Site icon NEWS VIBHAG

विजय वर्मा जीवन परिचय,उम्र,हाइट,गर्लफ्रेंड, फैमिली,मूवी,वेब सीरीज और रोचक तथ्य

vijay-verma-bio-age-height-education-net-worth-image

विजय वर्मा जीवन परिचय – दोस्तों आज हम बात करेगे बॉलीवुड और OTT प्लेटफार्म के फेमस एक्टर जिन्होंने कम समय में एक अच्छा नाम कमाया है आज हम उनके जीवन परिचय ,फॅमिली ,करियर ,उनकी पहली मूवी ,अब तक उनको कितने अवार्ड मिल चूका उसके बारे में चर्चा करेंगे.

नाम विजय वर्मा
पेशाएक्टर ,मॉडल,थिएटर आर्टिस
जन्म तिथि29 मार्च 1986
उम्र38 साल ( 2024 )
जन्म स्थानहैदराबाद, तेलंगाना, भारत
हाइट5 फ़ीट 11 इंच
वजन70 किलोग्राम
शिक्षाकॉमर्स में ग्रेजुएशन, एक्टिंग में ग्रेजुएशन
राशि चक्र चिन्हमीन राशि
कुल सम्पतिलगभग 20 करोड़
पुरस्कार“दहाड़” वेब सीरीज के लिए विजय बर्मा को फिल्मफेयर OTT का अवार्ड मिला था
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
अफेयरलिन लैशराम एक्स गर्ल फ्रेंड ,अभी वो तमना भटिआ को डेट कर रहे
इंस्टाग्राम@itsvijayvarma
आँख और बालो का रंगआँख भूरा ,बाल काले है
विजय वर्मा जीवन परिचय – Vijay Verma Biography In Hindi
विजय वर्मा जीवन परिचय,उम्र,हाइट,गर्लफ्रेंड, फैमिली,मूवी,वेब सीरीज और रोचक तथ्य

विजय वर्मा जीवन परिचय और करियर,मूवीज ,अवार्ड

Vijay Verma Biography In Hindi – विजय वर्मा एक इंडियन फ़िल्म एक्टर,मॉडल है जिनका जन्म 29 मार्च 1986, हैदराबाद तेलंगाना के मारवाड़ी परिवार मे हुआ था विजय ने अपनी ग्रेजुएशन फ़िल्म और टेलीविज़न इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया से किया है विजय ने अपनी करियर की शुरुआत थिएटर से किया है विजय की पहली फ़िल्म ‘पिंक’ थी जो 2016 मे आयी थी इस फ़िल्म मे विजय नेगेटिव किरदार मे नज़र आये थे इस फ़िल्म मे अमिताभ बच्चन और तापसी लीड रोल मे थे इसके बाद विजय ‘ मिडिल क्लास अब्बेई’, रणवीर और आलिया के साथ ‘गल्ली बॉय ‘,श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ के साथ ‘बागी ” और आलिया भट्ट के साथ ‘डार्लिंग’ मे लीड रोल मे नज़र आये

उसके बाद तम्मना भाटिया के साथ ( Lust Stories 2) लस्ट स्टोरीज 2 मे भी नज़र आये थे विजय ने सोनाक्षी के साथ दहाड़ नाम की वेब सीरीज भी किया है. इसके बाद कालकूट( KaalKot ) नाम की वेब सीरीज मे भी नज़ए आये थे. विजय की 2023 मे नेटफ्लिक्स की मल्टीस्टरर फ़िल्म’ मर्डर मुबारक ‘ मे नज़र आये थे जिस मे उनके साथ सारा अली, पंकज त्रिपाठी, करिश्मा कपूर, डिंपल कपड़िया, संजय कपूर जैसे कलाकार शामिल थे

इसके बाद विजय सुजोय घोष की थ्रीलर फ़िल्म ‘जाने जान ‘ मे करीना कपूर और जयदीप अहलावत के साथ नज़र आये थे विजय को फिल्मफेयर ott अवार्ड्स मे ‘दहाड़ ‘ के लिए बेस्ट एक्टर इन सीरीज का अवार्ड मिल चूका है

ये भी पढ़े साउथ की फेमस एक्टर्स की बायोग्राफी – Mamitha Baiju Biography,Age,Family,Education,Salary, & Upcoming Movies

विजय वर्मा जीवन परिचय

विजय वर्मा उम्र – Vijay Verma Age

विजय वर्मा शिक्षा – Education

विजय वर्मा कुल सम्पति – Vijay Verma Net Worth

विजय वर्मा जीवन परिचय,उम्र,हाइट,गर्लफ्रेंड, फैमिली,मूवी,वेब सीरीज और रोचक तथ्य

Amazon Prime पर विजय वर्मा की आने वाली वेब सीरीज कौन सी है?

