Top 10 Food Bloggers In India-अगर आप एक foodie है और आपको देश विदेश के फ़ूड के बारे मे जानना है तो फॉलो करें इन यूट्यूबर्स को.

Top 10 Food Bloggers in India – आज कल टेक्नोलॉजी ने हमारी लाइफ काफ़ी आसान बना दी. हमें किसी भी तरह की जानकारी पाने लिए घर से बाहर जाने की कोई आवशकता नहीं.वैसे ही घर की महिलाओ और फ़ूड लवर्स के लिए इन यूट्यूबर्स ने लाइफ काफ़ी आसान बना दी है आप घर बैठे बैठे भारत के किसी भी राज्य के फ़ूड कल्चर को समझ सकते हो और अपने घर पे बना सकते हो

Top 10 Food Bloggers In India-अगर आप एक foodie है और आपको देश विदेश के फ़ूड के बारे मे जानना है तो फॉलो करें इन यूट्यूबर्स को.

1- Curly Tales Founder – Curly Tales भारत का नंबर -1 फ़ूड और ट्रेवल व्लॉगिंग चैनल है. कमिया जैन इस चैनल के फाउंडर है.कमिया मुंबई की रहने वाली है.कमिया ने इस चैनल की शुरुआत 2009 मे किया था. इस चैनल के जरिये कमिया आपको देश विदेश के फ़ूड कल्चर के बारे मे जानकारी देती रहती है. कमिया ने अपने चैनल पे भारत के सभी राज्यों के खान पान को दिखया है.

कमिया के चैनल पे लगभग 32.8 lakh सब्सक्राइबर्स है और 4.5k वीडियो है. कमिया ने मुंबई मे अपना रेस्टुरेंट भी खोला है जिसका नाम इमली रखा है.कमिया फ़ूड व्लॉगिंग के साथ साथ अपने चैनल पे सेलिब्रिटीज का भी इंटरव्यू लेती है. इंटरव्यू मे सेलिब्रिटीज के फेवरिट फ़ूड के बारे मे जानकारी लेती है

Hyundai Exter Price -जून ऑफर 10000 तक का डिस्काउंट मिल रहा है हुंडई की EXTER मॉडल पर जल्दी करे
Nissan Magnite Base Model On Road Price – फीचर्स,कलर्स,कीमत
Top 10 Food Bloggers in India

Top 10 Food Bloggers In India-अगर आप एक foodie है और आपको देश विदेश के फ़ूड के बारे मे जानना है तो फॉलो करें इन यूट्यूबर्स को

2- Chef Ranveer Brar – रणवीर बरार मास्टरचेफ इंडियन के chef रहे चुके है इसके साथ साथ फ़ूड सूफ़ी, टेलीविज़न सेलिब्रिटी, फ़ूड फ़िल्म प्रोडूसर, रेस्टोरेंटेए और लेखक भी है. रणवीर लखनऊ के रहने वाले है उन्होंने यूट्यूब की शुरुआत 2013 से किया है.रणवीर के यूट्यूब पे 75.1लाख सब्सक्राइब है और वो लगभग 1k वीडियो डाल चुके है. रणवीर अपने चैनल पे अलग अलग फ़ूड की कुकिंग करते है और रेसिपी शेयर करते है. फ़ूड हिस्ट्री के बारे मे भी बताते रहते है.

Top 10 Food Bloggers In India-अगर आप एक foodie है और आपको देश विदेश के फ़ूड के बारे मे जानना है तो फॉलो करें इन यूट्यूबर्स को

3- Sinful foodie –Sinful foodie के फाउंडर प्रियंका है प्रियंका बंगाल की रहने वाली है. प्रियंका प्रोफेशन से CA है लेकिन उनको खाना इतना पसंद है की वो ca की जॉब छोड़ के फुल टाइम फ़ूड यूटूबर बन गयी है. उन्होंने अपने चैनल की शुरुआत 2018 मे की है.वो अपने चैनल पे अलग अलग फ़ूड चैलेंज करती रहती है

इसके साथ भारत के अलग अलग राज्य जाके उनके फेमस स्ट्रीट फ़ूड्स के बारे मे बताती रहती है वो खाती है. इसके साथ साथ वो घर पे भी न्यू न्यू रेसिपीस टॉय करती रहती है. Sinful foodie के 8.25 लाख सब्सक्राइब है और उनके चैनल 717 वीडियो है.प्रियंका ने बंगाल मे अपना एक रेस्टोरेंट भी खोला है जिसका नाम सूमो रखा

4- Kabita’s Kitchen -कबिता एक हाउसवाइफ है जिनको खाना बने का बोहोत शौक था इस वजह से उन्होंने 2014 मे अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की. वो अपने चैनल पे अलग अलग रेसिपीस शेयर करती रहती है. किसी भी डिश को कैसे आसानी से बना सकते है वो चैनल के माध्यम से बताती है. कविता को प्राइम मिनस्टर नरेंदर मोदी से बेस्ट क्रिएटर इन फ़ूड केटेगरी अवार्ड भी मिल चूका है. कबिता के 1 करोड़ से भी ज़्यदा सब्सक्राइबर है और लगभग 1.7k वीडियो डाल चुकी है.

