीने की राह2018प्रेरणादायक गीतगायक, गीतकार“जीने की राह”
वन वर्ल्ड फ्यूजन2019फ्यूज़न, वर्ल्ड म्यूजिकगायक, गीतकार“रूहानी”
ओम नमः शिवाय2020भक्ति गीतगायक“ओम नमः शिवाय”
वंदे मातरम 2.02021देशभक्ति गीतगायक“वंदे मातरम 2.0”
दिल से कहते हैं… इंडिया2022प्रेरणादायक गीतगायक, गीतकार“दिल से कहते हैं… इंडिया”

sudhanshu-pandey-band-image
Sudhanshu Pandey Biography in Hindi..

सुधांशु की लंबाई कितनी है?

सुधांशु एक लंबे कद काठी के व्यक्ति हैं सुधांशु की हाइट लगभग 6 फुट 1 इंच है. सुधांशु की बॉडी भी काफी अच्छा है. 50 की उम्र में भी सुधांशु काफी तंदुरुस्त है.

सुधांशु के पालतू जानवर का नाम क्या है?

सुधांशु के पास दो फ्रेंच बुलडॉग है जिसका नाम सुधांशु ने जैकी और पेपर रखा है. सुधांशु अक्सर अपने सोशल मीडिया साइट पर अपने डॉग्स की तस्वीर शेयर करते हैं.

सुधांशु की सोशल मीडिया साइट

सुधांशु अपने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते हैं. सुधांशु को लगभग 22 लाख लोग इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं

Sudhanshu Pandey Instagram IDClick

सुधांशु के नेट वर्थ

सुधांशु पर एपिसोड दोस्त से तीन लाख के बीच रुपए लेते हैं. सुधांशु की नेट वर्थ 20 से 21 करोड़ हैं

FAQs – About Sudhanshu Pandey Bio,Height,Age,Eduaction,Family,Net Worth & More

1 – सुधांशु पांडे कौन है ?

Ans – सुधांशु पांडेय एक भारतीय अभिनेता के साथ साथ मॉडल ,सिंगर और फिल्म निर्माता भी है उन्होंने अभी तक कई सारी फिल्म,सीरियल और पॉप एल्बम में संगीत दे चुके है वो एक अच्छे अभिनेता के साथ में एक बेहतरीन पॉप सिंगर भी है अभी वो स्टार प्लस की सबसे जयदा TRP वाले धारवाहिक अनुपमा में बणराज की भूमिका अदा कर रहे है

2 – सुधांशु पांडे की उम्र कितनी है ?

Ans – 50 वर्ष (2024 के अनुसार)

3 – सुधांशु पांडे की लम्बाई कितनी है ?

Ans – सुधांशु पांडेय की लमबी 6 फुट 1 इंच है

4 – सुधांशु पांडे की सैलरी कितनी है ?

Ans – सुधांशु पांडेय एक एपिसोड के 1 से 2 लाख के बीच चार्ज करते है बाकि सुधांशु की इंस्टाग्राम और विज्ञापन से जरिये भी इनकम हो जाती है इन सब आय के जरिये के मुताबिक सुधांशु पांडेय की सैलरी 35 से 45 लाख के बिच है

5 – सुधांशु पांडे का असली परिवार कौन है?

Ans – सुधांशु पांडेय की असली परिवार उनके माता पिता और उनकी वाइफ मोना पांडेय है सुधांशु पांडेय के दो बेटे भी है

6 – सुधांशु पांडे शाकाहारी है?

Ans – सुधांशु पांडेय एक ब्राह्मण परिवार से संबंध रखते है इस वजह से सुधांशु शाकाहारी है

निष्कर्ष :

इस लेख के माध्यम से हमने आपको सुधांशु पांडेय की Biography की समस्त जानकारी प्रदान की है। यदि आप सुधांशु पांडेय से जुडी किसी भी अन्य प्रकार की सूचना प्राप्त करना या किसी प्रकार का प्रश्न का उत्तर लेना चाहते है तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जाकर मैसेज करके हम से पूछ सकते है। हमारे द्वारा आपके प्रश्न का उत्तर अवश्य दिया जाएगा। आशा करते है आपको सुधांशु पांडेय के विषय में हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी होंगी अगर आप को इस लेख में हमरी दी गयी जानकारी पसंद आयी हो तो इस लेख को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच जरूर शेयर करे

Leave a Comment