डार्लिंग और गल्ली बॉय जैसी फिल्मो मे कमाल की एक्टिंग करने के बाद विजय वर्मा नज़र आने वाले अमेज़न प्राइम की क्राइम थ्रीलर मिर्ज़ापुर और बेटिंग पे आधारित वेब सीरीज मटका किंग मे, हाल है में अमेज़न प्राइम पे मिर्ज़ापुर 3 के तीसरे सीरीज का ट्रेलर रिलीज़ किया गाया है. जिस मे कालीन भैया, भारत त्यागी और गुड्डू भैया के साथ साथ त्यागी जी भी नज़र आने वाले है.त्यागी जी का रोल विजय वर्मा निभा रहे है.

मिर्जापुर अमेज़न की बहुत ही लोकप्रिय वेब सीरीज में से है. इसके सभी किरदारो को लोगो का बहुत प्यार मिला है.इस सीरीज के सभी एक्टर जैसे पंकज त्रिपाठी, अली फज़ल, स्वेता त्रिपाठी, राशिका दुगल और शीबा चड्डा बोहोत ही उम्दा कलाकार है.इन कलाकारों के बीच विजय वर्मा जैसे एक और उम्दा कलाकार का नाम जुड़ गया है.मिर्ज़ापुर 3 अमेज़न प्राइम पे 5 जुलाई 2024 को प्रीमियर होने वाला है.

विजय वर्मा अपकमिंग प्रोजेक्ट ” मटका किंग ”

मिर्जापुर 3 के ट्रेलर लॉन्च के बाद विजय वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पे अमेज़न प्राइम पे आने उनकी दूरसी वेब सीरीज ” मटका किंग “जो की कॉटन व्यपारी रतन खत्री के जीवन पे आधारित है की जानकारी देते हुई पोस्ट किया है.अभी इस सीरीज की शूटिंग स्टार्ट होंगी.इस सीरीज मे कैसे 1960 के दशक मे एक कॉटन व्यापारी सट्टे को पुरे देश मे फैलाता है और सट्टे को मटका के नाम से पॉपुलर कर देता है

रतन खत्री को पुरे देश मे सट्टे अथवा मटका किंग कहा जाता है.इस फ़िल्म मे विजय के साथ कृतिका कामरा, साईं तमहंका,गुलशन ग्रोवर और सिद्धार्थ जादा जैसे कलाकार शामिल है इस सीरीज को नागराज डायरेक्ट कर रहे है.

विजय वर्मा जीवन परिचय,उम्र,हाइट,गर्लफ्रेंड, फैमिली,मूवी,वेब सीरीज और रोचक तथ्य

विजय की लव लाइफ – Vijay Verma Affair

विजय वर्मा जीवन परिचय,उम्र,हाइट,गर्लफ्रेंड, फैमिली,मूवी,वेब सीरीज और रोचक तथ्य

अवॉर्ड – Award

  1. साल 2019 में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म gully boy में विजय वर्मा की सहायक भूमिका के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर क्रिटिक्स अवार्ड मिला था गुली बॉय के लिए विजय वर्मा को कुल 12 अवार्ड अलग अलग प्लेटफार्म की तरफ से मिला

रोचक तथ्य – Intersting Facts

विजय वर्मा जीवन परिचय – Vijay Verma Driver image

विजय वर्मा जीवन परिचय,उम्र,हाइट,गर्लफ्रेंड, फैमिली,मूवी,वेब सीरीज और रोचक तथ्य

साल ( Year ) फिल्म ( Movie )भूमिका ( Role )
2008Shor रमेश
2012Chittagongझुनकू (सुबोध राय)
2013Rangrezz पकिया
2014Gang of Ghosts रॉबिन हुडा
2016Pink अंकित मल्होत्रा
2017MCA शिवा शक्ति
2017Raag Desh जमाल किदवई
2017Monsoon Shootout आदित्य
2018Manto अंसार शबनम दिल
2019Super 30 फुग्गा कुमार
2019Gully Boy मोईन आरिफ
2020Yaara रिज़वान शेख
2020Bamfaadजिगर फरीदी
2020Baaghi 3 अख्तर लाहौरी
2020Ghost Stories गुड्डू
2022Darlings हमज़ा शेख
2022Hurdang लोहा सिंह
2023Jaane Jaan करण आनंद
2023Lust Stories 2 विजय चौहान
2024Murder MubarakTBA ( घोषित किए जाने हेतु )
2024Ul Jalool IshqTBA ( घोषित किए जाने हेतु )
2024Suriya43TBA ( घोषित किए जाने हेतु )
साल ( Year )वेब सीरीज ( Web Show )भूमिका ( Role )
2018Cheers-Friends, Reunion, Goa सिग्गी
2020She ससया
2020A Suitable Boy रशीद
2021OK Computer साजन
2023Kaalkoot रवि शंकर तिरपति
2023Dahaad आनंद स्वर्णकर
2020-उपस्थितMirzapur शत्रुघ्न त्यागी/भरत त्यागी
विजय वर्मा जीवन परिचय,उम्र,हाइट,गर्लफ्रेंड, फैमिली,मूवी,वेब सीरीज और रोचक तथ्य
Exit mobile version