Activa की बत्ती गुल करने लॉन्च हुई Suzuki Avenis 125 की स्पोर्टी लुक वाली स्कूटर धाकड़ फीचर्स और कीमत भी बजट में.

Suzuki Avenis 125 – दोस्तों सुजुकी ने फिर से अपनी हाई डिमांडिंग स्कूटर को लांच कर दिया है एक नए लुक और शानदार फीचर्स के साथ इस स्कूटर में आप को 5.2 लीटर की बड़ी सी पेट्रोल टैंक दिया गया है जिसके वजह से यह स्कूटर शानदार माइलेज देती है इस स्कूटर की अपडेट मॉडल के वजह से यह स्कूटर 125 सीसी सेगमेंट में टीवीस की NTORQ 125 और Activa 6G को अच्छा खासा टकर देने वाली है

नमस्कार आप सभी का फिर से एक नए पोस्ट में स्वागत है अगर आप अपने लिए या अपनी फॅमिली के लिए हाई टेक फीचर्स वाली स्कूटर लेने की सोच रहे है तो यह समय आप के लिए सही रहने वाला है सुजुकी की यह Avenis 125 स्कूटर में आप को वो सभी चीज़े देखने को मिल सकती है जिसकी आप को जरूरत है इस स्कूटर में आप को एलईडी हेडलाइट ,के साथ DRL और स्पोर्टी डिज़ाइन और बेहतरीन माइलेज देखने को मिल जायेगा चलिए दोस्तों जानते है इस 2024 सुजुकी avenis 125 की फुल डिटेल विस्तार से

Activa की बत्ती गुल करने लॉन्च हुई Suzuki Avenis 125 की स्पोर्टी लुक वाली स्कूटर धाकड़ फीचर्स और कीमत भी बजट में.

Contents

1 – Suzuki Avenis फीचर्स
2 – Suzuki Avenis स्पेसिफिकेशन्स
3 – Suzuki Avenis ब्रेक और सस्पेंशन
4 – Suzuki Avenis स्कूटर डायमेंशन और टायर आकार
5 – Suzuki Avenis कीमत और ऑफर्स
ज्वाइन करे व्हाट्सप्प ग्रुप डेली न्यूज़ के लिए ऑटो,मनोरंजन ,टेक ,इलेक्ट्रिक वाहन ,देश दुनिया की लेटेस्ट न्यूज़ इत्यादि
join-whattsapp-group-newsvibhag

Suzuki Avenis फीचर्स

दोस्तों बात करे इस न्यू सुजुकी स्पोर्टी डिज़ाइन वाली स्कूटर की तो इसको अभी कंपनी ने न्यू फीचर्स और नये कलर के साथ लांच किया है ये स्कूटर जितना दिखने में धांसू लगती है इसको चलाने में भी आप सभी को बेहतर राइडिंग देखने को मिलेगा सुजुकी की माजूदा स्कूटर एक्सेस हो या Avenis 125 यह सभी स्कूटर की मार्किट में बहुत जयदा डिमांड में रहती है बात करे इस स्कूटर में सुजुकी ने कौन सी न्यू तकनीक का उपयोग किया

इस स्कूटर में आप को डिजिटल मीटर ,स्पीडोमीटर ,ओडोमीटर ,ब्लूटूथ कनक्टिविटी ,मोबाइल चार्जिंग पॉइंट और सॉकेश ,कॉल ,मैसेज, व्हाट्सप्प अलर्ट ,टर्न बी टर्न नेविगेशन ,मोबाइल बैटरी अलर्ट ,स्पीड लिमिट और कॉल अलर्ट जैसी मुख्य फीचर्स दिए गए है

