Site icon NEWS VIBHAG

TVS ने लांच की अपनी कंटाप लुक वाली दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर ,मिलेगा 75KM रेंज कीमत बस इतना

TVS-iqube-price-features-specifications

TVS ने लांच की अपनी कंटाप लुक वाली दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर ,मिलेगा 75KM रेंज कीमत बस इतना नमस्कार दोस्तों आप का फिर से स्वागत है इस नए पोस्ट में आज हम लाये है आप के लिए एक बहुत ही शानदार स्कूटर जो एक बार फुल चार्ज होने पर देती है 75 किलोमीटर की शानदार माइलेज 0 से 80% चार्ज होने में मात्र 2 घंटे लगते है आप सभी को पता है आज कल भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक कार की डिमांड बहुत तेज़ी से बढ़ता जा रहा है और सभी कंपनी अपनी अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर इंडियन मार्किट में पेश कर रही है इस को देखते हुए टीवीएस मोटर्स ने भी अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में लांच कर रही है टीवीएस की तरफ से आने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर में आप सभी को मिलेगा कई सारी फीचर्स

आपको बता दू अगर आप इस स्कूटर को लेने की सोच रहे है तो आप का फैसला बिलकुल सही है इस टीवीएस की इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी के दवारा 3 बैटरी पैक के साथ लांच करने की सोच रही है 2.2 kwh के 3.4 kwh और 5.1 kwh के बैटरी पैक इन तीन विकल्प में मिलेगा ये स्कूटर आप के और आप के फॅमिली के लिए एक अच्छा स्कूटर साबित हो सकता है इस इलेक्ट्रिक स्कूटी में मिलेगा तगड़े फीचर्स और दमदार इंजन जो आप के लिए बहित ही शानदार होने वाला है

Image Credit

TVS ने लांच की अपनी कंटाप लुक वाली दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर ,मिलेगा 75KM रेंज कीमत बस इतना

Contents

टीवीएस iqube में मिलने वाली फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

TVS ने लांच की अपनी कंटाप लुक वाली दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर इस स्कूटर में मिलने वाली तगड़े फीचर्स इस प्रकार है इस स्कूटर में 5 इंच TFT डिस्प्ले ,अगर बात करे फ्रंट की तो आप को LED हेडलैंप , LED टेललैंप,LED नंबर प्लेट ,USB चार्जिंग पोर्ट ,118 से जयदा फीचर्स वॉइस असिस्ट ,अलेक्सा ,नेविगेशन ,पार्किंग ब्रेक लीवर ,बैटरी लेवल ,low बैटरी इंडिकेटर ,लाइव लोकेशन ,साइड स्टैंड सेंसर और कई फीचर्स दिए गए है

Lectrix LXS G2.0 – लॉन्च हुई 125Km की रेंज वाली Electric Scooter ,मात्र 9 सेकंड में पकड़ लेगी 50 Kmph की रफ्तार, देखें कीमत और फीचर्स

बैटरी टाइपलिथियम आयन बैटरी
बैटरी कैपेसिटी2.2 kwh
चार्जिंग टाइम 0 से 80 %2 Hour
चार्जर साइज950 w
मोटर टाइपBLDC
अधिकतम पावर 4.4 kw
अधिकतम टार्क140 Nm
फ्रंट सस्पेंशनटेलेस्कपिक
रियर सस्पेंशनहाइड्रोलिक ट्विन टूब शॉक absorber
ग्राउंड क्लीयरेंस157 mm
सीट ऊंचाई770 mm
व्हील बेस1301 mm
टॉप स्पीड75 km/h
0 से 40 की रफ़्तार4.2 second
वजन115 kg
TVS iqube Specifications,Weight,Battery Capacity,Top speed & More

टीवीएस iqube – बैटरी पैक और टॉप स्पीड

बात करे इस TVS की इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाली बैटरी पैक कि तो 2.3 kwh लिथियम आयन बैटरी और BLDC मोटर्स के साथ जो 4.4 kwh का अधितक पावर उत्पन करता है साथ ही 140 nm का पीक टार्क का पावर देता है अगर बात करे उसकी इलेक्ट्रिक स्कूटर की व्हील बेस 1301 mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 157 mm जो सेहर और गांव हर जगह चलने में बढ़िया स्कूटर है साथ ही बात करे इसकी टॉप स्पीड की 75 km की है इस इलेक्ट्रिक स्कूटी में 2 ड्राइविंग मोड मिलता है Eco और पावर

TVS ने लांच की अपनी कंटाप लुक वाली दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर ,मिलेगा 75KM रेंज कीमत बस इतना

टीवीएस iqube – कीमत और माइलेज

इस टीवीएस Iqube की कीमत की बात करे तो ये बाकी स्कूटर जो मार्किट में मजूद है उस से यह स्कूटर सस्ता और किफयती सौदा हो सकता है आप के लिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दो रंग का ऑप्शन दिया गया है पर्ल वाइट ,वालनट ब्राउन और बात करे इसकी स्कूटर में वैरिएंट की तो आप को 3 ऑप्शन दिया गया है iqube , iqube S और iqube ST है कीमत की बात करे तो iQube 2.2 kWh – 94,999 हज़ार यह कीमत एक्स शोरूम कीमत है बाकि ऑन रोड प्राइस के लिए आप टीवीएस के ऑफिशल वेबसाइट पर या अपने नजदीक टीवीएस शोरूम पर जा कर संपर्क कर सकते है अगर बात करे इसकी माइलेज एक बार फुल चार्ज होने पर 75 किलोमीटर तक की दुरी तय कर सकती है

Exit mobile version