Site icon NEWS VIBHAG

Tata Harrier Price in India : टाटा के कॉम्पैक्ट एसयूवी के लुक ने बनया लोगो को दीवाना,आये जानते है फीचर्स और कीमत के बारे में

tata-harrier-price-in-india-news-vibhag

Tata Harrier Price in India : टाटा के कॉम्पैक्ट एसयूवी के लुक ने बनया लोगो को दीवाना,आये जानते है फीचर्स और कीमत के बारे में – जैसे की आप सभी जानते है आज के समय में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में टाटा मोटर्स का नाम भारतीय बाजार में सबसे ऊपर लिया जाता है टाटा की तरफ से भारतीय लोगी के लिए कम कीमत से लेकर टाटा की प्रीमियम कार आती है जिसकी कीमत मिडल क्लास से लेकर हाई क्लास के लोगो के लिए किफायती होती है अगर बात करे Tata Harrier में आप सभी को क्या मिलने वाला है तो यह कार 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ मिलेगा इस न्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी में क्रियोटेक 2.0L टर्बोचार्ज्ड इंजन जो 50 लीटर की फ्यूल टैंक क्षमता के साथ देखने को मिलेगा

टाटा हैरियर एक मध्यम साइज की एसयूवी जो 4 रंगो और 25 वैरिएंट के साथ आप को देखने को मिलता है यह कॉम्पैक्ट कार आप को 15.49 लाख ( एक्स शोरूम कीमत ) की शुरुवाती कीमत से लेकर 24 लाख तक रहने वाली है अगर आप एक दमदार और गुड लुकिंग एसयूवी कार लेने की सोच रहे है तो यह कार आप के और आपकी फॅमिली के लिए बेस्ट होने वाली है तो आये जानते है इसकी फुल डिटेल विस्तार से.

ज्वाइन करे व्हाट्सप्प ग्रुप डेली न्यूज़ के लिए ऑटो,मनोरंजन ,लेटेस्ट न्यूज़ इत्यादि

Tata Harrier Price in India : टाटा के कॉम्पैक्ट एसयूवी के लुक ने बनया लोगो को दीवाना,आये जानते है फीचर्स और कीमत के बारे में

Tata Harrier Price in India : टाटा के कॉम्पैक्ट एसयूवी के लुक ने बनया लोगो को दीवाना,आये जानते है फीचर्स और कीमत के बारे में

Jeep Meridian -जीप का नया अवतार कर देगी टोयोटा फॉर्च्यूनर का काम तमाम,जाने फीचर्स और कीमत के बारे में

Mahindra Bolero Neo-तुरंत लपक लो महिंद्रा की शक्तिशाली फॉर व्हीलर आ गयी है मार्किट में हुंडई और टाटा को धूल चटाने

टाटा हैरियर फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Tata Harrier Features – बात करे टाटा हैरियर में मिलने वाली फीचर्स की तो यह कार 4 रंग और 25 वैरिएंट में ग्राहक को ऑफर किये जायेगे इस कार में फ्रंट में बोल्ड ग्रिल साथ ही LED प्रोजेक्टर हेडलैंप , LED फोग लैंप ,सेंटर में DRLs जो पूरा कनेक्टेड है ऊपर की तरफ rugged रूफ रेल ,18 इंच की बड़ी सी एलाय व्हील ,साथ ही साइड में Harrier की 3D बाचिंग पीछे की तरफ टेल लैंप कनेक्टेड जैसे फीचर्स देखने को मिलता है

साथ ही टाटा मोटर्स ने इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के इंटीरियर में प्रीमियम और लग्जरी फीचर्स ऐड किये है इस कार में आप 12.3-inch का इंफोटेनमेंट टच स्क्रीन,ऑटो कार प्ले और एलेक्सा से कनेक्टेड है 10 स्पीकर ,JBL साउंड सिस्टम 10.25-inch डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ,फ्रंट और रियर में LED डॉल्स DRLs जैसे एडवांस फीचर्स देखने को मिलता है

इंजन टाइपKryotec 2.0L BS6 Ph 2 टर्बो चार्ज इंजन
इंजन1956CC,4 सिलिंडर डीजल BS6 फेज 2
पावर(170PS) @ 3750 rpm
टार्क350 Nm @ 1750 – 2500 rpm
ट्रांसमिशन6 स्पीड मैन्युअल और आटोमेटिक
फ्यूल टाइपडीजल
फ्यूल टैंक कैपेसिटी50 लीटर
माइलेजमैन्युअल 15 किलोमीटर
आटोमेटिक 17 किलोमीटर
बूट स्पेस445 लीटर
स्टीयरिंग टाइपइलेक्ट्रिक टिल्ट और टेलिस्कोपिक
फ्रंट & रियर ब्रेकडिस्क
एलाय व्हील साइज19 इंच
Tata Harrier Price in India : टाटा के कॉम्पैक्ट एसयूवी के लुक ने बनया लोगो को दीवाना,आये जानते है फीचर्स और कीमत के बारे में

टाटा हैरियर इंटीरियर लुक – Tata Harrier Interior

अगर बात करे इसकी इंटीरियर डिज़ाइन की तो टाटा ने पूरी कोशिश की है अपने ग्राहक को बेस्ट फीचर्स देने की प्रीमियम देशबोर्ड़ ,डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ,45 वाट सी टाइप वायरलेस चार्जिंग ,7 एयर बैग ,वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट ऑटो क्लाइमेट कण्ट्रोल ,एयर प्यूरीफायर,360 डिग्री पार्किंग कैमरा ,फ्रंट एंड बैक पार्किंग सेंसर पीछे की तरफ हेड रेस्ट दिया गया है जो लम्बी यात्रा को आराम-दायक बनती है फ्रंट में भी आर्मरेस्ट दिया है साथ ही कूल्ड स्टोरज के साथ मिलता है

टाटा हैरियर इंजन और माइलेज

Tata Harrier Price in India -टाटा हैरियर एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसमें क्रियोटेक 2.0L BS6 Ph 2 टर्बो चार्ज इंजन का उपयोग किया गया है जो 168 bhp का पावर और 350 Nm का टॉर्क उत्पन करता है 50 लीटर की इसकी फ्यूल टैंक की क्षमता है यह कार 6 स्पीड मैन्युअल और आटोमेटिक गियर बॉक्स में देखने को मिलता है अगर बात करे इसकी प्रति लीटर माइलेज की तो वो 15 किलोमीटर से 17 किलोमीटर के बीच में होगी साथ ही इस कार में 19 इंच की बड़ी आकर की एलाय व्हील साथ ही 2741 mm की व्हील बेस होने वाली है जो सिटी और हाईवे के लिए बेस्ट कार है

Tata Harrier Price in India : टाटा के कॉम्पैक्ट एसयूवी के लुक ने बनया लोगो को दीवाना,आये जानते है फीचर्स और कीमत के बारे में

टाटा हैरियर कीमत

Tata Harrier Price in India – टाटा harrier की बेस मॉडल की कीमत 15 लाख 49 हज़ार से शुरू होकर टॉप मॉडल 24 लाख 50 हज़ार ( एक्स शोरूम कीमत दिल्ली ) रहती है इस कॉम्पैक्ट SUV में 4 रंग और 25 वैरिएंट के साथ देखने को मिलता है अगर बार करे इस कार का मुकाबला का तो महिंद्रा की स्कार्पियो ऐन और MG हैक्टर के साथ होती है

Exit mobile version