अन्य फीचर्स

  • बात करे इस स्कूटर की फ्रंट प्रोफाइल की LED हेडलैंप सेटअप ,साथ ही DRL भी सामने की तरफ मिल जाता है
  • पीछे की तरफ एलईडी टेल लैंप और हेलोजन इंडिकेटर देखने को मिल जाता है
  • इस स्कूटर में आप को बड़ी सी बूट स्पेस ,मजबूत ग्रेब्रिल ,आरामदायक सीट ,बिग लेग स्पेस ,फुट रेस्ट ,फ्रंट में छोटा सा स्टोरज ,साइड स्टैंड ,ड्यूल स्टैंड ,स्पोर्टी लुक ,स्पोर्टी ग्राफ़िक भी मिलता है

यह भी पोस्ट पढ़े –

15 हज़ार डाउन पेमेंट दे कर TVS NTORQ 125 XT एडिशन आप का हो सकता है मंथली EMI बस इतनी

Suzuki Avenis 125 स्पेसिफिकेशन्स

Engine Type4-स्ट्रोक सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड SOHC, 2-Valve
Engine124 cc
Max Power8.7ps @ 6750 rpm
Max Torque10Nm @ 5500 rpm
Fuel Tank5.2 Liters
Mileage65-70 km
Seat Height780 mm
Ground Clearance160 mm
Kerb Weight106 Kg
WheelTubeless,Alloy Wheel

Suzuki Avenis 125 इंजन और माइलेज

इंजन की बात करे तो इस स्कूटर में 124 सीसी ,4-स्ट्रोक सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड SOHC, 2-Valve इंजन मिलता है जो 8.7ps की जबरदस्त पावर और 10Nm का टार्क पैदा करने की क्षमता रखता है इस स्कूटर में 5.2 लीटर की पेट्रोल टैंक भी दिया गया है जो एक बार फुल टैंक होने पर 350 किलोमीटर तक की दुरी तय कर सकता है पर एक लीटर पेट्रोल में यह स्कूटर 65 किलोमीटर से 70 किलोमीटर तक की माइलेज दे सकता है

Suzuki Avenis 125 ब्रेक और सस्पेंशन

बात करे इस स्कूटर में मिलने वाला ब्रेक की तो आगे की तरफ आप को डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक मिलता है सुजुकी Avenis 125 में फ्रंट में टेलिस्कोपिक और रियर में स्विंग आर्म सस्पेंशन का यूज़ किया गया है इस स्कूटर की ग्राउंड क्लीयरेंस 160 mm दिया गया है जिसके वजह से यह स्कूटर सिटी और रूरल एरिया के लिए बेस्ट रहने वाला है

Suzuki Avenis 125 स्कूटर डायमेंशन और टायर आकार

बात करे इस स्कूटर की लम्बाई 1,895 mm,चौड़ाई 710 mm,और ऊंचाई 1,175 mm है इस स्कूटर की व्हील बेस 1,265 mm है अगर बात इस स्कूटर की टायर की तो आप को आगे की तरफ 12 इंच की टूब लेस टायर जो की MRF कंपनी की रहने वाला है पीछे की तरफ 10 इंच का टुब लेस टायर मिलता है

Suzuki Avenis 125 कीमत और ऑफर्स

दोस्तों बात करे इस स्कूटर की कीमत क्या होगी तो में आप को बता दू इस स्कूटर को सुजुकी ऑटो ने दो वैरिएंट में लांच किया हैं Avenis और Avenis रेसर मोड में avenis 125 सीसी आप को 3 कलर्स चॉइस ले साथ आता है वही रेसर मॉडल सिंगल कलर्स के साथ मार्किट में देखने को मिलेगा कीमत इस स्कूटर की 93 हज़ार एक्स शोरूम और ऑन रोड 1 लाख 05 हज़ार के आस पास रहने वाली है यह कीमत आप के शहर में अलग हो सकती है इसके लिए आप सुजुकी की ऑफिसियल वेबसाइट या अपने नज़दीकी शोरूम पर संपर्क कर सकते है

ऑफर की बात करे तो 3000 हज़ार रूपये एक्सचेंज बोनस और 1500 रूपये का अलग से ऑफर आप को देखने को मिल सकता है

Leave a Comment