Site icon NEWS VIBHAG

Tata Altroz Racer-टाटा बहुत जल्द लॉन्च करने वाली है स्पोर्टी कार जिसके लुक देख कर हुंडई i20 की हो जाएगी छुट्टी जाने फीचर्स

tata-altroz-racer-official-teaser-launch-date-newsvibhag

Tata Altroz Racer Teaser- टाटा मोटर्स बहुत जल्द अपनी न्यू हैचबैक कार को इंडियन मार्किट में लाने वाला है ताज़ा मिल रही जानकारी के मुताबिक टाटा की अपकमिंग Altroz Racer हैचबैक कार जून महीने के दूसरे हफ्ते में लॉन्च हो सकती है इस कार में बेहतर फीचर्स और पॉवरफुल इंजन देखने को मिल सकता है इस कार के आने से हुंडई की i20 N लाइन सीरीज को काफी नुक्सान हो सकता है

ज्वाइन करे व्हाट्सप्प ग्रुप डेली न्यूज़ के लिए ऑटो,मनोरंजन ,लेटेस्ट न्यूज़ इत्यादि

इस नयी Tata Altroz Racer हैचबैक में 1.2 लीटर की टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलगा साथ ही मैन्युअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा इस कार में आटोमेटिक गियर का ऑप्शन नहीं देखने को मिलेगा

Maruti Alto K10 : आल्टो K10 5 सीटर हैचबैक कार लेने की सोच रहें है तो जाने आल्टो K10 के फीचर्स ,इंजन ,इमेज ,और कीमत के बारे में
Fronx कंटाप फीचर्स के साथ XUV की पसीना छुड़ाने लॉन्च हुई 2024 की न्यू कार Maruti Fronx ,आये देखे इसके कीमत और फीचर्स

Tata Altroz Racer हैचबैक फीचर्स

टाटा की इस अपकमिंग रेसर एडिशन में अगर बात की जाये प्रीमियम फीचर्स की तो आप को देखने को मिलेगा ड्यूल टोन कलर्स ऑप्शन ,साथ ही दो वाइट पटी जो इसके लुक को आकर्षण का केंद्र बनता है साथ ही इस रेसर एडिशन में कुछ बदलाव किये है इसके ओल्ड version से जैसे प्रीमियम डैशबोर्ड ,मल्टी स्पोक व्हील ,वॉइस कमांड सनरूफ ,पयानो -ब्लैक विंडो ,रियर सेंसर ,360 डिग्री कैमरा ,साइड में Tata Altroz Racer की बाचिंग भी दिया गया है

इसके साथ ही इस नयी रेसर एडिशन में अलग से कुछ फीचर्स को जोड़ा गया है जो इसके कॉम्पिटेर को अच्छा खासा टकर देगा 90 डिग्री डोर ओपनिंग ,सनरूफ ,हरमन साउंड सिस्टम ,साइड मिरर विथ कैमरा इत्यादि

Tata Altroz Racer स्पेसिफिकेशन्स

टाटा मोटर्स न्यू रेसर एडिशन अभी कुछ दिनों पहले ही स्पाइस शॉट लीक हुआ था जिसमें देखने को मिला ड्यूल टोन कलर्स साथ ही ब्लैक बोनट और वाइट स्ट्रिप लाइन के साथ और 16 इंच की मल्टी स्पोक व्हील ,altroz racer में स्पोर्टी थीम दिया गया है

साथ ही 10 इंच की इंफोटेनमेंट सिस्टम ,6 एयर बैग ,वायर लेस चार्जिंग ,न्यू डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट ,और साथ ही फ्रंट के दोनों सीट में इंडियन फ्लैग की लाइन देखने को मिलेगा

अगर बात करे इसके फ्रंट लुक और डिज़ाइन की तो आप को LED हेडलैंप के साथ DRLs देखने को मिलेगा और हेलोजन लाइट ,फोग लाइट ,360 डिग्री कैमरा ,ऑरेंज कलर्स बम्पर ,ऊपर ब्लैक बोनट विथ २ लाइन वाइट स्ट्रिप ,शार्प एंटीना ,रियर सेंसर मिल सकता है

Tata Altroz Racer एडिशन पावरफुल इंजन

अगर बार करे टाटा altroz रेसर ऑडिशन की powertrain की तो आप को देखने को मिलगा 1.2-litre टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन जो आप को 6 गियर मैन्युअल ट्रांसमिशन में मिलेगा यह हैचबैक कार की पावर की बात करे तो टाटा नेक्सॉन से ज्यादा पावर मिलेगा 118 Bhp और 170 Nm का टार्क पैदा करता है इस कार की कॉम्पिटेर हुंडई i20 N लाइन सीरीज में आप को 1.0 लीटर टर्बो इंजन मिलता है अगर इंजन को देखा जाये तो altroz रेसर ऑडिशन बेहत साबित हो सकता आप के लिए

Tata Altroz Racer कीमत बस इतना

अभी टाटा मोटर्स की तरफ से कोई आधिकारिक तौर पर इसकी कीमत का खुलसा नहीं किया गया है मगर मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस Tata Altroz Racer की कीमत 10 लाख से 14 लाख के बीच में होने की सम्भावना है अगर बात की जाये हुंडई i20 N लाइन सीरीज की तो इसकी कीमत 9 लाख से शुरू हो जाती है यह कीमत एक्स शोरूम कीमत है

अगर बात करे इसकी भारत में लॉन्च डेट की तो यह कार अगले महीने जून 2024 में आप को अपने नजदीक शोरूम में मिल सकता है

अगर आप को मेरी दी हुई जानकारी अच्छी लगी तो इस पोस्ट को जयदा से जयदा अपने दोस्तों को शेयर करे और अगर कोई सुझाव देना है तो आप कमेंट कर सकते है

Exit mobile version