Top 10 Food Bloggers In India-अगर आप एक foodie है और आपको देश विदेश के फ़ूड के बारे मे जानना है तो फॉलो करें इन यूट्यूबर्स को

5- Bharatzkitchen Hindi –Bharatzkitchen के फाउंडर है भारत वधवा. भारत पेशे से chef है. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत 2016 मे किया है भारत के लगभग 1.32 करोड़ सब्सक्राइबर्स है भारत लगभग 817 वीडियो डाल चुके है.भारत मांगलोरे के रहने वाले है वो अपनी कॉर्पोरेट की जॉब छोड़ के शेफ बने थे. उनको खाना बनाना बोहोत पसंद है वो अपनी यूट्यूब चैनल पे अलग अलग रेसिपीस शेयर करते रहते है. नई नई रेसिपीस के लिए इनके चैनल को जरूर सब्सक्राइब करें.

Top 10 Food Bloggers In India-

6- Khane Mai Kya Hai -खाने मे क्या है के फाउंडर कुणाल विजयकार है.विजय इंडियन फ़ूड जर्नीलिस्ट, एक्टर फ़ूड राइटर, अथॉर और टेलीविज़न पर्सनालिटी है.कुणाल ने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत 2021 मे किया है. कुणाल अपने चैनल पे भारत के अलग अलग राज्य के भोजन को दिखाते है. किस राज्य मे किस प्रकार का भोजन खाया जाता है किस राज्य मे कोनसा भोजन फेमस है.कुणाल के लगभग 4.16 लाख सब्सक्राइब है और उनके चैनल पे 582 वीडियो भी है..

Top 10 Food Bloggers In India-

7- Golgappa girl– गोलगप्पा गर्ल चैनल की फाउंडर है पूजा. पूजा सोशल मीडिया इन्फेलुसर है जिनको ट्रैवेलिंग और फ़ूड व्लॉगिंग पसंद है पूजा ने अपने चैनल की शुरुआत 2013 मे किया था. पूजा अपने चैनल पे अलग अलग स्टेट मे ट्रेवल करती है और उनके स्ट्रीट फ़ूड और फेमस रेस्टोरेंट के फ़ूड को रिव्यु करती है.पूजा के 6.25 लाख सब्सक्राइब है और 260 वीडियो डाल चुकी है.

Top 10 Food Bloggers In India- Yaman Aggarwal

8- Cooking Shooking hindi – कुकिंग शूकिंग शेफ यमन अग्रवाल का चैनल है इस चैनल पे शेफ अलग अलग रेसिपीस बनाने का आसान तरीका बताते है. इनका यूट्यूब चैनल आपको कुकिंग बोहोत अच्छे से सीखा देगा.इस चैनल पे 1.33 करोड़ सब्सक्राइब है इस चैनल का हर वीडियो लाखो लोग देखते है हर वीडियो पे 10 लाख से भी ज़्यदा व्यूज है

9- Bake with Shivesh -Bake with Shivesh के फाउंडर शिवेश है. शिवेश दिल्ली के रहने वाले है.शिवेश सेल्फ टॉट बेकर है. शिवेश ने अपने चैनल की शुरुआत 2014 मे किया था. शिवेश अपने चैनल पे बेकिंग रेसिपीस शेयर करते है वो अपने चैनल पे अलग अलग तरह के केक और डिज़ाजर्ट की रेसिपीस बनाते रहते है.

शिवेश ने अपनी 4 रेसिपी बुक भी लिखी है. बेकिंग के साथ साथ शिवेश इंटरनेट पे वायरल बेकिंग रेसिपीस को भी बनाते रहते है. शिवेश के 16.2 लाख सब्सक्राइब है. अगर आपको भी बेकिंग मे दिलचस्पी है तो शिवेश के चैनल को जरूर सब्सक्राइब करें

10- Promod Bathija -प्रमोद बठिंजा एक फ़ूड व्लॉगर है. प्रमोद ने अपने चैनल की शुरुआत 2013 से किया था. प्रमोद अपने चैनल पे अलग अलग फ़ूड चैलेंज करते रहते है इसके साथ साथ स्ट्रीट फ़ूड को भी रिव्यु करते है. इंटरनेट पे पॉपुलर स्ट्रीट फ़ूड और रेस्टोरेंट के खाने को खाते और और अपना रिव्यु देते है. प्रमोद के चैनल पे लगभग 1.11 लाख सब्सक्राइब है और प्रमोद ने अब तक 270 वीडियो डाल चुके है.

Leave a Comment